मध्य व पूर्वी भारत में बेमौसम वर्षा की संभावना, देखन मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पहाड़ों पर बर्फ़बारी जारी रहने की संभावना बन रही है। अगले चौबीस घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश संभव है। छत्तीसगढ़ बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भंडार गृह के लिए सरकार देगी 50% की सब्सिडी, पढ़ें पूरी खबर

Government will give 50% subsidy for onion warehouse

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं में से एक योजना प्याज भंडार गृह निर्माण के लिए भी चल रही है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों को भंडार गृह के निर्माण हेतु 50 प्रतिशत की भारी सब्सिडी दी जा रही है।

अगर आप भी अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए भंडार गृह के निर्माण की योजना बना रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि 50 मीट्रिक टन भंडारण वाले भंडार गृह हेतु अधिकतम 3,50,000 रुपये लगते हैं जिसमे किसानों को अधिकतम 1,75,000 रुपये सब्सिडी के तौर पर मिलेगी।

इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति व जनजाति के वैसे किसान ले सकते हैं जो कम से कम 2 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की खेती करते हों। इस योजना की अधिक जानकारी हेतु मध्यप्रदेश की उद्यानिकी एवं विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

28 फरवरी से किसानों को मिलेगा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण, होगा जबरदस्त फायदा

beekeeping training

कई किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ साथ कई अन्य कार्य भी करते हैं। इन्हीं कार्यों में से एक है मधुमक्खी पालन का व्यवसाय जिसके माध्यम से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन का व्यवसाय आज के वक़्त में मुनाफे वाले व्यवसाय के रूप में समाने आया है। कई किसान तो पारम्परिक खेती को छोड़कर इस व्यवसाय से जुड़ने लगे हैं।

सरकार भी मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है और इस बाबत प्रशिक्षण भी देती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक ऐसा ही प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। यह आयोजन उद्यानिकी विभाग की तरफ से आगामी 28 फरवरी को आदर्श विकास खंड अजयगढ़ में किया जाएगा। अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसमें शामिल हो सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इन किसानों को 28 फरवरी तक मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा

These farmers will get compensation for crop damage till February 28

पिछले वर्ष खरीफ सीजन के दौरान हुई अत्यधिक बारिश व जलभराव की वजह से बहुत सारे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। इस फसल क्षति की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से सर्वे की गई जिसकी रिपोर्ट आने के बाद हरियाणा सरकार ने किसानों को हुए फसल नुकसान का मुआवजा देने का कार्य शुरू कर दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बाबत निर्देश दिए हैं कि आगामी 28 फरवरी तक मुआवजा वितरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। बता दें की मुआवजे के तौर पर किसानों को 561.11 करोड़ रुपए दिए जाने हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 24 फरवरी को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव मध्य प्रदेश राजस्थान व महाराष्ट्र की मंडी में?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

मध्य प्रदेश राजस्थान व महाराष्ट्र की अलग अलग मंडियों में आज क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव, वीडियो के माध्यम से देखें रिपोर्ट।

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 24 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नींबू वर्गीय पौधों में ग्रीनिंग या हरितमा रोग के लक्षण व नियंत्रण उपाय

Symptoms of greening disease in citrus
  • ग्रीनिंग या हरितमा रोग नींबू वर्गीय पौधों का सबसे विनाशकारी रोग है। एक बार पौधा संक्रमित होने के बाद इस बीमारी का कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है। 

  • इस रोग का वाहक सिट्रस सिल्ला कीट एवं ग्राफ्टिंग प्रक्रिया है। 

  • इस रोग से पौधों की पत्तियां छोटी रह जाती है एवं ऊपर की ओर बढ़ती है।

  • पौधों से पत्तियां एवं फल अधिक गिरने लगते है एवं पौधा बौना रह जाता है। 

  • संक्रमित शाखाओं में डाई बैक के लक्षण दिखाई देते है, जबकि अन्य शाखा स्वस्थ दिखाई देती है।

  • रोगी पौधों के फल पकने पर भी हरे रह जाती है। अगर ऐसे फलों को सूर्य की रोशनी के विपरीत देखते है तो उनके छिलको पर पीले धब्बे दिखाई देते है। 

  • संक्रमित पौधों के फल छोटे, विकृत, कम रस वाले एवं अरोचक स्वाद वाले होते है। 

  • प्रबंधन:- यह रोग ग्राफ्टिंग से फैलता है इसलिए बडवुड को स्वस्थ पौधे से लेकर प्रयोग करना चाहिए।

  • सेलक्विन (क्विनालफोस) @ 700 मिली या प्रोफेनोवा (प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 04% ईसी) @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते है।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस हफ्ते फसलों में किये जाने वाले आवश्यक कृषि कार्य

Important agricultural work to be done in crops this week
  • किसान भाइयों यह सप्ताह रबी फसलों की कटाई एवं कई नई फसलों की बुवाई दोनों ही दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। 

  • अगर सरसों की 75% फलिया सुनहरे रंग की हो गई तो कटाई शुरू कर दें। 

  • चने के दानों में लगभग 15 प्रतिशत तक नमी होने पर फसल की कटाई प्रक्रिया शुरू करें। 

  • गेहूँ के दाने पककर सख्त हो जाए और फसल में नमी की मात्रा 20 प्रतिशत से कम हो तब कटाई कर लेनी चाहिए।

  • धान रोपाई के 25 से 30 दिनों बाद खरपतवार नियंत्रित कर यूरिया का भुरकाव करें।

  • जिन किसान भाई के पास सिर्फ एक से दो सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है, वे रबी फसल को काटने के बाद गर्मी के मूंग या उड़द की खेती की योजना बना सकते है। 

  • गर्मी के मौसम में पशुओं को सुगमता से चारा उपलब्ध कराने के लिए इस समय मक्का, लोबिया तथा चरी की कुछ खास किस्मों की बुवाई कर सकते हैं। वहीं सब्जियों में कद्दू वर्गीय फसलों की बुवाई कर सकते हैं एवं टमाटर, मिर्च, बैंगन की रोपनी डाल सकते हैं।

  • तरबूज, खरबूज की फसल में पर्ण सुरंगक कीट की समस्या दिखाई देने पर अबासीन (एबामेक्टिन 1.9 % ईसी) @ 150 मिली या ट्रेसर (स्पिनोसैड 45% एससी) @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • अगर किसान भाइयो ने रबी फसल की कटाई कर ली है तो पराली ना जलाएं।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

पूर्वी मध्य प्रदेश सहित देश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

पहाड़ों पर लगातार 25 फरवरी तक हिमपात जारी रहेगी। 25 और 26 फरवरी के आसपास पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है। पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर सहित दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share