ट्रैक्टर की खरीदी पर सरकार दे रही है भारी सब्सिडी, पढ़ें पूरी जानकारी

PM Kisan Tractor Scheme

कृषि कार्यो में उपयोग आने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण है ट्रैक्टर, पर इसकी उपलब्धता हर किसान को नहीं होती क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा महंगा होता है। किसानों की इसी को मद्देनज़र रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना शुरू की है। इससे गरीब व छोटे किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में मदद मिलेगी।

इस योजना का लाभ वैसे किसान ले सकते हैं जिन्होंने पिछले 7 साल में कोई ट्रैक्टर नहीं खरीदा हो। इसके अलावा इस योजना में एक किसान एक ही ट्रैक्टर खरीद सकता है। इस योजना में महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस किसान का लाभ लेने वाले किसानों के पास जमीन होनी चाहिए साथ ही जरूरी कागजात भी होने चाहिए।

इसके लिए किसान को अपने राज्य की योजना के तहत आवेदन करना है। किसान के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी की रकम भेज दी जायेगी। किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या CSC डिजिटल सेवा (https://digitalseva.csc.gov.in/) के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में जबरदस्त तेजी, देखें विशेषज्ञ रिपोर्ट

Ratlam soybean and gram rates Ratlam soybean and gram rates

वीडियो के माध्यम से देखें सोयाबीन का भाव आगे कहाँ तक पहुँच सकता है!

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 26 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 26 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

तरबूज बुवाई के 30-35 दिनों बाद किये जाने वाले आवश्यक कार्य

Important tips to be done after 30-35 days of sowing watermelon
  • किसान भाइयों तरबूज़ की फसल में 30-35 दिनों की अवस्था में फूल निकलने की शुरुआत हो जाती है। 

  • इस समय कीट प्रकोप के रूप में थ्रिप्स, माहू, पर्ण सुरंगक जैसे रस चूसक कीटों का प्रकोप अधिक देखने को मिलता है। इस समय रोगों की बात करें तो कवक एवं जीवाणु जनित रोगों के रूप में पत्ती झुलसा, जड़ गलन, तना गलन आदि प्रकार के रोगों का प्रकोप बहुत अधिक होता है। 

इस वृद्धि अवस्था में निम्नलिखित सिफारिशों को अपनाकर फसल संरक्षित रख सकते हैं 

  • रासायनिक सिफारिशें: नोवासीटा (एसिटामिप्रिड 20% एसपी) @ 100 ग्राम + मिल्ड्यूविप (थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यू/डब्ल्यू) @ 300 ग्राम + अबासिन (एबामेक्टिन 1.9 % ईसी) @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • जैविक सिफारिशें: कीट नियंत्रण के रूप में बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 250 ग्राम एवं कवक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस) @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है। 

  • पौधों की इस अवस्था में ज्यादा फूल लगने के लिए डबल (होमब्रेसिनोलॉइड 0.04 डब्ल्यू/डब्ल्यू) @ 100 मिली प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

26 फरवरी यानी आज भी पहाड़ों पर हिमपात जारी रहने की संभावना है। पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बारिश संभव है। बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में जारी बारिश की गतिविधियां अब थम जाएंगी परंतु पूर्वोत्तर में जारी रहेंगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

5000 रूपये में मिलेगी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी, 50000 तक होगी कमाई

Post office franchise will be available for Rs 5000

भारतीय डाक विभाग से पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में महज 5000 रूपये का खर्च आता है और आप इससे 50000 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। वीडियो के माध्यम से जानें इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी।

स्रोत: बिज़ तक

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस योजना से मिलेंगे 5 से 10 लाख रुपए, शुरू करें अपना व्यवसाय

Tarun Loan Scheme

खुद का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा बहुत सारे लोगों में रहती है पर शुरुआत के लिए एकमुश्त राशि की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी अपने व्यवसाय की शुरुआत करने का मन बना रहे हैं पर आपके पास पैसों की कमी है तो एक योजना के माध्यम से आपकी ये समस्या दूर हो सकती है।

इस योजना का नाम है तरुण लोन योजना जो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन उपलब्ध करवाती है। इसके अंतर्गत लाभार्थी को 5 से 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है। इससे आप कुटीर उद्योग, छोटी असेंबलिंग इकाई, सर्विस सेक्टर इकाई, दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, लघु उद्योग, दस्तकार, फूड प्रोसेसिंग इकाई आदि शुरू करने के लिए लोन मिल जाते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

क्या रही सोयाबीन भाव की स्थिति, देखें 25 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 25 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 25 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज एवं लहसुन में पादप वृद्धि नियामक का उपयोग है जरूरी

Use of plant growth regulators is essential in onion and garlic
  • प्याज एवं लहसुन की फसल में पादप वृद्धि नियामक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

  • पादप वृद्धि नियामक प्याज एवं लहसुन के कंदों के आकार को बढ़ाते हैं, कंद की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं और इसके साथ साथ पौधों की वानस्पतिक वृद्धि को भी नियंत्रित करते हैं। 

  • प्याज एवं लहसुन की फसल में कंदों का आकार बढ़ाने एवं उपज में वृद्धि के लिए पादप वृद्धि नियामक जैसे चमत्कार (मेपीक्वेट क्लोराइड 5 % एएस) @ 600 मिली या लिहोसिन (क्लोरमक्वेट क्लोराइड 50% एसएल) @ 250 मिली या जीका (पैक्लोब्यूट्राजोल 23% एससी) @ 50 मिली या ताबोली (पैक्लोब्यूट्राजोल 40  एससी) @ 30 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं। 

  • इनका उपयोग फसल में रोपाई के 100 दिनों बाद या खुदाई के 10-15 दिन पहले किया जाता है।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share