- अंडे से निकले हुये ग्रब जड़ो, भूमिगत भागो एवं जो फल भूमि के संपर्क में रहते है उनको खाता है|
- इन प्रभावित पौधे के खाये हुए जड़ो एवं भूमिगत भागों पर मृतजीवी फंगस का आक्रमण हो जाता है जिसके फलस्वरूप अपरिपक्व फल व लताएँ सुख जाती है|
- बीटल पत्तियों को खाकर उनमे छेद कर देते है |
- पौध अवस्था में बीटल का आक्रमण होने पर मुलायम पत्तियों को खाकर हानि पहुचाते है जिसके कारण पौधे मर जाते है |
- संक्रमित फल मनुष्य के खाने योग्य नहीं रहते है |
प्याज में कंद के फटने से सम्बंधित रोग का नियंत्रण
-
- एक समान सिंचाई और उर्वरकों की मात्रा उपयोग करने से कंदों को फटने से रोका जा सकता है|
- धीमी वृद्धि करने वाले प्याज की किस्मों का उपयोग करने से इस विकार को कम कर सकते है|
Share
प्याज में कंद के फटने से सम्बंधित रोग की पहचान
- कंद फटने के प्रथम लक्षण पौधे के आधार पर दिखाई देते है |
- प्याज़ के खेत में अनियमित सिंचाई के कारण इस विकार में वृद्धि होती है|
- खेत में ज्यादा सिंचाई, के बाद में पुरी तरह से सूखने देने एवं अधिक सिंचाई दोबारा करने के कारण कंद फटने लगते है|
- कंद के फटने के कारण कंदों में मकड़ी (राईज़ोफ़ाइगस प्रजाति) चिपक जाती है|
मटर में अंगमारी (झुलसा) और पद गलन रोग का नियंत्रण
- स्वस्थ बीजों का उपयोग करें एवं बुवाई से पहले कार्बेन्डाजिम + मेंकोजेब @ 250 ग्राम/ क्विन्टल बीज से बीजोपचार करें।
- रोग ग्रस्त पौधों पर फूलों के आने पर मैनकोजेब 75% @ 400 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें एवं 10-15 दिन के अंतराल से पुनः छिड़काव करें ।
- थायोफनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी @ 250 ग्राम/एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें| या
- क्लोरोथ्रोनिल 75% WP @ 250 ग्राम/एकड़ छिड़काव करें।
- रोगग्रस्त पौधों को निकालकर नष्ट करें ।
- जल निकास की उचित व्यवस्था करें ।
मटर में अंगमारी (झुलसा) और पद गलन रोग की पहचान
- पत्तियों पर गहरे भूरे किनारे वाले गोल कत्थई से लेकर भूरे रंग के धब्बे पाये जाते है ।
- तनों पर बने विक्षत धब्बे लंबे, दबे हुये एवं बैगनी-काले रंग के होते है ।
- ये विक्षत बाद में आपस में मिल जाते है और पूरे तने को चारों और से घेर लेते है ।
- फलियों पर लाल या भूरे रंग के अनियमित धब्बे दिखाई देते है ।
- रोग की गंभीर अवस्था में पौधे का तना कमजोर होने लगता है |
जाने कुसुम योजना के तहत सब्सीडी कैसे मिलेगी
- कुसुम योजना के तहत सौर पैनल लगाने के लिए, किसानों को उपकरणों की कुल लागत का 10 प्रतिशत का भुगतान करना होता है।
- शेष राशि में से 30 प्रतिशत का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में किया जाएगा जबकि 30 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा।
- शेष 30 प्रतिशत के लिए, किसान बैंकों से ऋण ले सकते हैं। सरकार भी किसानों को बैंकों से ऋण लेने में मदद करती है।
क्या आप कुसुम योजना के बारे में जानते है जिसके माध्यम से किसान 10 प्रतिशत पैसे देकर सौर जल पंप प्राप्त कर सकते हैं
- किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान Mahabhiyan ( कुसुम ) योजना के तहत किसान किसान बिना किसी बाधा के अपने खेतों में आसानी से सिंचाई कर सकेंगे।
- केंद्र सरकार ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी है | ,
- एजेंसी के माध्यम से किसानों को सौर जल पंप उपलब्ध कराया जाएगा।
गेंदे की बढ़ती माँग ने बनाया है इसे फायदे की फसल
- सिर दर्द, सूजन, दांत दर्द, घाव और कई त्वचा की समस्याओं जैसे औषधीय प्रयोजनों के लिए मैरीगोल्ड्स अत्यधिक मूल्यवान हैं।
- मेकअप, रंग भरने वाले भोजन (स्ट्यू, सूप, पुडिंग आदि) और कपड़ों और औषधीय उपयोगों के लिए गेंदे की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है ।
- मोमबत्तियों में अर्क के रूप में भी गेंदे का इस्तेमाल किया जाता है।
- बर्साइटिस या बर्सा थैली कैंसर जैसी बीमारी के उपचार में भी इसका प्रयोग किया जाता है|
धनिया की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु
- अच्छी तरह जल निकास वाली दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
- वर्षा आधारित खेती के लिए चिकनी मिट्टी अच्छी होती है जिसका pH 6-8 होनी चाहिए।
- धनिया की फसल हेतु उपयुक्त तापमान 20-25 oC होता हैं|
- ठंडी और शुष्क जलवायु इसकी फसल के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
मटर में माहु का नियंत्रण
मटर में माहु का नियंत्रण:-
- हरे रंग के छोटे कीट होते है । वयस्क, बड़े नाशपाती के आकार वाले हरे, पीले या गुलाबी रंग के होते है।
हानि :-
- पत्तियों, फूलों व फल्लियों से रस चूसते है ।
- प्रभावित पत्तियां मुड़ जाती है व टहनियां छोटी रह जाती है ।
- यह कीट मीठे पदार्थ का रिसाव करते है जो सूटी मोल्ड को विकसित करते है ।
Share