भारतीय कृषि में नवाचार और आधुनिकीकरण लाने के उद्देश्य से सरकार कई तरह के नए प्रयोग कर रही है। अब किसानों को खेती में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना एक रोजमर्रा की जरुरत बन गई है। ड्रोन के उपयोग भी कृषि क्षेत्र में किये जाने की बाते अब ज्यादा होने लगी है।
वैसे ड्रोन की कीमत ज्यादा होती है और इसका इस्तेमाल हर किसान नहीं कर सकता इसी को देखते हुए कुछ सरकार एजेंसियां ड्रोन खरीद कर किसानों को किराए पर दे सकती हैं। ऐसा हो जाने से एक एकड़ जमीन में कीटनाशकों और उर्वरकों के छिड़काव के लिए 350 रुपये तक की दर से किराया लगेगा। इससे कृषि खर्च बेहद कम हो जायेगी और उर्वरकों की बचत भी होगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
