अगले दो तीन दिनों में मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में गिरेगा तापमान

Weather Forecast

पिछले दिनों के वेस्टर्न डिस्टरवेंस की वजह से उत्तरी राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिली थी और अब इसी वजह से आने वाले दो तीन दिनों में मध्य भारत के राज्यों में भी तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा देश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

लहसुन की फसल में पुनः अंकुरण की समस्या का कारण एवं समाधान

re-germination in garlic crop
  • लहसुन की फसल में पुनः अंकुरण की समस्या का कारण एवं समाधान
  • लहसुन की फसल में आजकल पुनः अंकुरण की समस्या देखने को मिल रही है .
  • यह समस्या अधिक सिंचाई या फिर अनियमित सिंचाई करने के कारण होती है।
  • नाइट्रोज़न युक्त उर्वरकों का अधिक उपयोग करने से भी यह समस्या लहसुन की फसल में दिखाई देती है।
  • इसके निवारण के लिए बोरान 20% @ 200 ग्राम/एकड़ के साथ 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • लहसुन को निकालने के 15 दिनों पहले पेक्लोबूट्राज़ोल 23% WW @ 50 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share