किसानों को मिलेंगे MSP के 2.37 लाख करोड़ रुपये, सीधे ट्रांसफर होंगे खाते में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद भवन में वर्ष 2022 का बजट मंगलवार को पेश कर दिया गया। इस बजट में उनके द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गईं।

इस दौरान सीतारमण ने कहा कि “प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा, किसानों को हाईटेक बनाने के लिए PPP मॉडल शुरू होगा। किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे ट्रांसफर की जाएगी। कृषि-वानिकी को अपनाने के इच्छुक किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा की “रबी सीजन 2021-22 में गेहूं की खरीद और खरीफ सीजन 2021-22 में धान की अनुमानित खरीद से 163 लाख किसानों से 1208 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और धान का कवर मिलेगा और 2.37 लाख करोड़ रुपये उनके एमएसपी मूल्य का सीधा भुगतान होगा।

स्रोत: दैनिक जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>