इस राज्य के किसानों को मिल रही फ्री सोलर पंप की सुविधा

Farmers of this state are getting the facility of free solar pump

आज के युग में बिजली हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुकी है। बिजली ने हमारे जीवन को बेहद आसान कर दिया है। घर से लेकर ऑफिस, उद्योग धंधो तक हर जगह बिजली के बिना कार्य असंभव है। कृषि क्षेत्र भी बिजली के प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। ऐसे में बिजली की बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। देश की राज्य सरकारें भी इस अभियान में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसान भाईयों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सोलर सिस्टम स्थापित करने की घोषणा की है।

इस घोषणा के तहत यूपी सरकार ने कार्य योजना की तैयारी भी शुरु कर दी है। इसके अनुसार सरकार का पहला कदम जागरुकता अभियान के जरिए सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरुक करना है। इसी के साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को भी सरकार जन-जन तक पहुंचाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली की जगह सौर ऊर्जा का उपयोग करें। इसके लिए सौर ऊर्जा देने का काम राज्य सरकार करेगी।

बता दें कि सीएम योगी के प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में काफी आगे है। वहीं इस योजना के तहत सरकार राज्य के गांव गांव जाकर फ्री में सोलर पंप लगा रही है। इसकी मदद से किसानों को सिंचाई करने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए पहले ही सरकार गांव मं 235 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप स्थापित कर चुकी है। इसी के साथ ही गावों में अब तक कुल 19 हजार 579 सोलर पंप लगा चुकी। वहीं इस योजना के तहत अब राज्य में हर जगह बिजली की खपत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

25 मार्च को क्या रहे सोयाबीन भाव, देखें रतलाम मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामकैश रेफरल रेस में 13 से 20 मार्च के बीच ये 5 किसान बने विजेता

Gramcash Referral Race

ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत बहुत सारे किसान भाई भाग ले रहे हैं और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ रहे हैं। इससे किसान भाई खूब सारे ग्रामकैश की कमाई भी कर रहे हैं। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस में 13 से 20 मार्च के बीच टॉप 5 में रहकर कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।

ये हैं टॉप 5 किसान

आप सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ें। सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान को अगले हफ्ते भी दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार। साथ ही आप अर्जित किये गए ग्रामकैश की मदद से ग्रामोफ़ोन ऐप के माध्यम से आकर्षक डिस्काउंट के साथ कृषि उत्पादों की खरीदी भी कर सकते हैं।

तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।

Share

मध्य प्रदेश में गेहूँ भाव 5600 के पार, 54 साल का रिकॉर्ड टूटा

Wheat Price Crosses 5600

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा कृषि उपज मंडी में 54 साल के इतिहास में पहली बार गेहूँ की बिक्री 5600 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर हुई। वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट।

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 25 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 25 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में अंकुरण प्रतिशत बढ़ाने के उपाय

To increase the germination percentage in cucurbitaceous crops do these measures
  • किसान भाइयों कद्दू वर्गीय फसलें गर्मी में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें हैं। 

  • जायद के मौसम में तापमान में परिवर्तन होता है एवं तापमान बढ़ने लगता है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण कद्दू वर्गीय फसलों में बीजों का पूरी तरह अंकुरण नहीं हो पाता है जिसके कारण पौधों की संख्या कम होती है और उपज प्रभावित होती है।

  • इस प्रकार की समस्या के निवारण के लिए बीजों को बीज उपचार करके ही बुवाई करें। 

  • बुवाई के समय खेत में अंकुरण के लिए पर्याप्त नमी होना बहुत आवश्यक है। पर्याप्त नमी में पौधे का अंकुरण अच्छा होता है। पौधों में नई जड़ों का विकास भी अच्छा होता है।

  • जड़ों के अच्छे विकास एवं फैसला बढ़वार के लिए बुवाई के 15-20 दिनों के अंदर जैविक उत्पाद मैक्समायको 2 किलो/एकड़ का उपयोग मिट्टी उपचार के रूप में करें। 

  • इसी के साथ ह्यूमिक एसिड @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें।  

  • ग्रामोफोन समृद्धि किट में उपलब्ध NPK कन्सोर्टिया 100 ग्राम/एकड़ मिट्टी में उपयोग करने से अच्छे बीज अंकुरण के साथ जड़ों में भी अच्छा विकास देखने को मिलता है। 

  • इन उपायों को अपनाकर फसलों का अंकुरण बहुत हद तक बढ़ाया जा सकता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में प्री मानसूनी वर्षा के बन रहे आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

दिल्ली सहित आधे भारत में तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे। असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश सहित पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। केरल और कर्नाटक के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और तमिलनाडु आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में छिटपुट बारिश के आसार बन रहे हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

रतलाम मंडी में आज क्या रहे सोयाबीन, मटर व चने का भाव?

soybean peas and gram rates

सोयाबीन मटर व चने के भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

रतलाम मंडी में 24 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

2021 में हुई फसल क्षति पर सरकार देगी मुआवजा, पढ़ें पूरी ख़बर

Government will give compensation for crop damage in 2021

राजस्थान सरकार किसानों के हित में आए दिन घोषणाएं करती रहती है। इस बार सरकार उन किसानों के लिए योजना लेकर आई है, जिनकी फसल को पिछले साल आई बाढ़ और सूखे के चलते काफी नुकसान पहुंचा था। सरकार की घोषणा के तहत ऐसे किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।

बता दें कि राजस्थान में वर्ष 2021 में खरीफ सीजन के दौरान 10 जिलों के 6 हजार 122 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान पहुंचा था। इसके लिए सरकार ने किसानों को मुआवजा देने के लिए 175 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इनमें से प्रभावित किसानों में 1 लाख 84 हजार 682 किसानों को भुगतान के वितरण के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है।

इस योजना की खास बात यह है कि सरकार द्वारा यह राहत राशि उन सभी किसानों को दी जाएगी जिनकी फसल को नुकसान पहुंचा था, चाहे फिर उन किसानों का फसल बीमा भी न हो। फिलहाल राजस्थान सरकार के आकड़ों के अनुसार वर्तमान में 70 लाख 58 हजार किसान अब भी बाकी हैं, जिन्हें राहत राशि देना शेष है। जिसको पूर्ण करने की प्रक्रिया में सरकार लगी हुई है, ताकि राज्य के सभी किसानों के नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share