कपास की कम अवधि वाली किस्में लगाएं और बंपर पैदावार पाएं

Plant short duration varieties of cotton Get bumper yield

👉🏻किसान भाइयों मध्य प्रदेश में कपास की फसल मई जून माह में सिंचित एवं असिंचित दोनों क्षेत्रों में बोयी जाती है। कपास की किस्मों की सामान्यतः फसल अवधि 140 -180 दिन के मध्य होती है l आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश में बोई जाने वाली कुछ कम अवधि (140 -150 दिन) वाली कपास की उन्नत किस्में एवं उनकी महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में चर्चा करेंगे। 

👉🏻आदित्य मोक्षा: इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 6 ग्राम से लेकर 7 ग्राम के बीच, फसल अवधि 140 से 150 दिन, हल्की मध्यम मिट्टी के लिए उत्तम, यह किस्म सिंचित एवं असिंचित क्षेत्र में बुवाई के लिए उपयुक्त है।  

👉🏻नुजीवीडू भक्ति: इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 5 ग्राम, फसल अवधि 140 दिन, भारी मिट्टी के लिए उत्तम, अमेरिकन बोलवर्म, गुलाबी बोलवर्म के लिए प्रतिरोधी, कीटों को दूर करने के लिए प्रभावी है। 

👉🏻प्रभात सुपर कोट:  इसके डेंडु का आकार बड़ा होता है, कुल वज़न 5.5 ग्राम से लेकर 6.5 ग्राम के बीच होता है, फसल अवधि 140 से 150 दिन, भारी काली मिट्टी के लिए उत्तम।  यह किस्म रस चूसक कीट के प्रति सहिष्णु, अच्छी गुणवत्ता, व्यापक अनुकूलन वाली है, इस किस्म में बॉल का निर्माण बहुत अच्छा होता है l

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मूंग की फसल में जीवाणु झुलसा रोग से बचाव के उपाय

How to prevent bacterial blight in green gram

👉🏻किसान भाइयों मूंग की फसल में जीवाणु झुलसा रोग के लक्षण पत्तियों की सतह पर भूरे, सूखे और उभरे हुए धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं।

👉🏻पत्तियों की निचली सतह पर ये धब्बे लाल रंग के पाये जाते हैं। 

👉🏻जब रोग का प्रकोप बढ़ता है तो धब्बे आपस में मिल जाते हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं अतः समय से पहले पत्तियां गिर जाती हैं। 

👉🏻इसके नियंत्रण के लिए कसुगामाइसिन 3% एसएल [कासु बी] @ 300 मिली प्रति एकड़ या कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी  [कोनिका] @ 250 ग्राम प्रति एकड़ या हेक्ज़ाकोनाजोल 5% एससी [नोवाकोन] 400 मिली 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

यह घातक रोग बर्बाद कर देगी खरबूज की फसल, जल्द करें बचाव

Control of Anthracnose Spot Disease in musk melon

👉🏻किसान भाइयों एन्थ्रेक्नोज रोग से ग्रसित पौधों की पत्तियों पर सबसे पहले छोटे, अनियमित पीले या भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते है।

👉🏻यह धब्बे समय के साथ फैलते हैं और गहरे होकर पूरी पत्तियों को घेर लेते हैं।

👉🏻ये छोटे गहरे काले रंग के धब्बे फलों पर भी होते हैं जो धीरे-धीरे फैलते हैं।  

👉🏻नमी युक्त मौसम में इन धब्बों के बीच में गुलाबी बीजाणु बनते हैं। 

👉🏻इस रोग से बचाव के लिए कार्बोक्सिन 37.5 + थायरम 37.5 [विटावैक्स पावर] @ 2.5 ग्राम/किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।

👉🏻10 दिनों के अंतराल से मैंकोजेब 75% डब्ल्यू पी [एम 45 ] 500 ग्राम या कासुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी [कोनिका] @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

👉🏻जैविक उपचार के लिए ट्रायकोडर्मा विरिडी [राइजोकेयर] @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस [मोनास कर्ब] @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से  छिड़काव कर सकते हैं।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मूंग की पत्तियों के अंदर दिखे सुरंग तो हो जाएँ सावधान

Control of leaf miner in moong crop

👉🏻 किसान भाइयों लीफ माइनर कीट के शिशु कीट बहुत छोटे, पैर विहीन, पीले रंग के होते हैं एवं प्रौढ़ कीट हल्के पीले रंग के होते हैं। 

👉🏻 लीफ माइनर कीट के क्षति के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर दिखाई देते हैं। 

👉🏻 इस कीट का लार्वा पत्तियों के अंदर प्रवेश कर हरित पदार्थ को खाकर सुरंग बनाते हैं। जिसके कारण पत्तियों पर सफेद लकीरें दिखाई देती है। 

👉🏻 प्रभावित पौधे पर फलियां कम लगती हैं और पत्तियां समय से पहले गिर जाती हैं। पौधों की बढ़वार रुक जाती है एवं पौधे छोटे रह जाते हैं। 

👉🏻 इस कीट के आक्रमण के कारण पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्रिया भी प्रभावित होती है।

👉🏻 इस कीट के नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9 % ईसी [अबासीन] @ 150 मिली या स्पिनोसेड 45% एससी [ट्रेसर] @ 60 मिली या सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% ओडी [बेनेविया] @ 250 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

👉🏻 जैविक उपचार के लिए बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मूंग की फसल में पीत शिरा मोजैक वायरस की रोकथाम के उपाय

Yellow vein mosaic virus disease in moong bean

👉🏻 किसान भाइयों, पीत शिरा मोजैक वायरस मूंग में लगने वाला प्रमुख विषाणु जनित रोग है। 

👉🏻 यह सफेद मक्खी के कारण फैलता है एवं इसके कारण 25-30% तक का नुकसान देखने को मिलता है।  

👉🏻 इस रोग के लक्षण पौधे की सभी अवस्थाओं में देखे जाते हैं।

👉🏻 इसके कारण पत्तियां पीली पड़कर मुड़ने लगती है, पत्तियों की शिराएं भी पीली पड़ जाती हैंl 

👉🏻 सफेद मक्खी के निवारण के लिए एसिटामिप्रीड 20% एसपी [नोवासेटा] @ 100 ग्राम या डायफैनथीयुरॉन 50% डब्ल्यूपी [पेजर] @ 250 ग्राम या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% ईसी [प्रुडेंस] @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करे l 

👉🏻 जैविक उपचार के  रूप में बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 250ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते हैंl

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मूंग में 25-30 दिनों की अवस्था पर किए जाने वाले आवश्यक कार्य

Necessary recommendations to be done in 25-30 days in late moong crop

👉🏻 किसान भाइयों जिन क्षेत्रों में मूंग की बुवाई देरी से हुई है वहां मुख्यतः फसल अभी 25-30 दिनों की अवस्था में है। इस समय कीट एवं फफूंदी जनित रोगों का प्रकोप एवं वृद्धि-विकास से संबंधित समस्याएं प्राय: देखी जाती है।  

👉🏻 इन सभी समस्या के निवारण के लिए मूंग की फसल में 25-30 दिनों में फसल प्रबंधन करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आप निम्न सिफारिशें अपनाएं –

👉🏻 कीट प्रकोप: कीट प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए बायफैनथ्रिन 10% ईसी [मार्कर] @ 300 मिली/एकड़ के साथ इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी [एमानोवा] @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

👉🏻 जैविक नियंत्रण के रूप में बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें। 

👉🏻 फफूंदी जनित रोग:-  फफूंदी जनित रोगों से बचाव के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी [मिल्ड्यू विप] @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

👉🏻 जैविक नियंत्रण के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस [मोनास कर्ब] @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

👉🏻 मूंग की फसल में अच्छी फूल वृद्धि एवं विकास के लिए होमोब्रेसिनोलाइड [डबल] @ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में मददगार होगा ऑर्गेनिक कार्बन

Importance of organic carbon in soil testing

👉🏻 किसान भाइयों ऑर्गेनिक/कार्बनिक कार्बन मिट्टी में ह्यूमस के निर्माण में सहायता करता है जो मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करके खेत की उर्वरता को बनाए रखता है। 

👉🏻 इसकी अधिकता होने से मिट्टी की भौतिक और रासायनिक गुणवत्ता बढ़ जाती है। 

👉🏻 मिट्टी की भौतिक गुणवत्ता जैसे मिट्टी की संरचना, जल धारण क्षमता, आदि को ऑर्गेनिक कार्बन द्वारा बढ़ाया जाता है।

👉🏻 इसके अतिरिक्त पोषक तत्वों की उपलब्धता स्थानांतरण एवं रूपांतरण और सूक्ष्मजीवी पदार्थों व जीवों की वृद्धि के लिए भी ऑर्गेनिक कार्बन बहुत उपयोगी होता है।

👉🏻 यह लाभकारी सूक्ष्म जीवों को एक सुरक्षित वातावरण देता है जिससे यह उनकी संख्या वृद्धि में  सहायक में होता है l

👉🏻 यह पोषक तत्वों की लिंचिंग प्रक्रिया को भी रोकता है जिसके कारण पोषक तत्व जमीन के अंदर चले जाते हैं और पौधे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मिर्च की नर्सरी तैयार करने से पहले मिट्टी का सौरीकरण जरूर करें

Soil solarization before nursery preparation of chilli
  • किसान भाइयों मिर्च की नर्सरी मई माह के शुरुआती सप्ताह में लगाई जाती है। 

  • खेत का चयन, खेत की तैयारी आदि कार्य अप्रैल माह में करना बहुत आवश्यक होता है।

  • मिर्च की नर्सरी की तैयारी के लिए सबसे पहले मिट्टी का सौरीकरण करना बेहद जरूरी है।

  • इससे फसल को फफूंद जनित रोग तथा कीट आदि से बचाया जा सकता है।

  • सौरीकरण के लिए उपयुक्त समय अप्रैल-मई होता है। 

  • इस क्रिया में हल चलाकर मिट्टी को ऊपर नीचे किया जाता है और फिर पाटा चला कर समतल करने के बाद सिंचाई कर मिट्टी को गीला किया जाता है।

  • इसके बाद लगभग 5-6 सप्ताह के लिए पूरे नर्सरी क्षेत्र पर 200 गेज (50 माइक्रोन) की पारदर्शी पॉलीथीन फैलाएं।

  • पॉलिथीन के किनारों को गीली मिट्टी की सहायता से ढकना चाहिए जिससे हवा का प्रवेश पॉलिथीन के अंदर न हो पाए।

  • 5-6 सप्ताह के बाद पॉलीथिन शीट को हटा दें।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

प्याज को ऐसे भंडारित करें और हानि से बचाएं

Measures to reduce storage loss of onion

किसान भाइयों प्याज उत्पादन में भारत विश्व में दूसरा स्थान रखता है, ऐसे में अगर हमारे किसान भाई सही और आधुनिक तरीके से प्याज का भंडारण करें तो प्याज के कुल उत्पादन का काफी भाग खराब होने से बचाया जा सकता है साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।

भंडारण के समय हानि को कम करने वाले उपाय निम्न है। 

  • भंडारण योग्य प्याज की प्रजाति का ही चयन करें l 

  • खाद एवं उर्वरकों का संतुलित मात्रा में प्रयोग करें, नाइट्रोजन का अधिक उपयोग न करें। 

  • सिंचाई व्यवस्था उचित रखें, खुदाई के 10 – 15 दिन पहले सिंचाई बंद कर दें। 

  • फसल की खुदाई पूर्ण परिपक्व अवस्था में ही करें। 

  • सुखाने एवं पकाने की प्रक्रियाएं उचित रूप से करें। 

  • गर्दन को गांठ के ऊपर 2.5 सेमी छोड़कर काटें। 

  • उपलब्धता होने पर गामा किरणों द्वारा उपचार करें। 

  • छँटाई एवं श्रेणीकरण करें। 

  • कंदों को ऊंचाई से कठोर धरातल पर न फेंके। 

  • भंडारित प्याज को सूर्य के सीधे प्रकाश तथा बरसात से सुरक्षा दें। 

  • वर्षा ऋतु में भंडारित प्याज में नम वायु न जाने दें। 

  • भण्डार गृह का समय समय पर निरीक्षण करते रहे, यदि कोई हानि दिखाई दे, तो अविलम्ब छँटाई करें।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में लाल कद्दू के कीड़े से बचाव के उपाय

Invasion of Red Pumpkin Beetle in cucurbitaceous crops
  • किसान भाइयों कद्दू वर्गीय फसलों में लाल कद्दू का कीड़ा बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है। इस कीट का भृंग नारंगी चमकीले रंग का होता है, जिसका ग्रब एवं भृंग दोनों अवस्था फसल को नुकसान पहुँचाती है।  

  • क्षति के लक्षण अंडे से निकलने के बाद ग्रब, जड़ों, भूमिगत भागों एवं जो फल भूमि के संपर्क में रहते है उनको नुकसान पहुंचाते है।

  • इन प्रभावित पौधे के खाये हुए जड़ों एवं भूमिगत भागों पर मृतजीवी कवक का आक्रमण हो जाता है। 

  • जिसके फलस्वरूप अपरिपक्व फल व लताएं सुख जाती है। 

  • भृंग पत्तियों को खाकर उसमें छेद कर देते है। जिससे पत्तियां छलनी नुमा दिखाई देती है।

  • वानस्पतिक वृद्धि अवस्था में बीटल/भृंग मुलायम पत्तियों को खाकर हानि पहुँचाते है जिसके कारण पौधे मर जाते है।

  • संक्रमित फल मनुष्य के खाने योग्य नहीं रहते है। 

  • नियंत्रण – फसल कटाई उपरांत गर्मियों में गहरी जुताई करें। 

  • रासायनिक नियंत्रण में लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% सीएस [लैमनोवा] @ 250 मिली या बायफैनथ्रिन 10% ईसी [मार्कर] @ 400 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें। 

  • जैविक नियंत्रण के लिए बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share