केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अमृत महोत्सव योजना में मध्यप्रदेश का सागर जिला शामिल है और सागर के प्याज किसानों की आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपयुक्त बाजार उपलब्ध करवाने का निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि सागर जिले के प्याज की विशिष्ठ पहचान हेतु इसकी ब्रांडिंग भी होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि “केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर अमृत महोत्सव योजना के तहत मध्य प्रदेश में 3 जिलों का चयन किया गया है जिसमें सागर, दमोह और इंदौर शामिल है।” बता दें की इन तीनों जिले में प्याज उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार कई स्तरों पर कार्य कर रही है।
स्रोत: कृषक जगत
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।