जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं, ताकि ज्यादा संख्या में किसान जैविक खेती को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में मदद कर सकें। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार राज्य के किसानों को जैविक खाद उत्पादन के लिए वर्मी खाद इकाई यानी एचडीपीई बेड की खरीद पर अनुदान दे रही है। इस योजना का उद्देश्य जैविक खाद निर्माण के लिए आर्थिक स्तर पर किसानों की मदद करना है।
योजना के तहत प्रदेश के किसानों को एचडीपीई बेड की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। सरकार की ओर से एचडीपीई वर्मी बेड के लिए 96 घन फ़ीट (12*4*2) की प्रति इकाई लागत 16,000 रुपए निर्धारित की गई है। इस हिसाब से किसानों को अधिकतम 8 हजार रुपए प्रति इकाई का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
16 अगस्त 2022 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी सभी जानकारी भी इसी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिना देरी करें जल्द आवेदन करें।
स्रोत : कृषि समाधान
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।