मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

इस समय दिन के तापमान भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से ऊपर बने हुए हैं। दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

एलआईसी की ये स्कीम देगी 1 करोड़ तक का बंपर फायदा

Jeevan Shiromani scheme

एलआईसी के अंतर्गत कई जबरदस्त स्कीम हैं जिनका लाभ बहुत सारे लोग उठाते हैं। इन्हीं में से एक स्कीम है जीवन शिरोमणि जो एक गैर-लिंक्ड मनी बैक योजना है। यह स्कीम एलआईसी द्वारा 19 दिसंबर 2017 को शुरू की गई थी।

एलआईसी की जीवन शिरोमणि स्कीम के अंतर्गत नियमित शर्तों पर भुगतान, जीवन कवरेज के साथ-साथ परिपक्वता लाभ के रूप में एकमुश्त राशि मिलती है। इसके साथ हीं यह गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु भी एक कवर मुहैया करवाती है।

इस स्कीम के अंतर्गत आपकी मृत्यु हो जाने पर आपके परिवार को मदद, स्थिरता व वित्तीय सुरक्षा मिल जाती है। इस स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी व स्कीम में लॉगिन हेतु https://licindia.in/Products/Insurance-Plan/LIC-s-Jeevan-Shiromani-(Plan-No-947,-UIN-512N315V0 पर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में रिकॉर्ड तेजी, देखें बाजार विशेषज्ञों की समीक्षा

Ratlam soybean and gram rates Ratlam soybean and gram rates

वीडियो के माध्यम से देखें आखिर क्यों सोयाबीन भाव में तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस योजना से बिना गारंटी के पाएं 10000 रुपये का ऋण, पढ़ें पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत कोरोना काल में वैसे लोगों के लिए किया गया था जो शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर ठेले आदि लगा कर अपनी कमाई करते थे। इस योजना के तहत इन्हें बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये का ऋण देने की शुरुआत की गई थी। इस योजना का काफी लोगों ने फायदा उठाया और अभी भी इस योजना का लाभ लोग ले रहे हैं।

इस योजना का मोबाइल एप भी है जिसके माध्यम से बड़ी आसानी से यह ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इस एप का नाम है पीएम स्वनिधि मोबाइल एप। इस एप से बिना किसी कागजी लिखा पढ़ी के आसानी से ऋण प्राप्त किया जा सकता है। बता दें की इस ऋण को एक साल में वापिस करना होता है।

स्रोत: हिंदुस्तान लाइव

सरकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख पढ़ते रहें और साथ ही पाएं कृषि से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर। नीचे दिए शेयर बटन के माध्यम से इस लेख को अपने दोस्तों से भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 16 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 16 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कहीं सर्दी की विदाई तो कहीं बारिश के आसार, देखें मौसम का हाल

Weather Forecast

अब फरवरी के दूसरे पखवाड़े में दिन के तापमान कुछ और बढ़ेंगे जिससे उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत सहित पूर्वी भारत में दिन हल्के गर्म तथा रात हल्की ठंढी रहेगी। लगातार आने वाले दो पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर हिमपात देते रहेंगे। दक्षिण तमिलनाडु केरल तथा लक्षदीप में हल्की से मध्यम तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सस्ते में बनाएं अपना निजी गोदाम, सरकार दे रही भारी सब्सिडी

Gramin Bhandaran Yojana provides 25% subsidy to farmers

ग्रामीण भंडारण योजना दरअसल केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है जिसके अंतर्गत कृषि उत्पादों के भंडारण हेतु गोदाम निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में लोन का प्रावधान नाबार्ड द्वारा किया जाता है।

गौरतलब है की किसानों को उनकी उपज का उचित भाव मिलने तक उनकी उपज के भंडारण की सुविधा बहुत कम किसानों के ही पास होती है अतः सरकार द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना की शुरुआत की गई। इस योजना से सरकार किसानों को भंडारण बनाने के लिए लोन देती है और सरकार द्वारा इस लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

दूध निकालने की हाईटेक मशीन पे सब्सिडी, प्रति मिनट 2 लीटर दूध निकालेगी

Take milking machine on subsidy extract 2 liters of milk per minute

कई पशुपालक आज भी पारम्परिक तरीके से दुधारू पशुओं का दूध निकालते हैं। हालाँकि डेयरी फ़ार्मिंग क्षेत्र में कई नई तकनीक विकसित हुई हैं जिससे पशुपालन की प्रक्रिया बेहतर हुई है। ऐसी ही एक तकनीक है मिल्किंग मशीन की जो पशुओं का दूध निकालने में काफी मददगार होती है।

पशुपालकों के लिए ट्रॉली बकेट मिल्किंग मशीन काफी मददगार होती है। यह मशीन दो प्रकार की होती है। एक होती है “सिंगल बकेट मिल्किंग मशीन” जिससे 10 से 15 पशुओं का दूध आसानी से निकाला जा सकता है। वहीं दूसरी मशीन होती ही “डबल बकेट मिल्किंग मशीन” इससे एक साथ 15 से 40 पशुओं का दूध निकाला जा सकता है।

बता दें कि कई सारे राज्यों में राज्य सरकार पशुपालकों के लिए मिल्किंग मशीन पर सब्सिडी देती है इसके अलावा इसे खरीदने के लिए बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाता है। जो किसान भाई इसे खरीदना चाहते हैं वे अपने जिले के पशुपालन अधिकारी से या फिर बैंक के कृषि अधिकारी या पशुपालन विभाग के अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इंदौर मंडी में 15 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 15 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्राम व्यापार का फिल्टर ढूंढेगा आपकी फसल का खरीदार, जानें पूरी प्रक्रिया

How to use filter of Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार विकल्प पर हजारों किसानों को अपनी फसल के खरीदार मिल रहे हैं और अच्छा भाव भी मिल रहा है। आप भी अपनी फसल के लिए घर बैठे भरोसेमंद खरीदार ढूंढ सकते हैं। इस कार्य में आपको मदद करता है ग्राम व्यापार का फिल्टर ऑप्शन। आज के लेख में आप जानेंगे की कैसे फिल्टर ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप अपनी इच्छित फसल और स्थान के खरीदार ढूंढ सकते हैं।

ग्रामोफ़ोन ऐप के ग्राम व्यापार विकल्प पर जाने के बाद आपको फ़िल्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इससे फ़िल्टर ऑप्शन खुल जाएगा।

अब आपको अपनी इच्छित फसल का नाम चुनना है, इसके लिए चयन करें बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने फसल सूची आ जायेगी, इस सूची में से आप अपनी इच्छित फसल का नाम चुन लें।

इसके बाद स्थान का चयन करें, जहाँ के खरीदारों को आप फसल बेचना चाहते हैं। इसके लिए ‘एक साथ कई’ पर क्लिक करें और फिर पहले राज्य चुनें, फिर जिला चुनें और फिर क्षेत्र का चुनाव करें।

  

आखिर में ‘कर दिया’ बटन दबा दें।

अब ‘लागू करें’ बटन पर क्लिक कर अपनी फ़िल्टर की गई सूची देखें।

इस सूची में नजर आ रही बिक्री सूचियों पर क्लिक कर के आप खरीदारों से स्वयं संपर्क स्थापित कर सकते हैं और मोल भाव कर सकते हैं।

Share