Sowing method of sweet corn

  • मेढ़ो के शीर्ष से थोड़ा नीचे लगभग एक तिहाई दूरी पर बीज हाथ से बोये जाते हैं |
  • अंकुरण के 10 दिन बाद अतिरिक्त पौधा को निकाल कर पौधों की संख्या संतुलित कर ली जाती हैं ताकि प्रत्येक पौधों को पर्याप्त जगह मिल सके |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate for Cabbage

  • हाईब्रीड किस्मों  के लिए:- 175-200 ग्राम/एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं।
  • उन्नत किस्मों के लिए:- 400-500 ग्राम/एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed treatment in Cabbage

  • स्वस्थ बीजों की बुवाई करें ।
  • बुवाई के पूर्व बीजों को 2 ग्राम कार्बोक्सिन 37.5% + थाइरम 37.5% WP प्रति कि.ग्राम की दर से उपचारित करें  ।
  • पौधशाला को खेत में एक ही जगह लगातार नहीं उगाना चाहिये ।  

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Climate and soil for sweet corn

  • मक्के की फसल के लिए गर्म मौसम अच्छा होता हैं |
  • अच्छे अंकुरण के लिए तापमान 18 °C से ऊपर होना चाहिए।
  • अच्छे विकास और गुणवत्ता के लिए तापमान 24 °C से 30 °C तक है।
  • स्वीट कॉर्न के लिए अच्छे जल निकास वाली मिट्टी जिसमे पर्याप्त मात्रा में नमी हो आवश्यक हैं
  • स्वीट कॉर्न की अच्छी उपज के लिए 5.8 – 6.5 pH अच्छा होता हैं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable soil for Cauliflower

  • फूल गोभी की खेती, हल्की एवं दोमट मिट्टी जिसका जल निकास अच्छा हो तथा पी.एच. 5.5 से 6.8 हो उपयुक्त होती हैं।
  • अगेती किस्मों के लिए हल्की मिट्टी व मध्य अवधि किस्मों और पिछेती किस्मों के लिए भारी दोमट भूमि उपयुक्त हैं।
  • लवणीय भूमि में फंगस व जीवाणु से फैलने वाले रोग ज्यादा होते हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nursery bed preparation for Cabbage

  • बीजों की बुवाई क्यारियों में की जाती हैं। प्रायः 4 – 6 सप्ताह पुरानी पौध को रोपित किया जाता हैं।
  • क्यारियों की ऊंचाई 10 से 15 से.मी. होती है तथा आकार 3 x 6 मी. होता हैं।
  • दो क्यारियों के बीच की दूरी 70 से.मी. होती है जिससे अंतरशस्य क्रियायें जैसे निदाई, आसानी से की जा सके।
  • नर्सरी क्यारियों की सतह भूरभूरी एवं समतल होनी चाहिये।
  • नर्सरी क्यारियों का निर्माण करते समय 8-10 कि.ग्रा. गोबर की खाद को प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलाना चाहिये।
  • भारी भूमि में ऊंची क्यारियों का निर्माण करके जल भराव की समस्या को दूर किया जा सकता हैं।
  • आर्द्रगलन बीमारी द्वारा पौध को होने वाली हानि से बचाने के लिये थायोफेनेट मिथाइल 70% का 30 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर अच्छी तरह से भूमि में मिलाना चाहिये।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Root knot nematode of coriander

  • संक्रमित जड़ो में गांठे बन जाती हैं और अनिश्चित आकार में पूरी जड़ पर फैल जाती हैं।
  • इसके नियंत्रण के लिए स्वस्थ एवं रोग रहित बीजो का चुनाव करे |
  • खेत में प्रयोग की जा रही मशीनों और औजारों को अच्छे से साफ़ करे |
  • धनिया की फसल में खरपतवार का उचित प्रबंधन करें।
  • जिस खेत में यह रोग आने की सम्भावना हैं वहाँ गर्मियों में खेत की गहरी जुताई करें और खेत को तेज धूप में खुला छोड़ दें |
  • जब संक्रमण पौधे पर होता है तो ड्रिप सिंचाई के द्वारा 2-4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से पैसीलोमाईसिस लीलासिन्स से जैविक नियंत्रण करें।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Harvesting of muskmelon

  • किस्म और कृषि जलवायु के आधार पर लगभग 110 दिनों में खरबूज के फल तोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।
  • जब फल परिपक्व हो जाते हैं तब बाहरी आवरण का रंग बदल जाता हैं,और छिलका नरम हो जाता हैं| 
  • पके हुए फल आसानी से बेल से अलग हो जाते हैं।
  • खरबूज की तुड़ाई हाथ से की जाती हैं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Importance of mulching in tomato

  • प्लास्टिक मल्चिंग टमाटर की फसल में लगने वाले कीड़ों, बीमारियों और खरपतवारों से बचाती है|
  • काले रंग की पॉलिथीन के द्वारा खरपतवारो का नियंत्रण किया जाता है और साथ ही हवा, बारिश व सिंचाई से होने वाले मृदा कटाव को भी रोकती है|
  • पारदर्शी पॉलीथिन का उपयोग  मृदा जनित रोगों और नमी संरक्षण को नियंत्रित करने में किया जाता है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Cutting in makkhan grass

  • पहली कटाई बुवाई के 50 से 60 सेमी की ऊँचाई या 50 से 60 दिनों के बाद करनी चाहिए।
  • अगली कटाई विकास के आधार पर 25 से 30 दिनों के अंतराल पर करनी चाहिए।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share