जायद सीजन में मूंग की जबरदस्त उत्पादन देने वाली किस्में

मध्यप्रदेश में मूंग की खेती ग्रीष्म एवं खरीफ दोनों मौसम में की जाती है। मूंग कम समय में पकने वाली एक मुख्य दलहनी फसल है। किसान भाइयों जैसा की आप सभी जानते है कि जायद का मौसम आ रहा है और किसान भाई मूंग की खेती करने वाले है। लेकिन किसान भाइयों के सामने एक गंभीर समस्या आती है कि वह कौन सी किस्में लगाएं और कौन सी नहीं जिससे उन्हें ज्यादा उपज प्राप्त हो सके। जायद के मौसम में यह किस्में लगाएं भरपूर उत्पादन पाएं।

किस्म का नाम – अवस्थी सम्राट PDM 139
पकने की अवधि – 55-60 दिन
उपज – 5-6 क्विंटल प्रति एकड़
दानों का रंग – चमकदार हरे दाने
लगाने का समय – जायद एवं खरीफ
बीजदर – 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़
विषेशताएं – पीत शिरा मोज़ैक वायरस के लिए प्रतिरोधक।

किस्म का नाम – प्रसाद सम्राट PDM 139
पकने की अवधि – 55-60 दिन
उपज – 5-6 क्विंटल प्रति एकड़
दानों का रंग – चमकदार हरे दाने
लगाने का समय – जायद एवं खरीफ
बीजदर – 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़
विषेशताएं – पीत शिरा मोज़ैक वायरस के लिए प्रतिरोधक।

किस्म का नाम – नवल (NVL-1)
फसल अवधि – 60-65 दिन
पौधे की ऊंचाई – 50-60 सेमी.
फली में दानों की संख्या – 14
दानों का रंग – चमकदार हरा
दाने का आकार – बोल्ड
विशेषताएं – पाउडरी मिल्ड्यू रोग के प्रति अत्यधिक सहनशील और पीत शिरा मोज़ैक के प्रति मध्यम सहनशील।

ऐसी ही अन्य और भी किस्में जैसे – सतमन विजय SAS-7007, प्रसाद श्वेता आदि। यह किस्में आप ग्रामोफ़ोन ऐप से आर्डर कर सकते है।

Share

See all tips >>