कुछ सालों से खेतीबाड़ी में बागवानी वाली फसलें लगाने का चलन बढ़ा है। इन फसलों की खेती करने से किसानों को खूब मुनाफा हुआ है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा किसान बागवानी के जरिए बढ़िया कमाई कर सकें, इसके लिए राजस्थान सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।
राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार बगीचे लगाने के लिए किसानों को अनुदान प्रदान किया जाएगा। राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन द्वारा अगले 2 सालों में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल के बगीचे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य के 10 हजार किसानों को बगीचे विकसित करने के लिए 75% अनुदान दिया जाएगा।
इस योजना के तहत किसानों को 4.0 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए अनुदान देने का प्रावधान है। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों एवं जनजातीय क्षेत्रों के लिये न्यूनतम क्षेत्रफल सीमा 0.2 हैक्टेयर तय किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को रोपाई के दौरान निर्धारित पौधों की संख्या से 10% अधिक पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्रोत: आज तक
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।