इंदौर मंडी में 19 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 19 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

देश के ऊपर कई मौसम प्रणालियां बनी हुई है जिनके प्रभाव से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल सहित लक्ष्यदीप पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ तथा छत्तीसगढ़ कहीं-कहीं हल्की वर्षा संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश मैं बारिश तथा हिमपात हो सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसानों को मिलेंगे MSP के 2.37 लाख करोड़ रुपये, सीधे ट्रांसफर होंगे खाते में

Farmers will get Rs 2.37 lakh crore of MSP

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद भवन में वर्ष 2022 का बजट मंगलवार को पेश कर दिया गया। इस बजट में उनके द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गईं।

इस दौरान सीतारमण ने कहा कि “प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा, किसानों को हाईटेक बनाने के लिए PPP मॉडल शुरू होगा। किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे ट्रांसफर की जाएगी। कृषि-वानिकी को अपनाने के इच्छुक किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा की “रबी सीजन 2021-22 में गेहूं की खरीद और खरीफ सीजन 2021-22 में धान की अनुमानित खरीद से 163 लाख किसानों से 1208 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और धान का कवर मिलेगा और 2.37 लाख करोड़ रुपये उनके एमएसपी मूल्य का सीधा भुगतान होगा।

स्रोत: दैनिक जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में कितनी तेजी, देखें 18 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस योजना से मछली पालकों को मिलेगा 60% का अनुदान, पढ़ें पूरी खबर

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2020-21 में की गई है। यह योजना मछली उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में मदद हेतु शुरू की गई है। इससे मछली पालकों की आय में भी वृद्धि होगी।

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रावधान हैं। इन प्रावधानों में मछली बीज उत्पादन हैचरी निर्माण, नए मछली बीज संवर्धन हेतु पोखर-तालाब का निर्माण, नए तालाब का निर्माण, पंगेसियस मछली पालन, मिश्रित मछली पालन, तिलापिया मछली पालन की व्यवस्था शामिल हैं।

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग से आने वाले हितग्राहियों को 60% का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले हितग्राहियों को 40% का अनुदान दिया जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

सरकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख पढ़ते रहें और साथ ही पाएं कृषि से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर। नीचे दिए शेयर बटन के माध्यम से इस लेख को अपने दोस्तों से भी साझा करें।

Share

एक ही पौधे में उगेगा टमाटर और बैंगन, वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता

Tomato and brinjal will grow in the same plant

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। वैज्ञानिकों ने ग्राफ्टिंग तकनीक के माध्यम से ऐसा पौधा विकसित कर लिया है जिसमे टमाटर और बैंगन दोनों उगेगा। इस पौधे में ब्रिमैटो (Brimato) नाम दिया गया है।

बता दें कल सब्जियों की उपज में वृद्धि के लिए वैज्ञानिक ग्राफ्टिंग तकनीक का सहारा लेते हैं। इसके अंतर्गत दो सब्जियों को ग्राफ्ट करते हैं जिससे एक ही पौधे से दोनों सब्जी प्राप्त हो जाती है। इसके माध्यम से कम समय और कम जगह में ज्यादा सब्जियों का उत्पादन हो जाता है।

स्रोत: टीवी 9

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 18 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 18 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जायद सीजन में मूंग की जबरदस्त उत्पादन देने वाली किस्में

Varieties of Green Gram giving tremendous production in Zayed season

मध्यप्रदेश में मूंग की खेती ग्रीष्म एवं खरीफ दोनों मौसम में की जाती है। मूंग कम समय में पकने वाली एक मुख्य दलहनी फसल है। किसान भाइयों जैसा की आप सभी जानते है कि जायद का मौसम आ रहा है और किसान भाई मूंग की खेती करने वाले है। लेकिन किसान भाइयों के सामने एक गंभीर समस्या आती है कि वह कौन सी किस्में लगाएं और कौन सी नहीं जिससे उन्हें ज्यादा उपज प्राप्त हो सके। जायद के मौसम में यह किस्में लगाएं भरपूर उत्पादन पाएं।

किस्म का नाम – अवस्थी सम्राट PDM 139
पकने की अवधि – 55-60 दिन
उपज – 5-6 क्विंटल प्रति एकड़
दानों का रंग – चमकदार हरे दाने
लगाने का समय – जायद एवं खरीफ
बीजदर – 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़
विषेशताएं – पीत शिरा मोज़ैक वायरस के लिए प्रतिरोधक।

किस्म का नाम – प्रसाद सम्राट PDM 139
पकने की अवधि – 55-60 दिन
उपज – 5-6 क्विंटल प्रति एकड़
दानों का रंग – चमकदार हरे दाने
लगाने का समय – जायद एवं खरीफ
बीजदर – 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़
विषेशताएं – पीत शिरा मोज़ैक वायरस के लिए प्रतिरोधक।

किस्म का नाम – नवल (NVL-1)
फसल अवधि – 60-65 दिन
पौधे की ऊंचाई – 50-60 सेमी.
फली में दानों की संख्या – 14
दानों का रंग – चमकदार हरा
दाने का आकार – बोल्ड
विशेषताएं – पाउडरी मिल्ड्यू रोग के प्रति अत्यधिक सहनशील और पीत शिरा मोज़ैक के प्रति मध्यम सहनशील।

ऐसी ही अन्य और भी किस्में जैसे – सतमन विजय SAS-7007, प्रसाद श्वेता आदि। यह किस्में आप ग्रामोफ़ोन ऐप से आर्डर कर सकते है।

Share

मध्य प्रदेश के साथ साथ कई राज्यों में वर्षा की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

विदर्भ के साथ साथ छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली है। अब हल्की बारिश मध्य प्रदेश समेत बिहार झारखंड के कुछ भागों में भी देखने को मिल सकती है। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी हल्की बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश जारी रहेगी। केरल लक्षद्वीप व तमिलनाडु के दक्षिणी भागों में छिटपुट बारिश के साथ पहाड़ों पर हल्का हिमपात हो सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

350 रुपए में किराए पर ड्रोन लेकर खेती को बनाएं आसान, जानें कैसे?

Make farming easy by renting a drone for Rs 350

भारतीय कृषि में नवाचार और आधुनिकीकरण लाने के उद्देश्य से सरकार कई तरह के नए प्रयोग कर रही है। अब किसानों को खेती में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना एक रोजमर्रा की जरुरत बन गई है। ड्रोन के उपयोग भी कृषि क्षेत्र में किये जाने की बाते अब ज्यादा होने लगी है।

वैसे ड्रोन की कीमत ज्यादा होती है और इसका इस्तेमाल हर किसान नहीं कर सकता इसी को देखते हुए कुछ सरकार एजेंसियां ​​ड्रोन खरीद कर किसानों को किराए पर दे सकती हैं। ऐसा हो जाने से एक एकड़ जमीन में कीटनाशकों और उर्वरकों के छिड़काव के लिए 350 रुपये तक की दर से किराया लगेगा। इससे कृषि खर्च बेहद कम हो जायेगी और उर्वरकों की बचत भी होगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share