पूर्वी मध्य प्रदेश सहित देश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

पहाड़ों पर लगातार 25 फरवरी तक हिमपात जारी रहेगी। 25 और 26 फरवरी के आसपास पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है। पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर सहित दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इस योजना में रोजाना 7 रुपये करें निवेश और पाएं 5000 रुपये का मासिक पेंशन

Invest Rs 7 daily in this scheme and get a monthly pension of Rs 5000

भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली अटल पेंशन योजना में निवेश कर के आप एक सुरक्षित और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के वे सभी भारतीय लोग लाभ उठा सकते हैं जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस का खाता हो।

अटल पेंशन योजना में आपको रोजाना सिर्फ 7 रुपए के हिसाब से 210 रुपए प्रति माह जमा कराने होते हैं। इस योजना में नामांकन करते समय आवेदक को अनिवार्य रूप से अपने पति या पत्नी की जानकारी देनी होती है।

इस योजना में निवेश की गई रकम के आधार पर कम से कम 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक से 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन 60 वर्ष की आयु के पश्चात दी जाती है।

स्रोत: कृषि जागरण

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही लाभकारी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सरकारी सब्सिडी पर लगाएं मशरूम शेड, किसानों को होगा लाभ

Make Mushroom shed on government subsidy

मशरूम की खेती किसानों के लिए लाभ का सौदा है। कई किसान जो पहले पारम्परिक खेती करते थे आज मशरूम की खेती से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। मशरूम की खेती की तरफ हिमाचल प्रदेश के किसानों का रुझान काफी बढ़ा है। अब तक जम्मू में करीब 17 हजार क्विंटल मशरूम की पैदावार हो रही है। इन राज्यों के अलावा दूसरे राज्यों के किसान भी इसकी खेती की तरफ बढ़ रहे हैं।

मशरूम की खेती के प्रति किसानों की इस बढ़ती रूचि को देखते हुए कई राज्य सरकारें भी इस बाबत जागरूकता अभियान चला रही है। इसके साथ साथ राज्य सरकार किसानों को मशरूम शेड निर्माण हेतु सब्सिडी भी उपलब्ध करवा रही है। यही नहीं सरकार किसानों को इसकी उन्नत खेती के लिए जैविक खाद भी उपलब्ध करवा रही है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव हुआ आठ हजार के पार, देखें आगे क्या है संभावना?

Ratlam soybean and gram rates Ratlam soybean and gram rates

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 23 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 23 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रीष्मकालीन मूंग की उन्नत किस्में एवं विशेषताएं

Suitable varieties and characteristics of summer moong
  • किसान भाइयों मूंग फसल की उन्नत खेती के लिए उन्नत किस्मों के बीजों का चयन करना आवश्यक है ताकि फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके।

  • शक्ति वर्धक विराट:- मूंग की ये उन्नत किस्म जबरदस्त उपज देने वाली है। इस किस्म के पौधे सीधे, मजबूत एवं ज्यादा फैलने वाले होते हैं। इसकी फलियाँ लंबी और दाने बड़े होते हैं। फलियों में दानों की सँख्या 10 से 12 रहती है जो चमकीले हरे रंग की होती है। इस किस्म की बुवाई ग्रीष्म ऋतू के अलावा खरीफ ऋतू में भी कर सकते है।

  • शक्तिवर्धक SVM 88:- मूंग की ये किस्म भी जबरदस्त उपज देती है। इस किस्म के पौधे सीधे रहते हैं, फलियाँ लंबी होती हैं और दाने छोटे एवं चमकीले हरे रंग के होते हैं। यह कम अवधि में तैयार होने वाली किस्म है जो ग्रीष्म एवं खरीफ दोनों समय की बुवाई के लिए उपयुक्त है।

  • अवस्थी सम्राट PDM-139, प्रसाद सम्राट PDM-139, एक्सलेंट PDM-139, विनायक PDM-139:- मूंग की अच्छी उपज के लिए इन उन्नत किस्मों का चयन आप कर सकते हैं। यह किस्म ग्रीष्म व खरीफ दोनों मौसम में बुवाई के लिए उपयुक्त होती है। मूंग की यह किस्म 70 से 80 दिनों में अच्छी उपज देने के लिए तैयार हो जाती है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।

Share

इन क्षेत्रों में आज भी जारी रहेगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी हिमपात देगा जो 23 फरवरी तक जारी रहेगा। 24 फरवरी को वर्षा और हिमपात में कमी आएगी। आज पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश संभव है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बादल छा सकते हैं या हल्की मेघ गर्जना के साथ बारिश भी संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

30 पैसे में चलेगी 5 किलोमीटर, बाइक से कम नहीं ये स्मार्ट साइकिल

This smart cycle is no less than a bike will run 5 kilometers for 30 paise

20 से 25 किलोमीटर की दूरी हर रोज तय करने वाले लोगों के लिए टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कम्पनी स्ट्राइडर (Stryder) ने दो इलेक्ट्रिक साइकिल लांच किये हैं। ये साइकिल किसी बाइक से कम नहीं हैं।

ये दो साइकिल हैं Contino ETB 100 और Voltic 1.7, ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। Contino ETB 100 ई-बाइक काफी किफायती होने के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देती है। यह सिर्फ 6 पैसे प्रति किमी का खर्च करवाती है। इसे एक बार चार्ज कर लेने पर 60 किमी की दूरी तय कर सकती है।

ई-बाइक Voltic 1.7 दो रंगों ग्रे और लाल में उपलब्ध है। यह अपनी शक्तिशाली मोटर और भारी-भरकम लिथियम-आयन बैटरी की वजह से सबसे ज्यादा कंपीटिटिव ई बाइक बन जाती है। इसकी बैट्री 3 घंटे में फुल चार्ज होती है और 25 से 28 किलोमीटर तक चलती है।

स्रोत: आजतक

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

खटारा हवाई जहाज खरीद कर भाड़े से शख्स ने की लाखों की कमाई

A person earned lakhs from hire by buying a Junk Aeroplane

कमाई का तरीका पता हो तो कबाड़ से भी भारी कमाई की जा सकती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ब्रिटेन में एयरपोर्ट एग्जीक्यूटिव का काम करने वाले सुज़न्नाह हार्वे ने। दरअसल उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज की एक खटारा हो चुकी एरोप्लेन महज 102 रूपये में खरीदी और फिर उसकी मरम्मत करवा कर इस्तेमाल लायक बना दिया।

आज उसी खटारा एरोप्लेन से सुज़न्नाह लाखों की कमाई कर रहे हैं। मरम्मत के बाद इस प्लेन का इस्तेमाल पार्टी करने के लिए किया जाने लगा है। इसे पार्टी के लिए किराए पर लगाया जाता है। इसके अंदर कई रईस पार्टी करते हैं और इसके बदले करोड़ों का रेंट देते हैं। कभी कबाड़ हो गए इस प्लेन को अब पार्टी प्लेन का नाम दे दिया गया है।

स्रोत: न्यूज़ 18

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

ये हैं साल 2022 के टॉप 5 ट्रैक्टर, इसके उपयोग से खेती होगी आसान

top 5 tractors of the year 2022

ट्रैक्टर किसानों का ख़ास दोस्त होता है जिसकी मदद से बड़े बड़े कृषि कार्य कम समय में पूरे किए जा सकते हैं। पर किसान इस बात को लेकर हमेशा थोड़े भ्रमित रहते हैं की वे कौन सा ट्रैक्टर खरीदें। इसीलिए आज के इस लेख में आप जानेंगे साल 2022 के टॉप 5 ट्रैक्टर कौन कौन से हैं और इनकी क्या क्या खूबियां हैं!

महिंद्रा ट्रैक्टर
भारतीय किसानों के बीच महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर काफी प्रसिद्ध हैं। इसके अंतर्गत 15-75 एचपी तक के ट्रैक्टर के अलग-अलग मॉडल के साथ साथ MAHINDRA JIVO 225 DI 4WD जैसे कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर भी बनाती है। यह बागवानी करने वाले किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

टैफे
टैफे भारत के टॉप 10 ट्रैक्टर ब्रांडों में शामिल है। टैफे का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर मॉडल Eicher और Massey Ferguson है। इसमें Eicher ट्रैक्टर 18 से 55 HP तक के अलग-अलग मॉडल उपलब्ध करवाता है।

सोनालिका
प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका के ट्रैक्टर भी किसानों के बीच खूब पसंद किये जाते हैं। इस कंपनी के 20HP से लेकर 90HP तक के ट्रैक्टर भारतीय बाजारों में खरीदने के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाएंगे।

कुबोटा कृषि यंत्र भारत प्रा लिमिटेड
यह कंपनी भारत में ट्रैक्टर व अन्य कृषि मशीनों का निर्माण करती है। यह 21-55 HP के बीच के ट्रैक्टर का निर्माण करती है, साथ ही विश्व स्तरीय मिनी ट्रैक्टर भी यह कंपनी बनाती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share