करेले की फसल में पाउडरी मिल्ड्यू का नियंत्रण कैसे करें?

How to control powdery mildew in bitter gourd crops
  • आमतौर पर पाउडरी मिल्ड्यू रोग करेले के पौधे की पत्तियों को प्रभावित करता है, जो की पत्तियों की निचले एवं ऊपरी भाग पर आक्रमण करता है।
  • इसके कारण करेले की पत्तियों की ऊपरी एवं निचली सतह पर पीले से सफेद रंग के पाउडर दिखाई देते हैं।
  • इनके प्रबंधन के लिए एजेस्ट्रोबिन 11% + टेबूकोनाज़ोल 18.3% SC @ 300मिली/एकड़ या एजेस्ट्रोबिन@ 300 मिली/एकड़ का उपयोग करें।
  • जैविक उपचार रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

टमाटर में जीवाणु धब्बा रोग की पहचान एवं निवारण

Identification and prevention of bacterial spot in tomato
  • टमाटर में जीवाणु धब्बा रोग जीवाणुओं के प्रकोप के कारण होता है।
  • इस रोग के लक्षण पौधे के सभी भागों में पाये जाते हैं तथा पत्तियों पर इसका प्रभाव बहुत अधिक देखने को मिलता है।
  • प्रारम्भ में इस रोग के लक्षण भूरे रंगे के नाव के आकार के छोटे धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं जो कि बड़े होकर पत्तियों के सम्पूर्ण भाग को झुलसा देते हैं तथा ऊतक मर जाते हैं और हरा रंग नष्ट हो जाता है।
  • इससे प्रकाश संश्लेषण बुरी तरह प्रभावित होता है। इससे प्रभावित पौधे के बीजों में अंकुरण क्षमता कम होती है।
  • टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग से फसलों को होगा नुकसान, जानें प्रबंधन के उपाय

Alternatoria leaf blight disease
  • अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग किसी भी में फसल बुआई के बाद से ही दिखाई देने लगता है।
  • इस रोग के कारण पत्तियों पर भूरे रंग के सकेंद्रिय गोल धब्बे दिखाई देते हैं। यह धब्बे धीरे धीरे बढ़ते जाते हैं और आखिर में ग्रसित पत्तियाँ सूख कर गिर जाती हैं।
  • इस रोग के निवारण के लिए कार्बेडेंजियम 12% + मैंकोजेब 63% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन@ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

मध्य प्रदेश में गर्म हवाओं के साथ बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update Hot

मध्य भारत के कई क्षेत्रों में हीट वेव की संभावना बन रही है। इसके कारण मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश के साथ साथ विदर्भ और मराठवाड़ा के इलाकों में अगले एक दो दिनों में हीट वेव आने की प्रबल संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कई स्वास्थ्य लाभ देता है अश्वगंधा, जानें इसके फायदे

Ashwagandha gives many health benefits
  • अश्वगंधा एक चमत्कारी औषधि के रूप में काम करती है। यह शरीर को बीमारियों से बचाने के अलावा दिमाग और मन को भी स्वस्थ रखती है।
  • अश्वगंधा का सेवन करने से दिल संबंधित बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
  • इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक होते हैं।
  • इसका सेवन से दिल की मांसपेशियां मजबूत होती है और बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी कम होता है।

ऐसे ही अन्य घरेलु नुस्खे और कृषि से सम्बंधित हर जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। नीचे दिए गए शेयर बटन से इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Update Hot

मध्य भारत में पिछले कुछ दिनों से चल रही प्री-मानसून बारिश की गतिविधियां अब पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं और आगे भी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। अब ये क्षेत्र पूरी तरह से शुष्क ही बना रहेगा। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान हीट वेव आ सकती है। तापमान का आंकड़ा 40 डिग्री को पार कर सकता है।

वीडियो स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ककड़ी की फसल में बारिश के बाद अब बढ़ेगी ये समस्याएं

After the rain these problems will increase in cucumber crop
  • ककड़ी की फसल एक मुख्य कद्दू वर्गीय फसल है और पिछले दिनों मौसम में अचानक आये  परिवर्तन से फसल में नुकसान की संभावना है। 
  •  मौसम परिवर्तन के कारण ककड़ी में अल्टेरनेरिया ब्लाइट, पाउडरी मिल्डूयू, डाउनी मिल्डूयू का प्रकोप हो सकता है। 

इनके नियंत्रण के लिए निम्र उत्पादों का उपयोग अवश्य करें  

  • अल्टरनेरिया पत्ती  धब्बा  रोग : इस रोग के निवारण के लिए कार्बेडेंजियम 12% + मैंकोजेब 63% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन@ 300 ग्राम/ एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • पाउडरी  मिल्डूयू: इसके प्रबंधन के लिए एजेस्ट्रोबिन 11% + टेबूकोनाज़ोल 18.3% SC @ 300 मिली/एकड़ या एजेस्ट्रोबिन@ 300 मिली/एकड़ का उपयोग करें। 
  • जैविक उपचार रूप में  ट्रायकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • डाउनी मिल्डूयू: टेबुकोनाज़ोल 50% + ट्रायफ्लोक्सीस्त्रोबिन 25% WG @ 150 ग्राम/एकड़ या  मेटालैक्सिल 4% + मैनकोज़ेब 64% WP @ 600 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • फसल चक्र अपनाएँ एवं खेत में साफ़ सफाई रखें।

अपनी हर फसल के खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

मौसम में हुए परिवर्तनों से मूंग की फसल पर हो सकता है बुरा प्रभाव

Changes in the weather can cause a bad effect on the moong crop
  • देश के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों बारिश हुई है जिसके कारण मिट्टी में नमी की मात्रा बहुत अधिक हो गई है। इसके कारण कवक जनित रोगों का प्रकोप बहुत अधिक हो सकता है।
  • मूंग की फसल में अंकुरण अवस्था में पौध गलन (डंपिंग ऑफ), सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग होने की संभावना अधिक है।
  • इसके नियंत्रण के लिए जरूरी उत्पादों का उपयोग समय से करना बहुत आवश्यक है।
  • सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग: थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 500 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • पौध गलन (डंपिंग ऑफ): कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 30 ग्राम/पंप या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 50 ग्राम/पंप या मैनकोज़ेब 64% + मेटालेक्सिल 8% WP @ 60 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

मध्य प्रदेश के मंडियों में 25 मार्च को क्या रहे फसलों के भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

 

मंडी फसल न्यूनतम अधिकतम मॉडल
हरसूद सोयाबीन 3800 5711 5550
हरसूद तुवर 4702 5702 5401
हरसूद गेहूं 1601 1700 1681
हरसूद चना 4100 4619 4551
हरसूद मक्का 1244 1281 1260
हरसूद सरसो 4200 4555 4200
खरगोन कपास 4800 6465 5850
खरगोन गेहूं 1650 1910 1720
खरगोन चना 4801 4655 4411
खरगोन मक्का 1226 1399 1245
खरगोन सोयाबीन 5401 5690 5651
खरगोन डॉलर चना 7150 7805 7650
खरगोन तुवर 5000 5891 5611
खरगोन सरसो 4601 4601 4601
Share

तरबूज की फसल में मौसम परिवर्तन के कारण हो सकते हैं ये रोग

These diseases can be caused due to change in weather in watermelon crop
  • मौसम में आये अचानक परिवर्तन के कारण कहीं-कहीं बहुत अधिक बारिश हुई है।
  • इसके कारण तरबूज की फसल में कवक रोगों के प्रकोप की सम्भावना बहुत बढ़ गई है।
  • इसके अलावा तरबूज की फसल में इस समय अल्टेरनेरिया ब्लाइट, गमी स्टेम ब्लाइट, उकठा रोग आदि हो सकते है। इसके नियंत्रण के लिए इन रोगो पर प्रभावी उत्पादों का उपयोग अवश्य करें।
  • इन उत्पादों के उपयोग से तरबूज़ की फसल में होने वाले रोगों से फसल को बचाया जा सकता है।
  • अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा: इस रोग के निवारण के लिए कार्बेडेंजियम 12% + मैंकोजेब 63% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन@ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • गमी स्टेम ब्लाइट/उकठा रोग: कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ या ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

 

Share