रोपाई के बाद 46 से 50 दिनों में – फूल लगने में मदद के लिए और इस समय फसल में, मकड़ी एवं चूर्णिल आसिता रोग के नियंत्रण के लिए
फूल लगने में मदद के लिए और इस समय फसल में, मकड़ी एवं चूर्णिल आसिता रोग के नियंत्रण के लिए होमोब्रेसीनोलाइड (डबल) 100 मिली + एबामेक्टिन 1.9% EC (अबासीन) 150 मिली + (टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG) (स्वाधीन) 500 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
Share