मध्य प्रदेश में अभी बारिश जारी रहने की संभावना है, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में गुजरात पर बना हुआ है। गुजरात तथा राजस्थान के कई जिलों सहित उत्तरी महाराष्ट्र तथा दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना। दिल्ली में 2 सितंबर से बारिश में कमी आएगी परंतु उत्तर, मध्य तथा पूर्वी भारत में 6 सितंबर से बारिश एक बार फिर बढ़ेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 1 सितंबर को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

1 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 1 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अदरक की फसल में कंद सड़न की समस्या का ऐसे करें निदान

How to control the problem of Root Rot in ginger crop
  • कंद सदन रोग की वजह से अदरक की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होता है।

  • इस संक्रमण की शुरुआती अवस्था में पत्तियों का मध्य भाग हरा रहता है जबकि किनारे से पत्तियां पीली होने लगती है। बाद में यह पीलापन सभी पत्तियों तक फैल जाता है। संक्रमित पौधों को आसानी से मिट्टी से बाहर निकाला जा सकता है।

  • यह संक्रमण स्यूडो स्टेम के कॉलर क्षेत्र से शुरू होता है और ऊपर तथा नीचे दोनों ओर बढ़ता है। प्रभावित स्यूडो स्टेम्स का कॉलर क्षेत्र पानी से लथपथ हो जाता है और सड़न प्रकंद में फैल जाता है।

  • प्रबंधन: यह बीज जनित बीमारी है, बुवाई से पूर्व स्वस्थ प्रकंद का उपयोग सबसे महत्वपूर्ण निवारक उपायों में से एक है।

  • अप्रैल महीने के दौरान जल्दी रोपण की योजना बनाएं एवं खेत में जलभराव से बचें।

  • रोगग्रस्त भागों को इकट्ठा करें और उन्हें कही दूर मिट्टी में गाड़ दें या जला दें।

  • इसके उपचार के लिए मेटालैक्सिल 4% + मैनकोज़ेब 64% WP@ 600 ग्राम या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम प्रति एकड़ ड्रेंचिंग करें।

  • जैविक प्रबंधन के लिए ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 1 किलो प्रति एकड़ का उपयोग कर सकते हैं l

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

इंदौर समेत मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले में भारी बारिश के आसार

Weather Update

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। इसके कारण गुजरात के साथ-साथ दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश के आसार हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश होगी। दिल्ली में कल से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। दक्षिण भारत में भी मानसून की बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 31 अगस्त को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

31 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 31 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के कई भागों में मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं।काफी दिनों के बाद पश्चिमी राजस्थान तथा गुजरात के शुष्क जिलों को भी बारिश से राहत मिलेगी। दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। केरल तथा कर्नाटक में जारी भारी वर्षा में अब कमी आएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

देश की मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

देश भर की मंडियों में क्या चल रहा है प्याज का मंडी भाव। वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में तेजी आएगी या मंदी, जानें विशेषज्ञों का आंकलन

Onion price will rise or fall know the assessment of experts

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में प्याज के भाव में तेजी आएगी या मंदी?

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share