ग्रामोफ़ोन सुपर फसल प्रोग्राम ने विपरीत परिस्थितियों में भी किसान को दिलाई अच्छी उपज

Farmer Success story

खेत की मिट्टी उपजाऊ हो तभी किसान खुशहाल रह सकता है और इसी मिट्टी के स्वास्थ का आकलन कर किसानों को कृषि सहायता पहुँचाने हेतु ग्रामोफ़ोन ने सुपर फसल प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम से सैकड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इससे ना सिर्फ अच्छी उपज की प्राप्ति हुई बल्कि खेत की मिट्टी की उर्वरता भी अच्छी हुई।

धार जिले के किसान श्री मुकेश कुशवाहा ने इस प्रोग्राम की मदद से मिट्टी परीक्षण करवाया और मिट्टी में मौजूद कमियों को दूर किया। ऐसा करने से उनकी कृषि लागत में काफी कमी आई और उत्पादन भी अच्छा हुआ। इस साल मौसम की मार के कारण ज्यादातर किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई पर मुकेश जी ने ग्रामोफ़ोन के मार्गदर्शन में 10 क्विंटल/एकड़ की अच्छी उपज प्राप्त की। मुकेश जी ने अपनी 3 एकड़ के खेत से कुल 30 क्विंटल उपज की प्राप्ति की।

मुकेश जी की यह कहानी सभी किसान भाइयों के लिए एक प्रेरणादायी है। दूसरे किसान भाई भी मुकेश जी की तरह ग्रामोफ़ोन के साथ जुड़ सकते हैं और अपनी कृषि को बेहतर कर सकते हैं। ग्रामोफ़ोन से जुड़ने के लिए आप या तो टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्डकॉल करें या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर लॉगिन करें।

Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बन रही है बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य प्रदेश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा पहाड़ों पर हिमपात आगे भी जारी रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार तथा झारखंड में भी बारिश हो सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

सब्जियों वाली फसल में ऐसे बढ़ाएं फल एवं फूल विकास

Measures for better fruit and flower development in vegetables
  • गर्मियों के मौसम में सब्जियों वाली फसल स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होती हैं।
  • इन फसलों की काफी देखभाल करने की भी जरुरत पड़ती है।
  • सब्जी वर्गीय फसलों में बेहतर फल एवं फूल विकास के लिए फूल आने की अवस्था के पहले होमब्रेसिनोलाएड@ 100 मिली/एकड़ या विगरमैक्स जेल @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • सब्जी वर्गीय फसलों में वानस्पतिक अवस्था में यदि प्रो-अमीनोमैक्स 30 मिली/पंप की दर छिड़काव करें।
Share

महाशिवरात्रि व्रत की इस कथा को सुनने से मिलेंगे कई लाभ

Holy Katha of Mahashivaratri

भगवान शिव को समर्पित महापर्व महाशिवरात्रि आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन शिवभक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं और महाशिवरात्रि व्रत की कथा भी सुनते हैं। शिव पुराण में वर्णित महाशिवरात्रि व्रत कथा को इस दिन सुनने से कई लाभ मिलते हैं।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

Share

मध्य प्रदेश के इस मंडी में 10 मार्च को क्या रहा फसलों का भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

 

मंडी फसल मॉडल भाव प्रति क्विंटल
मंदसौर लहसून 4192
जावरा मंडी गेहूँ मिल 1680-1720
जावरा मंडी गेहूँलोक 1 1750-1840
जावरा मंडी गेहूँ बेस्ट लोक 1 1900-2300
जावरा मंडी मसूर 4800-5200
जावरा मंडी राधा 4800-5100
जावरा मंडी सोयाबीन 5050-5150
जावरा मंडी लाइट सोयाबीन 4500-4700
जावरा मंडी कटिया चन्ना 4400-4700
जावरा मंडी विशाल चन्ना 4600-4900
जावरा मंडी डॉलर चन्ना 6300-6800
अलोट मंडी सोयाबीन 4691-5332
अलोट मंडी गेहूँ 1575-1725
अलोट मंडी चन्ना 4725-4850
अलोट मंडी मेंथी 4515-5630
अलोट मंडी सरसों 4800-4975
अलोट मंडी धनिया 3201-6000
खरगौन मंडी गेहूँ 1665-1915
खरगौन मंडी चन्ना 4451-4951
खरगौन मंडी मक्का 1326-1415
खरगौन मंडी कपास 4700-6445
खरगौन मंडी सोया बीन 5193
खरगौन मंडी तुवर 5301-6386
खरगौन मंडी डॉलर चन्ना 6996-7198
रतलाम मंडी गेहूँ लोकवान 1645-1900
रतलाम मंडी इटालियन चना 4900
रतलाम मंडी मेथी 4400
रतलाम मंडी पीला सोयाबीन 4500-5019
रतलाम- सेलाना उपज मंडी
रतलाम मंडी पीला सोयाबीन 4000-5801
रतलाम मंडी गेहूं लोकवान 1525-2153
रतलाम मंडी चन्ना 4701-5119
रतलाम मंडी डॉलर चन्ना 5100-6201
रतलाम मंडी मटर 3700-3900
रतलाम मंडी मसूर 5400
रतलाम मंडी मेधी दाना 5500-6901
रतलाम मंडी कापस 5051-6010
रतलाम मंडी मक्का 1150
रतलाम मंडी रायड़ा 5026-5050
हरसूद मंडी सोयाबीन 3534-5200
हरसूद मंडी सरसो 4100-4651
हरसूद मंडी गेहूँ 1382-1708
हरसूद मंडी चन्ना 4200-4721
हरसूद मंडी तुवर 5000-5996
हरसूद मंडी मक्का 1200-1311
हरसूद मंडी मुंग 5500
अलोट प्याज 800-1180
रतलाम प्याज 510-1660
रतलाम- सेलाना उपज मंडी प्याज 400-1570
Share

गेरुआ रोग से गेहूँ की फसल को होगा नुकसान, ऐसे करें बचाव

Symptoms of rust disease in wheat
  • गेहूँ की फसल में लगने वाले गेरुआ रोग को अंग्रेजी में रस्ट के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह रोग तीन प्रकार का ‘पीला गेरुआ, काला गेरुआ, भूरा गेरुआ’ होता है।
  • गेरुआ रोग के कारण पीले, काले एवं भूरे रंग का पाउडर पत्तियों पर जमा हो जाता है।
  • जैसे जैसे तापमान में गिरावट होती है वैसे-वैसे इस रोग का प्रकोप बढ़ता जाता है।
  • पाउडर जमा होने के कारण पत्तियों की भोजन बनाने की क्षमता बहुत प्रभावित होती है।
  • इसके कारण बाद में पत्तियां सूखने लगती है जिसके कारण उत्पादन बहुत ज्यादा प्रभावित होता है।
  • इस रोग के नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% SC@ 400 मिली/एकड़ या प्रोपिकोनाज़ोल 25% EC @ 200 मिली/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

अब तुरंत पाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 31 मार्च तक करें अप्लाई

Now get Kisan Credit Card immediately

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। इससे कृषि कार्यों हेतु सस्ते ब्याज दर पर किसानों को ऋण दिया जाता है। अगर आपने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं हो तो अगले 20 दिनों में आपके पास इसे तुरंत पाने का मौका है।

दरअसल केंद्र सरकार 31 मार्च 2021 तक किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रही है। इसके तहत किसान अपने आस पास के किसी बैंक में जा कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन का फॉर्म भरना भी बहुत आसान है और इसे भरने के बाद सिर्फ 15 दिनों में आपको कार्ड मिल जाएगा।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

Share

महाशिवरात्रि पर 100 वर्षों बाद बन रहा है ये शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त

Maha Shivratri

कल यानी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है पर इस दिन एक ऐसा ख़ास संयोग बन रहा है जो इससे पहले 100 वर्ष पहले बना था। इस बार महाशिवरात्रि के दिन श्रवण-धनिष्ठा नक्षत्र और शिव योग व सिद्धि योग का शुभ संयोग बन बन रहा है, और इस संयोग के कारण इस बार पर्व का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है।

आपको बता दें की नक्षत्र धनिष्ठा 11 मार्च को रात्रि 09:45 बजे तक रहेगा और इसके बाद शतभिषा नक्षत्र की शुरुआत होगी। महाशिवरात्रि पर शिव योग 09:24 बजे तक रहेगा और फिर सिद्ध योग लग जाएगा।

स्रोत: लाइव हिन्दुस्तान

Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आने वाले 24 घंटे में बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश के ग्वालिअर से लेकर टीकमगढ, सीधी, सतना, पन्ना, उमरिया, कटनी, जबलपुर और मंडला जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

Share

लहसुन की फसल में जलेबी बनने की समस्या का ऐसे करें नियंत्रण

How to prevent the problem of jalebi disease in garlic crops

  • लहसुन की फसल में लगने वाली यह एक आम बीमारी है जो थ्रिप्स कीट के कारण होता है।
  • ये कीट लहसुन की पत्तियों को सबसे पहले अपने मुंह से खुरचता है एवं पत्तियों के नाजुक भाग को खुरचने के बाद ये उसके रस को चूसने का काम करता है। इस तरह स्क्रैच और लैपिंग करके ये पौधे को नुकसान पहुंचाता है।
  • इसके कारण पत्तियाँ मुड़ने लगती हैं और धीरे- धीरे यह समस्या अधिक बढ़ जाती है यानि कि पत्तियां जलेबी का आकार लेने लगती हैं। इस तरह पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है और यह समस्या जलेबी रोग के नाम से जानी जाती है।
  • इस रोग के निवारण के लिए प्रोफेनोफोस 50% EC @ 500 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम/एकड़ या लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 250 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ या फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ या एसीफेट 50% + इमिडाक्लोप्रिड 1.8 %SP @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share