अब पशुओं के लिए भी सरकार शुरू करेगी एंबुलेंस सर्विस

Now the government will start ambulance service for animals too

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से डेयरी क्षेत्र के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि “अब इंसानों की तरह पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सर्विस शुरू की जाएगी। सुदूर गांवों और दुर्गम क्षेत्रों में अब पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए भटकना नहीं होगा। उनके लिए भी एंबुलेस सर्विस को शुरू किया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि “सरकार ने पशुपालन विकास योजना का एलान किया है, जिसके तहत 54618 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा। यह फैसला ग्रामीण भारत के विकास से जुड़ा हुआ है। इससे किसानों और पशुपालकों की जिंदगी में बदलाव आएगा। इस पर केंद्र सरकार 9800 करोड़ रुपये खर्च करेगी।”

स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share