खेत में सोलर पम्प लगवाने पर सरकारी देगी किराया, जानें योजना से जुड़े लाभ

कृषि क्षेत्र में बिजली की बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा देश में कुसुम योजना चलाई जा रही है। इसके माध्यम से सोलर पम्प लगवाने पर सरकार की ओर से भूमि का किराया दिया जाएगा। इस योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए इसमें तीन घटकों को शामिल किया गया है। 

ये घटक इस प्रकार हैं :-

  • किसान अपनी भूमि पर सोलर प्लांट की स्थापना करके इससे प्राप्त बिजली सरकार को बेच सकते हैं।

  • फसलों की सिंचाई करने के लिए अपने खेत में सोलर पम्प लगवा सकते हैं।

  • किसान भाई फसलों की सिंचाई के लिए और सरकार को बिजली बेचने के लिए भी सोलर पम्प की स्थापना करवा सकते हैं। 

इस योजना के तीनों घटकों का लाभ राजस्थान किसानों को दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने योजना के अन्तर्गत 1 लाख सौलर पम्प स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जल्द एक पोर्टल शुरू किया जाएगा। जिसके माध्यम से इच्छुक किसान अपनी जमीन का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसकी मदद से किसान जीएसस स्थापित करने के लिए अपनी जमीन को 25 साल तक के लिए लीज किराए पर दे सकते हैं। 

किसान भाईयों के अलावा विकासकर्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत 8 लाख रूपए की जमीन पर 80 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर वार्षिक लीज किराय दिया जाएगा। वहीं 20 लाख रूपए से अधिक भूमि होने पर 1 लाख 60 हजार तक का प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लीज किराया दिया जाएगा। इतना ही नहीं हर दो साल में लीज किराए पर 5% की वृद्धि की जाएगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>