कई किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ साथ कई अन्य कार्य भी करते हैं। इन्हीं कार्यों में से एक है मधुमक्खी पालन का व्यवसाय जिसके माध्यम से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन का व्यवसाय आज के वक़्त में मुनाफे वाले व्यवसाय के रूप में समाने आया है। कई किसान तो पारम्परिक खेती को छोड़कर इस व्यवसाय से जुड़ने लगे हैं।
सरकार भी मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है और इस बाबत प्रशिक्षण भी देती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक ऐसा ही प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। यह आयोजन उद्यानिकी विभाग की तरफ से आगामी 28 फरवरी को आदर्श विकास खंड अजयगढ़ में किया जाएगा। अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसमें शामिल हो सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।