मध्य प्रदेश के किसानों को पान की खेती पर मिल रहा भारी अनुदान

Farmers of Madhya Pradesh are getting huge subsidies on betel cultivation

पान के पत्तों का काफी महत्व होता है, इसका इस्तेमाल खाने के अलावा धार्मिक स्थलों पर भी खूब होता है। इसके अलावा इसके उपयोग से कई असाध्य रोगों से भी आराम मिलता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं इसीलिए इसकी मांग भी बाजार में खूब रहती है।

पान की खेती देश के कई राज्यों में बहुत सारे किसान करते हैं और अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त करते हैं। सरकार भी पान की खेती करने के लिए किसानों को खूब प्रोत्साहित कर रही है और अनुदान भी दे रही है।

मध्य प्रदेश सरकार पान उगाने वाले किसानों को 50% की भारी सब्सिडी दे रही है। बता दें की 500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में पान की खेती करने के लिए कृषि खर्च करीब 50 हजार रुपये आता है। इस पूरे खर्च का आधा हिस्सा यानी पच्चीस हजार रूपए सरकार अनुदान के रूप में दे रही है।

इस सब्सिडी का लाभ फिलहाल मध्य प्रदेश के सतना जिले के किसान पा सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए किसान https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather article

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। दिल्ली पंजाब हरियाणा पूर्वी राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में बारिश फिर शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल तथा झारखंड में बारिश जारी रहेगी। दक्षिणी राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बढ़ेगी बारिश की गतिविधि, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव बन चुका है जिसके प्रभाव से उड़ीसा से होते हुए बारिश की गतिविधियां मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात तक पहुंचेंगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 28 अगस्त को लहसुन के भाव क्या रहे?

garlic mandi rate

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

28 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अगले 2-3 दिन में फिर एक बार पूरे मध्य प्रदेश में बढ़ेगी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दवाब का क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से फिर एक बार देश के कई राज्यों में बारिश बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में आज से बारिश की शुरुआत हो जायेगी जो आगामी दो दिनों में पूरे प्रदेश में पहुँच जायेगी। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान और गुजरात तक बारिश होने की संभावना है। केरल तथा कर्नाटक के कई भागों में मूसलाधार बारिश होगी। जल्द ही दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 27 अगस्त को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

क्यों बंद चल रही है इंदौर की मंडी, जानें पूरी खबर

Why Indore Mandi is closed

पिछले कुछ दिनों से इंदौर मंडी बंद चल रही है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो के माध्यम से जानें की आखिर कब तक खुलेगी इंदौर मंडी।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज की कीमतों में आएगी जबरदस्त तेजी, जानें क्या है वजह

Onion Mandi rates

वीडियो के माध्यम से देखें, प्याज के भाव में आने वाले दिनों में क्यों आ सकती है तेजी?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मिर्च में लीफ कर्ल वायरस के कारण आ रही है पत्ती मुड़ने की समस्या

Leaf curl problem is coming due to leaf curl virus in chili

  • मिर्च की फसल में सफेद मक्खी और थ्रिप्स जैसे रस चूसक कीटों के कारण लीफ कार्ल वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है। इसके प्रकोप के कारण परिपक्व पत्तियों पर उभरे हुए धब्बे बन जाते है एव पत्तियां छोटी कटी-फटी व सिकुड़ी हुई दिखाई देती हैं। साथ ही पत्तियां सूख कर गिर जाती हैं, एवं मिर्च की फसल का विकास भी अवरुद्ध हो जाता हैl 

  • वायरस जनित इस समस्या के प्रबंधन के लिए रस चूसक कीट का नियंत्रण करना अनिवार्य है। इसके नियंत्रण के लिए लांसर गोल्ड 400 ग्राम/एकड़ या पेजर 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

  • जैविक प्रबंधन में कालीचक्र 1 किलो/एकड़ या बवे कर्व 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share