लहसुन की फसल में जलेबी बनने की समस्या का ऐसे करें नियंत्रण

  • लहसुन की फसल में लगने वाली यह एक आम बीमारी है जो थ्रिप्स कीट के कारण होता है।
  • ये कीट लहसुन की पत्तियों को सबसे पहले अपने मुंह से खुरचता है एवं पत्तियों के नाजुक भाग को खुरचने के बाद ये उसके रस को चूसने का काम करता है। इस तरह स्क्रैच और लैपिंग करके ये पौधे को नुकसान पहुंचाता है।
  • इसके कारण पत्तियाँ मुड़ने लगती हैं और धीरे- धीरे यह समस्या अधिक बढ़ जाती है यानि कि पत्तियां जलेबी का आकार लेने लगती हैं। इस तरह पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है और यह समस्या जलेबी रोग के नाम से जानी जाती है।
  • इस रोग के निवारण के लिए प्रोफेनोफोस 50% EC @ 500 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम/एकड़ या लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 250 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ या फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ या एसीफेट 50% + इमिडाक्लोप्रिड 1.8 %SP @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

See all tips >>