Calcium deficiency in tomato

कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 15 ग्राम / 15 लीटर पानी का छिड़काव दो बार करे |

Share

Seed treatment of Potato

आलू में बीज उपचार:- आलू एक कंदीय फसल हैं जिसमे विभिन्न फफूंद जनित रोग लगते है जो कि बीज एवं मृदा से फैलते है इसलिए आलू में बीज उपचार अति महत्त्वपूर्ण है | आलू का बीज उपचार कार्बोक्सीन 37. 5 % + थायरम 37. 5 % @ 200 ग्राम/ एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12 % + मेंकोजेब 63% WP @ 200 ग्राम/एकड़ से करना चाहिए |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of leaf miner in Tomato

टमाटर की फसल में, पत्ति सुरंगक एक प्रमुख कीट है जो प्रारंभिक अवस्था में नुकसान पहुंचाता है | टमाटर में इसके लिए ट्रायजोफॉस 40% EC @ 40 मिली /15 लीटर पानी या करटोप हाइड्रो क्लोराइड 50% SP @ 25 ग्राम/ 15 लीटर पानी का स्प्रे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें|

Share

Control of Bacterial leaf spot disease in Tomato

  • इस बीमारी से पैदावार कम हो जाती है।
  • प्रभावी नियंत्रण के लिए, स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट आई.पी. 90% w / w टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड 10% w/w @ 2 ग्रा / 15 लीटर पानी या कासुगामाईसीन 3% एस.एल. @ 40 ml / 15 लीटर पानी + कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 50% WP @ 40 ग्रा / 15 लीटर पानी का छिड़काव करे, जैसे ही रोग के प्रारंभिक लक्षण प्रकट हो |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Best source of sulphur application in soyabean

सोयाबीन तलहनी फसल है इसमें सल्फर एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में भूमिका निभाता है वैसे तो सल्फर कई रूप में दिया जाता है पर सल्फर 80% WDG छिड़काव के रूप में देने से यह फफूंदनाशी एवं मकड़ी नाशी का भी काम करता है इसलिए सल्फर 80% WDG @ 50 ग्राम/15 लीटर पानी का प्रयोग करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

For better flowering in soybean

सोयबीन में फूल वाली अवस्था पर जिब्रेलिक एसिड 50 पीपीएम का स्प्रे करने से फूलो की संख्या में बढ़वार होती है, फूल एवं फलिया अधिक लगती है साथ ही फूल गिरने की समस्या भी कम होती है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

कोरोना महामारी: रबी फ़सलों की कटाई और थ्रेसिंग के दौरान बरतें ये सावधानियाँ

Gramophone पर हम किसानों के लिए बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए समय पर सूचना, प्रौद्योगिकी और सही प्रकार की जानकारी लाकर खेती में फर्क पैदा करने का प्रयास करते हैं। हमारा प्रयास किसानों को सर्वोत्तम उत्पाद और ज्ञान लाने के लिए है किसानों के लिए सभी प्रकार के आदानों के लिए ग्रामोफोन एक बंद समाधान है किसान अपने दरवाजे पर वास्तविक फसल संरक्षण, फसल पोषण, बीज, औजार और कृषि हार्डवेयर खरीद सकते हैं।

हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी कृषि प्रणाली में सूचना विषमता को दूर कर सकती है। किसान प्रथा के स्थानीयकृत पैकेज, फसल सलाहकार, मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो बढ़ने के सर्वोत्तम उत्पादों के साथ जुड़ सकते हैं। इससे उत्पादकता में सुधार होगा और किसानों की सहायता से खेती से आय में वृद्धि होगी।

Share