होली के पहले किसानों को मिलेगा तोहफा, आएगी पीएम किसान योजना की आठवीं क़िस्त

Farmers will get eighth installment of PM Kisan Yojana as Holi Gift

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्य योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। यह योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और किसानों के बैंक खाते में 2000-2000 रुपए की तीन किस्त भेजे जाते हैं।

बता दें कि, इस बार होली के त्यौहार से पहले किसानों के खाते में 2000 रूपए की आठवीं क़िस्त भेज दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 12 मार्च 2021 तक कुल 11.71 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। इस योजना के तहत सरकार उन किसानों के नाम लाभार्थियों की सूची से हटाने की भी तैयारी कर रही है जो फायदा लेने के लिए पात्र नहीं हैं।

इस योजना के अंतर्गत अपना नाम चेक करने के लिए पी.एम. किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in के फार्मर कार्नर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आप अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक नंबर डाल कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share

मूंग की 15-20 दिनों की फसल अवस्था में जरूर अपनाएँ ये फसल प्रबंधन उपाय

Benefits of crop management in 15-20 days in green gram crop
  • मूंग की 15 -20 दिनों की फसल अवस्था में कीट प्रकोप, कवक रोगों का प्रकोप एवं वृद्धि व विकास से संबंधित समस्या आ सकती है।
  • इन सभी समस्या के निवारण के लिए मूंग की इस फसल अवस्था में फसल प्रबंधन के उपायों को अपनाना बहुत आवश्यक होता है।
  • कीट प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए एसिटामिप्रिड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक नियंत्रण के रूप में बवेरिया बेसियाना@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से कवक रोगों के नियंत्रण के लिए छिड़काव करें।
  • कवक रोगों के जैविक नियंत्रण के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • अच्छी फसल वृद्धि एवं विकास के लिए विगरमैक्स जेल @ 400 ग्राम/एकड़ + 19:19:19 @ 1 किलो/एकड़ की दर से छिड़काव के रूप में उपयोग करें।
Share

इंदौर की मंडी में 15 मार्च को क्या रहे प्याज, लहसुन, आलू के भाव?

Mandi Bhaw

 

फसल किस्म न्यूनतम अधिकतम
प्याज सुपर 1400 1600
प्याज एवरेज रेड 1100 1350
प्याज गोलटा 900 1200
प्याज गोलटी 600 900
प्याज छाटन 400 800
लहसुन सुपर ऊटी 4300 5500
लहसुन सुपर देसी 3500 4300
लहसुन लड्डू देसी 2300 3400
लहसुन मीडियम 1500 2500
आलू चिप्सोना 900 1200
आलू ज्योति 1100 1350
आलू गुल्ला 500 900
आलू छाटन 500 850
Share

मूंग की फसल में खरपतवार प्रबंधन कैसे करें?

How to manage weed in moong crop?
  • मूंग प्रमुख दलहनी फसलों में शामिल है एवं कम समय में अच्छा उत्पादन देने वाली फसल है।
  • मध्य प्रदेश के कई जिले में मूंग की खेती बहुत बड़े पैमाने पर की जाती है।
  • मूंग की बुआई के बाद लगभग 20 से 30 दिन तक किसान को खरपतवारों पर खास ध्यान देना चाहिए।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती दौर में खरपतवार फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।
  • मूंग की फसल में किसान पेन्डीमिथालीन 38.7 CS@ 700 मिली/एकड़ की दर से पूर्व उद्भव खरपतवारनाशी के रूप में उपयोग करें।
Share

आने वाले 3-4 दिनों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

पिछले कुछ दिन चले बारिश के दौर के खत्म होने के बाद अब मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के ज्यादातर क्षेत्र में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है और आने वाले दिनों में भी इन क्षेत्रों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। 

इसके अलावा बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहाँ के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहाँ तापमान कभी कम तो कभी ज्यादा हो रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी का असर देश के अन्य क्षेत्रों में भी दिख रहा है। इसी असर के कारण देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में आने वाले 3-4 दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

इस योजना से किसानों को हर महीने मिलेगा 3 हजार रुपए का पेंशन

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana

भारत सरकार द्वारा किसानों के समृद्धि के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जो सितंबर 2019 में शुरू हुई थी। इस योजना के माध्यम से वित्त वर्ष 2021-22 तक लगभग 5 करोड़ लाभार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत पात्र किसान भाइयों को हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है। अगर किसी किसान की उम्र 60 साल की है तो उन्हें पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपए तो मिलेंगे हीं और इसके अलावा हर महीना 3 हजार रुपए की पेंशन भी दी मिलेगी।

बता दें की किसान मानधन योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसान भाइयों को लाभ दिया जाएगा। वैसे किसान जो 18 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं वे इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए पात्र होंगे। पीएम किसान मानधन योजना के तहत अब तक कुल 21,20,310 किसान भाइयों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

तरबूज की फसल में 30-35 दिनों में ये छिड़काव जरूर करें

Do these spray in 30-35 days in watermelon crop
  • तरबूज की फसल में 30-35 दिनों की अवस्था में फूल बनने की शुरुआत होती है।
  • इस अवस्था में कीट प्रकोप के रूप में थ्रिप्स, एफिड, लीफ माइनर जैसे रस चूसक कीटों का प्रकोप बहुत अधिक होता है।
  • कवक एवं जीवाणु जनित रोगों के रूप में पत्ती झुलसा रोग, जड़ गलन, तना गलन जैसे रोगों का प्रकोप बहुत अधिक होता है।
  • लीफमाइनर के नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9% EC@ 150 मिली/एकड़ उपयोग करें।
  • एसिटामिप्रिड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ रस चूसक कीटों के नियंत्रण के लिए उपयोग करें।
  • इन दोनों प्रकार के कीटों के जैविक नियंत्रण के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W@ 500 ग्राम/एकड़ सभी प्रकार के कवक रोगों के नियंत्रण के लिए उपयोग करें।
  • कवक जनित रोगों के जैविक नियंत्रण के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

फैट और कोलेस्ट्रॉल-फ्री कड़कनाथ मुर्गे मध्यप्रदेश के झाबुआ की हैं पहचान

Fat and cholesterol-free Kadkanath chicken are the identity Jhabua of MP
  • ज्ञात हो कि कड़कनाथ मुर्गा मध्यप्रदेश के झाबुआ की पहचान है।
  • इन मुर्गों को कालीमासी के नाम से भी जाना जाता है।
  • भारत सरकार से कड़कनाथ को जीआई टैग भी मिल चुका है।
  • यह मुर्गा काले रंग, काले खून, काले हड्डी और काले मांस के साथ लजीज स्वाद के लिए पहचाना जाता है।
  • यह मुर्गा फैट और कोलेस्ट्रॉल-फ्री भी होता है।
  • कड़कनाथ में आयरन एवं प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जबकि कॉलेस्ट्राल और फैट की मात्रा अन्य प्रजाति के मुर्गों से काफी कम पाई जाती है।
  • बाजार में इसका रेट अन्य प्रजातियों के मुर्गों से काफी अधिक होता है।
Share

मूंग में ना होने दें मॉलीब्लेडिनम कमी, इससे फसल को मिलते हैं कई फायदे

Use of molybdenum in green germ
  • मॉलीब्लेडिनम एक सूक्ष्म पोषक तत्व है जिसकी मूंग की फसल को वैसे तो बहुत कम मात्रा में आवश्यकता होती है पर ये कम मात्रा भी इसके लिए काफी जरूरी होती है।
  • मॉलीब्लेडिनम की बहुत कम मात्रा भी मूंग की फसल की अच्छी बढ़वार देने में मदद करती है।
  • मॉलीब्लेडिनम मूंग की फसल में नाइट्रोजन के रासायनिक परिवर्तन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • मॉलीब्लेडिनम की कमी से ग्रस्त मूंग की फसल का विकास सही से नहीं हो पाता है।
  • इसकी कमी के कारण पत्तियों के किनारे पीले हो जाते हैं साथ ही इसकी कमी के लक्षण नाइट्रोज़न की कमी के समान ही होते हैं।
Share

इस योजना से महिलाएं 10 लाख रुपए का लोन लेकर शुरू कर सकती हैं अपना बिजनेस

PNB Mahila Udyami Nidhi Yojana

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। ऐसी ही एक योजना है पीएनबी महिला उद्यमी निधि योजना जो महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करता है।

इस योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर एवं कम शर्तों पर ऋण दिए जाते हैं। इससे 10 लाख रुपए तक का ऋण लिया जा सकता है। इस ऋण का उपयोग नया बिजनेस शुरू करने के लिए और साथ ही साथ पहले से मौजूद किसी बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।

इस योजना से लिए गए ऋण को 5 से 10 साल बाद वापिस किया जाना होता है। इसमें सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं और हितग्राही महिला का बिजनेस में 51% मालिकाना हक होना जरूरी होता है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share