- कुसुम योजना के तहत सौर पैनल लगाने के लिए, किसानों को उपकरणों की कुल लागत का 10 प्रतिशत का भुगतान करना होता है।
- शेष राशि में से 30 प्रतिशत का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में किया जाएगा जबकि 30 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा।
- शेष 30 प्रतिशत के लिए, किसान बैंकों से ऋण ले सकते हैं। सरकार भी किसानों को बैंकों से ऋण लेने में मदद करती है।
क्या आप कुसुम योजना के बारे में जानते है जिसके माध्यम से किसान 10 प्रतिशत पैसे देकर सौर जल पंप प्राप्त कर सकते हैं
- किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान Mahabhiyan ( कुसुम ) योजना के तहत किसान किसान बिना किसी बाधा के अपने खेतों में आसानी से सिंचाई कर सकेंगे।
- केंद्र सरकार ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी है | ,
- एजेंसी के माध्यम से किसानों को सौर जल पंप उपलब्ध कराया जाएगा।
गेंदे की बढ़ती माँग ने बनाया है इसे फायदे की फसल
- सिर दर्द, सूजन, दांत दर्द, घाव और कई त्वचा की समस्याओं जैसे औषधीय प्रयोजनों के लिए मैरीगोल्ड्स अत्यधिक मूल्यवान हैं।
- मेकअप, रंग भरने वाले भोजन (स्ट्यू, सूप, पुडिंग आदि) और कपड़ों और औषधीय उपयोगों के लिए गेंदे की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है ।
- मोमबत्तियों में अर्क के रूप में भी गेंदे का इस्तेमाल किया जाता है।
- बर्साइटिस या बर्सा थैली कैंसर जैसी बीमारी के उपचार में भी इसका प्रयोग किया जाता है|
धनिया की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु
- अच्छी तरह जल निकास वाली दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
- वर्षा आधारित खेती के लिए चिकनी मिट्टी अच्छी होती है जिसका pH 6-8 होनी चाहिए।
- धनिया की फसल हेतु उपयुक्त तापमान 20-25 oC होता हैं|
- ठंडी और शुष्क जलवायु इसकी फसल के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
मटर में माहु का नियंत्रण
मटर में माहु का नियंत्रण:-
- हरे रंग के छोटे कीट होते है । वयस्क, बड़े नाशपाती के आकार वाले हरे, पीले या गुलाबी रंग के होते है।
हानि :-
- पत्तियों, फूलों व फल्लियों से रस चूसते है ।
- प्रभावित पत्तियां मुड़ जाती है व टहनियां छोटी रह जाती है ।
- यह कीट मीठे पदार्थ का रिसाव करते है जो सूटी मोल्ड को विकसित करते है ।
Share
Control of Root-Knot Nematode in Tomato
- प्रतिरोधक किस्मों को उगाये|
- ग्रीष्म ऋतू में भूमि की गहरी जुताई करें|
- नीम खली 80 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- कार्बोफ्युरोन 3% G 8 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- पेसिलोमाइसेस लिलासिनास -1% डब्ल्यूपी, बीज उपचार के लिए 10 ग्राम/किलोग्राम बीज, 50 ग्राम/मीटर वर्ग नर्सरी उपचार, 2.5 से 5 किलो/हेक्टेयर जमीन से देने के लिए |
Share
Root-Knot Nematode in Tomato
हानि
- पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है|
- सूत्रकृमि से ग्रसित पौधों की वृद्धि रुक जाती है एवं पौधा छोटा ही रहता है| अधिक संक्रमण होने पर पौधा सुखकर मर जाता है|
Share
How to flower promotion in chickpea
नीचे दिए गए कुछ उत्पादों के द्वारा चने की फसल में फूलों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है|
- होमोब्रासिनोलॉइड 0.04% डब्लू/डब्लू 100-120 एम.एल./एकड़ का स्प्रे करें|
- समुद्री शैवाल का सत 200-250 ml/एकड़ का उपयोग करें|
- सूक्ष्म पोषक तत्त्व 200 ग्राम/एकड़ का स्प्रे करें ख़ासतौर पर बोरोन |
- 2 ग्राम/एकड़ जिब्रेलिक एसिड का स्प्रे भी कर सकते है|
Share
The critical stage of irrigation in Potato
- आलू की फसल में सीजन के दौरान उच्चतम मृदा नमी को बांये रखने के लिए उच्च स्तरीय प्रबंधन की आवश्यकता होता है |
- वृद्धि के कुछ चरण जब जल प्रबंधन बहुत महत्त्वपूर्ण है-
- 1). अंकुरण अवस्था
- 2). कंद स्थापित अवस्था
- 3). कंद बढ़वार अवस्था
- 4). अंतिम फसल अवस्था
- 5). खुदाई के पूर्व |
Share
Requirement of Irrigation in Pea
- यदि भूमि सूखी हो तो अच्छी तरह से बीजांकुर होने के लिये बोने पूर्व सिंचाई करें ।
- भूमि के प्रकार व मौसमानुसार 10 से 15 के अंतर से सिंचाई करना चाहिये ।
- फल एवं फल्ली आने के समय नमी की कमी होने पर उपज में कमी आती है अंतः इस समय सिंचाई अवश्य करें ।
Share