बुवाई के 20-25 दिन बाद- नर्सरी में मकड़ी और फफूंद जनित रोगों का प्रबंधन
वानस्पतिक वृद्धि को बढ़ाने और इस समय फसल में मकड़ी एवं फफूंदजनित रोग का प्रकोप रोकने के लिए ह्यूमिक एसिड, एमिनो एसिड, सीवीड एक्सट्रेक्ट (विगरमैक्स जेल) 40 ग्राम + मेटलैक्सिल 8% + मैंकोजेब 64% WP (संचार) 60 ग्राम+ अबामेक्टिन अबासीन 15 मिली प्रति पंप की दर से छिडकाव करे ।
Share