Soil solarization in chilli nursery

  • फफूंद जनित रोग तथा कीट आदि से बचाव के लिए मिर्च फसल की नर्सरी तैयार करने से पहले ग्रीष्म कालीन सौरीकरण किया जाना चाहिए|
  • सौरीकरण के लिए उपयुक्त समय अप्रैल-मई होता हैं क्योकि इस समय वातावरण का तापमान 40ºC तक बढ़ जाता हैं।
  • सर्वप्रथम मिट्टी को पानी से गीला करें, या पानी से संतृप्त करें।
  • इसके बाद लगभग 5-6 सप्ताह के लिए पूरे नर्सरी क्षेत्र पर 200 गेज (50 माइक्रोन) की पारदर्शी पॉलीथीन फैलाएं।
  • पॉलिथीन के किनारो को गीली मिट्टी की सहायता से ढंकना चाहिए जिससे हवा का प्रवेश पॉलीथीन के अंदर न होने पाए।
  • 5-6 सप्ताह के बाद पॉलीथिन शीट को हटा दें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>