Picking of Tomato

टमाटर की तुड़ाई उसके उपयोग पर निर्भर करती हैं आमतौर पर चार अवस्थाएँ पहचानी गयी हैं|

  • हरा फल:- पूरी तरह से विकसित हरा फल लम्बी दूरी के बाज़ार के लिए तोड़ा जाता हैं|
  • गुलाबी फल:- फलों के सिरे का रंग गुलाबी या लाल होने लगता हैं तब फलों को लोकल बाज़ार के लिए तोड़ा जाता हैं|
  • परिपक्व फल:- फल लगभग लाल हो जाता हैं और कोमल होना शुरू होता हैं|
  • पूर्ण परिपक्व फल:- फल पूरी तरह लाल और कोमल हो जाता हैं| ऐसे फलों को डिब्बा बंदी और प्रोसेसिंग के लिए तोड़ा जाता हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

How to improve flowering in tomato

  • नीचे दिए गए कुछ उत्पादों के द्वारा टमाटर की फसल में फूलों की संख्या को बढ़ाया जा सकता हैंं|
  • होमोब्रासिनोलॉइड 0.04% डब्लू/डब्लू 100-120 मिली/एकड़ का स्प्रे करें|
  • समुद्री शैवाल का सत् 180-200 मिली /एकड़ का उपयोग करें|
  • सूक्ष्म पोषक तत्त्व 300 ग्राम/एकड़ का स्प्रे करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of leaf curl disease in tomato

  • पत्तियाँ ऊपर की ओर मुड़ जाती हैंं एवं पत्तियों का आकार छोटा रह जाता हैंं।
  • पौधे में अत्यधिक मात्रा में शाखाएँ निकल आती हैंं एवं वृद्धि रूक जाती हैंं।
  • पुरानी पत्तियाँ मोटी चमड़े जैसी एवं भंगुर हो जाती हैंं।
  • प्रभावित अवस्था में पौधों को उखाड़कर अलग करे।
  • खेत में टमाटर की रोपाई के 2 महीने पहले खेत के चारों तरफ ज्वार, बाजरा एवं मक्के की 5-6 कतार को इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिये लगाना चाहिये।
  • वाहक (सफेद मक्खी) को रोकने के लिये डायमेथोएट 30% EC का 300 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल से छिड़काव करें।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Advantages of PSB in Tomato

  • ये जीवाणु फास्फोरस के साथ साथ मैंगनीज, मैगनेशियम, आयरन, मॉलिब्डेनम, जिंक और कॉपर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों को भी पौधे में उपलब्ध करवाने में सहायक होते है|
  • तेजी से जड़ों का विकास करने में सहायक होता है जिससे पानी और पोषक तत्व आसानी से पौधों को प्राप्त होते है |
  • पीएसबी कुछ खास जैविक अम्ल बनाते है जैसे मैलिक, सक्सेनिक, फ्यूमरिक, साइट्रिक, टार्टरिक एसिड और एसिटिक एसिड ये अम्ल फॉस्फोरस उपलब्धता बढ़ाते है|
  • रोगों और सूखा के प्रति प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है|
  • इसका उपयोग करने से  25 -30% फॉस्फेटिक उर्वरक की आवश्यकता कम होती है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nutrient management in tomato

  • भूमि की तैयारी के समय गोबर की खाद / कम्पोस्ट @ 6-8 टन / एकड़ की दर से डालें और मिट्टी में अच्छी तरह से  मिलाएँ।
  • डीएपी @ 70 किलो, यूरिया @ 105 किलो, एमओपी @ 50 किलो/एकड़ प्रयोग करें।
  • नाइट्रोजन का एक चौथाई और पोटाश का आधा हिस्सा बोने के 20-30 दिनों बाद प्रयोग किया जा सकता है।
  • बोरेक्स 4 किलो और जिंक सल्फेट 20 किलो/एकड़ को बेसल डोज़ के रूप में और यूरिया बोने के 30 वें दिन 30 किग्रा / एकड़ प्रयोग करें ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Irrigation in Tomato

  • फसल की प्रायः 8-12 दिनों के अंतराल से सिंचाई की जाती है।
  • ग्रीष्म ऋतु में फसल को 5-6 दिनों के अंतराल से सिंचाई की आवश्यक होती है।
  • प्रायः सिंचाई हेतु खुली नाली (ओपन फरो) विधि का प्रयोग किया जाता है।
  • फूल की अवस्था में पानी की कमी होने पर उत्पादन एवं फलन पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time Suitable of Tomato Cultivation-

  • टमाटर खरीफ, रबी एवं जायद तीनो ही मौसम में उगाया जा सकता है|
  • रबी के मौसम में पाला पड़ने की दिक्कत होने के कारण इसकी उपज कम होती हैं|
  • खरीफ के मौसम में फसल लेने के लिए इसकी चोपाई जुलाई माह में की जाती है|
  • रबी के मौसम में फसल लेने के लिए इसकी चोपाई जुलाई माह में की जाती है|
  • जायद में फसल लेने के लिए फरवरी माह में चोपाई की जाती है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Fruit borer in Tomato

टमाटर में फल छेदक का नियंत्रण:-

  • फल छेदक छेद बनाकर फल में प्रवेश करता है और पूरी तरह से उन्हें नष्ट कर देता है जिससे गुणवत्ता और उपज दोनों में भारी नुकसान हो जाता है।
  • इस कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए, प्रोफेनफोस 40% ईसी @ 400 मिलीलीटर / एकड़ या इंडोक्सकार्ब 14.5% एससी @ 200 मिलीलीटर /एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट (5% एस.जी) 80 ग्राम/एकड़ का स्प्रे करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nursery bed preparation for Tomato

टमाटर के लिए नर्सरी बनाना:-

  • क्यारियों की लंबाई 3 मी., चौड़ाई 0.6 मी. एवं ऊंचाई 10-15 से.मी. होनी चाहिये ।
  • दो नर्सरी क्यारियों के बीच की दूरी 70 से.मी. होनी चाहिये, ताकि नर्सरी के अंदर निदाई, गुड़ाई एवं सिंचाई जैसी अंतरसस्य क्रियाएं आसानी से की जा सके ।
  • नर्सरी क्यारियों की सतह चिकनी (भुरभुरी) अच्छी तरह से समतल, ऊंची एवं उचित जल निकास वाली होनी चाहिये ।
  • नर्सरी क्यारियों को बुआई के पूर्व मैंकोजेब के द्वारा उपचारित कर लेना चाहिये ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Late Blight in Tomato

टमाटर में पछेती झुलसा रोग का नियंत्रण:-

  • यह रोग पौधे की पत्तियों पर किसी भी अवस्था में होता है।
  • भूरे एवं काले बैगनी धब्बे पर्णवृन्त, डंढल, फल और तने के किसी भी भाग पर उत्पन्न हो सकते है।
  • आक्रमण के अंतिम अवस्था में पौधा मर जाता है।
  • यह रोग कम तापमान एवं अत्यधिक नमी होने पर पत्तियों की निचली सतह पर दिखाई देती है।

पढ़ना जारी रखें “Control of Late Blight in Tomato”

Share