धनिया के लिये खेत की तैयारी:-
- दो बार गहरी जुताई करने के बाद दो या तीन बखर से भूमि को भुरभुरी एवं ज़रुरी हो तो पाटा चला कर समतल बना लेना चाहिए|
- खेत की तैयारी के समय अंतिम बखर करने से पहले 25 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर की दर से मिलाना चाहिए|
- धनिया की बुवाई समतल ज़मीन पर की जाती है |
- नीम केक एवं पोल्ट्री फार्म खाद का उपयोग करने से पौधों की वृद्धि, गुणवत्ता एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही उर्वरकों की मात्रा को कम किया जा सकता है|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share