आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई से 11 से 15 दिन बाद – थ्रिप्स एवं कवक जनित रोगो का प्रबंधन

विकास को बढ़ाने और इस समय फसल में रस चूसने वाले कीट व सूखा रोग (डेम्पिंग ऑफ) के प्रकोप को रोकने के लिए ह्यूमिक एसिड (मैक्सरुट) 500 ग्राम + थियोफेनेट मिथाइल 70% w/w (मिल्डूवीप) 250 ग्राम + फिप्रोनिल 5% एससी (फैक्स) 400 मिली प्रति एकड़ 200 ग्राम पानी में मिलाकर छिड़काव करे ।

Share

See all tips >>