अब पशुओं के लिए भी सरकार शुरू करेगी एंबुलेंस सर्विस

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से डेयरी क्षेत्र के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि “अब इंसानों की तरह पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सर्विस शुरू की जाएगी। सुदूर गांवों और दुर्गम क्षेत्रों में अब पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए भटकना नहीं होगा। उनके लिए भी एंबुलेस सर्विस को शुरू किया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि “सरकार ने पशुपालन विकास योजना का एलान किया है, जिसके तहत 54618 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा। यह फैसला ग्रामीण भारत के विकास से जुड़ा हुआ है। इससे किसानों और पशुपालकों की जिंदगी में बदलाव आएगा। इस पर केंद्र सरकार 9800 करोड़ रुपये खर्च करेगी।”

स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>