Suitable Climate and Soil for Tomato Cultivation

टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त मौसम एवं मिट्टी:-

उपयुक्त मौसम:-

  • टमाटर प्रकाश असंवेदनशील व उष्ण जलवायु का पौधा है ।
  • इसकी अच्छी वनस्पतिक वृद्धि के लिये दिन का तापमान 21 से 28 डिग्री से.ग्रे. व रात का तापमान 15 से 20  डिग्री से.ग्रे. के बीच होना चाहिये ।
  • फलों में लाल रंग के विकसित होने के लिये 21 से 24 डिग्री से.ग्रे. तापमान उपयुक्त होता है ।
  • फलों में लाल रंग के विकसित होने के लिये 21 से 24 डिग्री से.ग्रे. तापमान उपयुक्त होता है ।
  • इसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाया नहीं जा सकता है ।  

उपयुक्त मिट्टी:-

  • टमाटर को रेतीली एवं भारी सभी प्रकार की भूमि में आसानी से उगाया जा सकता है ।
  • अच्छे जल निकास, जीवांश युक्त दोमट भूमि जिसका पी.एच. मान 7 से 8.5 के मध्य हो, वह उपयुक्त होती है ।
  • प्रायः रेतीली भूमि शीघ्र पकने वाली किस्मों व भारी मृदा में देर से पकने वाली व अधिक उपज देने वाली किस्मों को उगाया जाता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Disease Free Nursery Raising For Tomato

टमाटर के लिए रोग मुक्त नर्सरी बनाना:-

  • बुआई के लिए स्वस्थ बीज का चयन करें|
  • बुआई के पूर्व बीजों का उपचार अनुशंसित फफूंदनाशक से करना चाहिए|
  • एक ही प्लाट में बार-बार नर्सरी नहीं लेना चाहिये|
  • नर्सरी की ऊपरी मिट्टी को कार्बेन्डाजिम 5 ग्राम/वर्ग मी. से उपचारित करना चाहिये तथा इसी रसायन का 2 ग्राम/ लीटर पानी का घोल बनाकर नर्सरी में प्रत्येक 15 दिन में ड्रेंचिंग करना चाहिये|
  • मृदा सोर्यकरण जिसमे गर्मियों में फसल बुआई के पहले नर्सरी बेड को 250 गेज के पोलीथीन शीट से 30 दिन के लिए ढक दिया जाता है, करना चाहिए|
  • आद्रगलन रोग के नियंत्रण के लिए जैव-नियंत्रण के लिए ट्रायकोड्रमा विरिडी 1.2 किलोग्राम/ हे. के अनुसार देना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Today’s Gramophone Farmer

नाम:- सुरेश वर्मा

गाँव:- कनारदी

तहसील:- तराना

जिला:- उज्जैन

समस्या:- टमाटर की नर्सरी में पत्ती झुलसा रोग|

नियंत्रण:- मेटॉलेक्ज़ील 8% + मेंकोजेब 64% @ 50 ग्राम का स्प्रे करें |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Land Preparation For Tomato

टमाटर  के लिए खेत की  तैयारी:-

  • खेत की चार-बार जुताई करने के पश्चात पाटा चलाकर भूमि को नरम, भुरभुरी एवं समतल कर लेना चाहिये |
  • भूमि को तैयार करते समय 25 टन प्रति हेक्टेयर गोबर या कम्पोस्ट की पकी हुई खाद का प्रयोग करना चाहिये |
  • फास्फोरस एवं  पोटाश की पुरी मात्रा  और नाइट्रोजन की 25 से 33  प्रतिशत मात्रा का प्रयोग करना चाहिये |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें|

Share

Staking in Tomato

टमाटर में सहारा देना:-

  • यह अंतर्सस्य क्रिया, पौधों की रोपाई के 2-3 सप्ताह बाद की जाती है|
  • असीमित वृद्धि वाली किस्मों के लिए कतार के समानांतर बांस की खुटी को गाड़कर उसमें दो या तीन तार को खींच कर बाँध दिया जाता है| इन तारों पर पौधों की सुतली या रस्सी के सहारे बाँध दिया जाता है|
  • पौधे को निश्चित समय पर सहारा देने से अधिक उत्पादन एवं उत्तम गुणवता वाले फल प्राप्त होते है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Early Blight of Tomato

लक्षण:- फफूंद का पत्तियों पर आक्रमण होने पर धब्बों का निर्माण होने लगता है| उत्पन्न धब्बे छोटे, हल्के-भूरे रंग के एवं पुरी पत्तियों पर फैले हुए होते है|  पूर्ण विकसित धब्बे नियमित, संकेन्द्रीय भूरे, काले रंग के एवं 2-5 मिमी. आकार के होते है| पौधों में इस रोग के लक्षण नीचे की पत्तियों से शुरू होकर धीरे- धीरे ऊपर की तरफ बढ़ते है|

नियंत्रण:- 2 ग्राम मेन्कोजेब 75 डब्लूपी + 10 ग्राम यूरिया प्रति लीटर 15 दिन के अंतराल पर जब लक्षण शुरू होते हैं या कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोजेब 63% WP @ 50 ग्रा / 15 लीटर पानी या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 % WP @ 50 ग्रा। / 15 लीटर पानी का छिडकाव करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Powdery mildew in Tomato

यह रोग फफूंद लेवीलुलाटोरिका के कारण होता है प्रारंभ में हल्के हरे रंग से हल्के पीले रंग के धब्बे पत्तियों की ऊपरी सतह पर दिखाई देते हैं। पत्ते पर एक हल्का पाउडर आवरण दिखाई देता है और हरे पत्ते पीले और सड़ने लगते है। प्रभावी नियंत्रण के लिए, हेक्साकोनोजोल 5% एससी @ 30 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी या सल्फर 80% डब्लूडीजी @ 50 ग्रा / 15 लीटर पानी का स्प्रे करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Red spider mite in Tomato

मकड़ियां बहुत सूक्ष्म होती है इसके शिशु एवं व्यस्क पत्तियों के निचली सतह पर रस चूसते है | इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोपरजाईट 57% EC @ 50 मिलीग्राम / 15 लीटर पानी या डायकोफोल 18.5 ईसी @ 30 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी या सल्फर 80% डब्लूडीजी @ 50 ग्रा / 15 लीटर पानी या स्पिरोमेसिफ़ेन 45.2% OZ @ 15 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी का छिड़काव करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Calcium deficiency in tomato

कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 15 ग्राम / 15 लीटर पानी का छिड़काव दो बार करे |

Share