28 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अगले 2-3 दिन में फिर एक बार पूरे मध्य प्रदेश में बढ़ेगी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दवाब का क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से फिर एक बार देश के कई राज्यों में बारिश बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में आज से बारिश की शुरुआत हो जायेगी जो आगामी दो दिनों में पूरे प्रदेश में पहुँच जायेगी। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान और गुजरात तक बारिश होने की संभावना है। केरल तथा कर्नाटक के कई भागों में मूसलाधार बारिश होगी। जल्द ही दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 27 अगस्त को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

क्यों बंद चल रही है इंदौर की मंडी, जानें पूरी खबर

Why Indore Mandi is closed

पिछले कुछ दिनों से इंदौर मंडी बंद चल रही है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो के माध्यम से जानें की आखिर कब तक खुलेगी इंदौर मंडी।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज की कीमतों में आएगी जबरदस्त तेजी, जानें क्या है वजह

Onion Mandi rates

वीडियो के माध्यम से देखें, प्याज के भाव में आने वाले दिनों में क्यों आ सकती है तेजी?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मिर्च में लीफ कर्ल वायरस के कारण आ रही है पत्ती मुड़ने की समस्या

Leaf curl problem is coming due to leaf curl virus in chili

  • मिर्च की फसल में सफेद मक्खी और थ्रिप्स जैसे रस चूसक कीटों के कारण लीफ कार्ल वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है। इसके प्रकोप के कारण परिपक्व पत्तियों पर उभरे हुए धब्बे बन जाते है एव पत्तियां छोटी कटी-फटी व सिकुड़ी हुई दिखाई देती हैं। साथ ही पत्तियां सूख कर गिर जाती हैं, एवं मिर्च की फसल का विकास भी अवरुद्ध हो जाता हैl 

  • वायरस जनित इस समस्या के प्रबंधन के लिए रस चूसक कीट का नियंत्रण करना अनिवार्य है। इसके नियंत्रण के लिए लांसर गोल्ड 400 ग्राम/एकड़ या पेजर 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

  • जैविक प्रबंधन में कालीचक्र 1 किलो/एकड़ या बवे कर्व 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में पुनः सक्रिय होगा मानसून, जानें कहाँ कहाँ होगी बारिश?

weather update

मध्य भारत में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना बढ़ रही है जिससे मध्य प्रदेश से गुजरात तथा राजस्थान तक में फिर बढ़ेगी बारिश। 29 अगस्त से उत्तर पश्चिम भारत दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय होने से कई राज्यों में बारिश बढ़ेगी। केरल तथा तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के आसार कई स्थानों पर जलभराव की आशंका है। पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ये हैं ग्राम प्रश्नोत्तरी के शुरुआती 5 लकी विजेता, आपके पास भी है मौक़ा

Gram Prashnotri

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 18 अगस्त से प्रतिदिन ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल पूछा जा रहा है और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता के शुरूआती 5 दिन तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से एक एक लकी विजेता चुन लिए गए हैं।

विजेताओं की सूची:

18 अगस्त: विजय पटेल (खंडवा मध्य प्रदेश)

19 अगस्त: जयपाल मुवेल (धार, मध्य प्रदेश)

20 अगस्त: चेतन पाटीदार (रतलाम मध्य प्रदेश)

21 अगस्त: हस्तीमल पाटीदार (नीमच, मध्यप्रदेश)

23 अगस्त: चतराराम कबली (जालौर राजस्थान)

सभी विजेता किसानों को आकर्षक टोर्च उपहार के रूप में दिया जाएगा। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से एक लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। इसके साथ ही हर हफ्ते जो किसान रोजाना जवाब देंगे उनमे से एक लकी विजेता को स्पेशल पुरस्कार मिलेगा।

दैनिक विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी वहीं साप्ताहिक विजेता की घोषणा सप्ताह खत्म होने के बाद की जायेगी। विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद सम्बंधित पुरस्कार विजेताओं के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Share

आधे मध्य प्रदेश में बारिश और आधे क्षेत्र रहेंगे शुष्क, देखें कहाँ कहाँ होगी बारिश

Weather Update

पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पूर्वोत्तर राज्यों सहित पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में पश्चिम दिशा से गर्म और शुष्क हवाएं चलेगी तथा मौसम शुष्क बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 25 अगस्त को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share