करेले की फसल में थ्रिप्स कीट का प्रकोप होने पर ऐसे करें नियंत्रण

How to control thrips in bitter gourd crop
  • थ्रिप्स छोटे एवं कोमल शरीर वाले कीट होते हैं। यह पत्तियों की ऊपरी सतह एवं अधिक मात्रा में पत्तियों की निचली सतह पर पाए जाते हैं।

  • अपने तेज मुखपत्र के साथ ये कीट पत्तियों, कलियों एवं फूलों का रस चूसते हैं।

  • इसके प्रकोप के कारण पत्तियां किनारों पर भूरी हो जाती हैं या फिर विकृत हो जाती हैं और ऊपर की ओर मुड़ जाती हैं।

  • थ्रिप्स के प्रकोप के निवारण के लिए फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ या लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 200 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़ या स्पिनोसेड 45% SC @ 75 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, बस आने ही वाली है पीएम किसान योजना के 2000 रुपये

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

पूरे देश के किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत आने वाली 8वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल अब किसानों के इंतजार की घड़ियां ख़त्म होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 8वीं किस्त जारी करने की तारिख तय कर दी है।

बता दें कि 14 मई को पूरे देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 8वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए पीएम मोदी किसानों को सम्बोधित भी करेंगे और किसानों से से संबंधित विषयों पर वार्ता भी करेंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अरब सागर में उठे समुद्री तूफ़ान ताऊ ते से किन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

storm in Arabian Sea Tauktae

अरब सागर में एक समुद्री तूफ़ान आने वाला है जिसका नाम है ‘ताऊ ते’ और इस तूफ़ान की वजह से आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। केरल, कर्णाटक सहित लक्ष्यदीप में इसका काफी असर देखने की मिलेगा। 15 और 16 मई से महाराष्ट्र के तटों पर भी बारिश हो सकती है। मुंबई तथा आसपास के इलाकों में 17 से 19 मई के बीच बारिश संभव है। 18 से 21 मई के बीच गुजरात के कई भागों में हो सकती है बारिश। आने वाले दिनों में जैसे जैसे यह तूफ़ान आगे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका प्रभाव भी बढ़ सकता है जिसके कारण मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मुफ्त मिलेंगे दालों के उन्नत बीज, उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने लिया फैसला

Seeds of pulses will be given free

भारत दालों के उत्पादन में पूरी दुनिया में पहले स्थान पर है। इसके बाद भी भारत में दाल की खपत इतनी ज्यादा है की दाल आयात भी करना पड़ जाता है। इसी वजह से सरकार दलहन फसलों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इसके लिए विशेष रणनीति भी बनाई गई है।

इस रणनीति के तहत किसानों को दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज मुफ्त दिए जाएंगे। केन्द्रीय व राज्य एजेंसियां द्वारा बीजों के मिनी किट 15 जून 2021 तक जिला स्तर पर निर्धारित केंद्र तक पहुंचा दी जाएगी जहाँ से यह किसानों को दी जाएगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

एकीकृत खेती करने से किसानों को मिलते हैं कई प्रकार के फायदे

Integrated Farming and its benefits
  • यह एक ऐसी तकनीक है जिससे किसान पूरे वर्ष आमदनी ले सकते है।

  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए एकीकृत (इंटीग्रेटेड) फार्मिंग सिस्टम प्रणाली काफी लाभकारी है।

  • एकीकृत खेती का मूल यह है कि किसान की जमीन का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए।

  • इस तकनीक में किसान खेती के साथ साथ मछली पालन, पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन आदि भी कर सकते हैं।

  • इसमें एक घटक दूसरे घटक के उपयोग में लाया जाता है।

  • एकीकृत खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते है साथ ही कृषि लागत भी कम कर सकते हैं।

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

गर्मियों में सब्जियों की खेती करें तो इन बातों का रखें ख़ास ख्याल

If you cultivate vegetables in summer take special care of these things
  • ग्रीष्मकाल में जिस प्रकार तापमान में बढ़ोतरी होती है इसके कारण सब्जी वर्गीय फसलों को बहुत नुकसान पहुँचता है।

  • गर्मियों में सब्जियां उगाने के लिए पहले से तैयार किये गये पौधों का उपयोग करना चाहिए।

  • सब्जी वर्गीय फसलों को गर्मियों में नेट या पॉली हाउस में लगाने से फसलों में नुकसान कम होता है।

  • ध्यान रखें की सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि तापमान बढ़ने के बाद भी फसल में पानी की कमी के कारण तनाव की स्थिति ना हो पाए।

  • फूल एवं फल वृद्धि के लिए समय समय पर बेहतर पोषण देने के उपाय करते रहना चाहिए।

  • गर्मियों में कद्दू वर्गीय फसलें जैसे मिर्च, टमाटर, बैंगन आदि की बुआई कर सकते हैं।

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 46-50 दिन बाद- रसचूसक कीट व फफूंदजनित रोग नियंत्रित करने के लिए

अच्छे विकास के लिए और रसचूसक कीट व फफूंदजनित रोग नियंत्रित करने के लिए जिब्बरेलिक एसिड (नोवामेक्स) 300 मिली + (फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG) (पोलिस) 40 ग्राम+ (टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG) (नोवाकेमा) 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 41 से 45 दिन बाद- तीसरी पोषण खुराक

यूरिया 30 किलो + कैल्शियम नाइट्रेट 10 किलो + मैगनेशियम सल्फेट (ग्रोमोर) 10 किलो प्रति एकड़ की दर से आपस में मिलाकर मिट्टी में मिलाएं।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 36 से 40 दिन बाद- थ्रिप्स और बैंगनी धब्बा रोग नियंत्रण के लिए

संतुलित पोषण प्रदान करने और थ्रिप्स और बैंगनी धब्बा रोग नियंत्रण के लिए सीवीड एक्सट्रेक्ट (विगरमैक्स जेल) 400 मिली + फ्लोनिकेमिड 50.00% WG (पनामा) 60 ग्राम + क्लोरोथालोनिल 75% WP (जटायु) 400 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 31 से 35 दिन बाद- उर्वरको का भुरकाव

बेहतर विकास के लिए और सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदान करने के लिए यूरिया 30 किग्रा + मेक्सग्रो 8 किग्रा + जिंक सल्फेट 5 किग्रा + सल्फर 5 किग्रा प्रति एकड़ मिट्टी पर प्रसारित करें

Share