मूंग की फसल में पीत शिरा मोजैक वायरस की रोकथाम के उपाय

👉🏻 किसान भाइयों, पीत शिरा मोजैक वायरस मूंग में लगने वाला प्रमुख विषाणु जनित रोग है। 

👉🏻 यह सफेद मक्खी के कारण फैलता है एवं इसके कारण 25-30% तक का नुकसान देखने को मिलता है।  

👉🏻 इस रोग के लक्षण पौधे की सभी अवस्थाओं में देखे जाते हैं।

👉🏻 इसके कारण पत्तियां पीली पड़कर मुड़ने लगती है, पत्तियों की शिराएं भी पीली पड़ जाती हैंl 

👉🏻 सफेद मक्खी के निवारण के लिए एसिटामिप्रीड 20% एसपी [नोवासेटा] @ 100 ग्राम या डायफैनथीयुरॉन 50% डब्ल्यूपी [पेजर] @ 250 ग्राम या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% ईसी [प्रुडेंस] @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करे l 

👉🏻 जैविक उपचार के  रूप में बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 250ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते हैंl

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>