कॉटन टी 20 मेला में कपास बीज खरीद कर 100 किसानों ने जीते पुरस्कार, आपके पास भी है मौका

100 farmers won prizes by purchasing cotton seeds in Cotton T20 Mela

किसान भाइयों के लिए इस कपास सीजन की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार हुई है। ग्रामोफ़ोन के कॉटन टी 20 मेला ऑफर के अंतर्गत कपास के बीजों की खरीदी कर अब तक 100 किसानों ने आकर्षक पुरस्कार जीते हैं।

इस ऑफर में सबसे आगे रहकर खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले दयालपुरा गांव के किसान संजय यादव ने सोनाटा की आकर्षक कलाई घड़ी जीती है तो वहीं बाकी के सभी किसानों को ग्रामोफ़ोन का आकर्षक बैग उपहार के रूप में दिया गया है।

सभी विजेता किसानों की सूची

क्रं सँख्या

विजेता का नाम

गांव

तहसील

जिला

1

संजय यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

2

प्रशांत गोले

तलवाड़ा देब

अंजड

बड़वानी

3

अशोक जाट

धनपड़ा

बरवाह

खरगोन

4

संतोष राठौर

सकाड

अंजड

बड़वानी

5

विनोद यादव

बार्सले

कसरावद

खरगोन

6

रूपचंद्र पटेल पटेल

जेथवे

बरवाह

खरगोन

7

हरिओम सरजलिया

अमलता

कसरावद

खरगोन

8

संदीप पटेल

बनहेरी

भगवानपुरा

खरगोन

9

अतुल पटेल

भामगढ़ नजुल

खंडवा

खंडवा

10

चम्पालाल साबले

शकरखेड़ी

भीकनगांव

खरगोन

11

विनोद सोलंकी

अंजनगांव

भीकनगांव

खरगोन

12

राजू परिहार

बरदा

दही

धार

13

मनीष पटेल

धामनोद

धर्मपुरी

धार

14

मोहित यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

15

कुंदन यादव

घुगड़िया खेड़ी

गोगांव

खरगोन

16

रवींद्र प्रजापत

मुल्थान

कसरावद

खरगोन

17

नमन पटेल

बामंडी

कसरावद

खरगोन

18

भरत यादव

दुर्गापुर

कसरावद

खरगोन

19

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

20

कैलाश पटेल

खेड़ी

खालवा

खंडवा

21

धर्मेंद्र मालाकार

बिटनेरा

भीकनगांव

खरगोन

22

अमित पाटीदार

नारायणपुरा

खरगोन

खरगोन

23

शिवम पटेल

भंडारिया

खंडवा

खंडवा

24

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

25

सावन यादव

बिजलगांव बुजुर्ग

खरगोन

खरगोन

26

मुकम बघेल

देहार

कुक्षी

धार

27

कमल सिंह

देहार

कुक्षी

धार

28

राजेश सिकंदर

मुंड्या खेड़ा

महेश्वर

खरगोन

29

विक्की पाटीदार

पाथराड खुर्द

महेश्वर

खरगोन

30

घनश्याम पाटीदार

देवगढ़

मनावर

धार

31

सौरभ पाटीदार

करोली

मनावर

धार

32

सूरज चौहान

उमरदा

नेपानगर

बुरहानपुर

33

इंद्रसिंह गौर

बोराडी माली

पुनासा

खंडवा

34

गोलू बादल

केनूड

पुनासा

खंडवा

35

शिवशंकर यादव

मथेला

पुनासा

खंडवा

36

दयाराम बरोले

लिंबाई

राजपुर

बड़वानी

37

बजरंग बर्फा

साली

राजपुर

बड़वानी

38

जयराम पाटीदार

गंधवाडी

सेगांव

खरगोन

39

अजय मंडलोई

सेगांव

सेगांव

खरगोन

40

रवींद्र दुडवे

हिंगवा

सेंधवा

बड़वानी

41

सेलेंद्र शर्मा

जारवाई

ठिकरी

बड़वानी

42

भास्कर यादव

सेगवाली

ठिकरी

बड़वानी

43

अशोक परमार

अभली

ठिकरी

बड़वानी

44

दिनेश चौधरी

रेगवान

कसरावद

खरगोन

45

अजय

बिलाली

गोगांव

खरगोन

46

कुलदीप यादव

थिबगांव बुजुर्ग

गोगांव

खरगोन

47

बाबूलाल बर्फा

अली

कुक्षी

धार

48

रवींद्र मुकाती

लोहारी

कुक्षी

धार

49

पवन यादव

बिलवाडेब

अंजड

बड़वानी

50

विनय मुकाती

हतौला

ठिकरी

बड़वानी

51

हेमेंद्र

सेल्डा

बरवाह

खरगोन

52

नारायण

कानापुर

बरवाह

खरगोन

53

जयदीप चौहान

देवला

भगवानपुरा

खरगोन

54

राजाराम मालाकार

बिटनेरा

भीकनगांव

खरगोन

55

पिंटू यादव

लालनि

भीकनगांव

खरगोन

56

भगीरथ यादव

बलखड़या

भीकनगांव

खरगोन

57

बलिराम यादव

जामन्या गोवाडी

गोगांव

खरगोन

58

परह्लाद चौहान

कुम्हारखेड़ा

गोगांव

खरगोन

59

हरिओम पाटीदार

अकवल्य

खरगोन

खरगोन

60

अनिल पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

61

शेखर

मोंड्रा

खकनार

बुरहानपुर

62

शुभम शाह

शेखपुर माल

खकनार

बुरहानपुर

63

विजय कुमार

भदंग्या

खालवा

खंडवा

64

अतुल पटेल

भामगढ़ नजुली

खंडवा

खंडवा

65

सुनील यादव

सौखेड़ा

खंडवा

खंडवा

66

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

67

सावन यादव

बिजलगांव बुजुर्ग

खरगोन

खरगोन

68

नवल सिंह सोलंकी

मसान्या

कुक्षी

धार

69

कन्हैयालाल पाटीदार

लिंगवा

कुक्षी

धार

70

रामलाल पाटीदार

गोपालपुरा

मनावर

धार

71

विनय पाटीदार

नंद्रा

महेश्वर

खरगोन

72

रोशन जामधारी

अजंडा

मनावर

धार

73

लखन पाटीदार

मांडवी

मनावर

धार

74

छोटू पटेल

बलरामपुर

पंधाना

खंडवा

75

जितेंद्र पटेल

मोहना

पुनासा

खंडवा

76

बलराम काग

साली

राजपुर

बड़वानी

77

राजेश गिरी

अभली

ठिकरी

बड़वानी

78

विनोद शर्मा

सिलवाड

बड़वानी

बड़वानी

79

जेपी जी

भूद्री

महेश्वर

खरगोन

80

मनीष पटेल

सलीमपुरा

कसरावद

खरगोन

81

विशाल मीना

बिथेर

कसरावद

खरगोन

82

हेमंत नल

पागाखेड़ी

कसरावद

खरगोन

83

रामलाल पाटीदार

गोपालपुरा

मनावर

धार

84

दिनेश परमार

दुगावा

कुक्षी

धार

85

नवल सिंह सोलंकी

मसन्या

कुक्षी

धार

86

संजय सोलंकी

घोलन्या

ठिकरी

बड़वानी

87

शिवपाल चौहान

मोहम्मदपुर

गोगांव

खरगोन

88

राधेश्याम जाट

कोगावाण

महेश्वर

खरगोन

89

भगवान यादव

भोमवाड़ा

बरवाह

खरगोन

90

लोकेश चौधरी

कटकुर

कसरावद

खरगोन

91

सोनू खान

कोंडापुरा

कसरावद

खरगोन

92

महेश पटेल

जावड़ा

कसरावद

खरगोन

93

शंकर सिंह सोलंकी

भासनेर

खरगोन

खरगोन

94

विष्णु यादव

डोलानि

कसरावद

खरगोन

95

भादल पटेल

ओझारा

कसरावद

खरगोन

96

राहुल भागेल

अमलिया पाणि

बड़वानी

बड़वानी

97

गणेश चौहान

उमर खली

गोगांव

खरगोन

98

चेतन पाटीदार

नागूर

मनावर

धार

99

मोहन यादव

बेहरामपुरा

गोगांव

खरगोन

100

भरत यादव

रायपुरा

कसरावद

खरगोन

आप भी करें कपास बीज की खरीदी और जीतें आकर्षक उपहार। ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाएँ और मनपसंद कपास बीज का चयन करें। नियम व शर्तें लागू।

Share

कपास पोषण प्रबंधन किट का ऐसे उपयोग करें, मिलेंगे कई फायदे

Cotton Poshan Kit
  • ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।

  • इस किट का उपयोग कपास की फसल के बुआई के बाद अंकुरण हो जाने के बाद कर सकते हैं। अगर अंकुरण के बाद इस किट का उपयोग नहीं कर पाएं तो कपास की वृद्धि अवस्था में भी इसका उपयोग कर सकते है।

  • इस किट का मिट्टी में भुरकाव करके उपयोग किया जा सकता है।

  • इस किट का उपयोग कपास की फसल में ड्रिप के माध्यम से जड़ों के पास भी दिया जा सकता है।

  • यह किट पूर्णतः जल में घुलनशील होती है।

  • इस किट के उत्पाद कपास की फसल पर कोई विषैला प्रभाव नहीं छोड़ते हैं।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

क्यों जताई जा रही है लहसुन के भाव में तेजी आने की संभावना?

Why is the possibility of rising garlic prices being expressed

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 मई से मंडी खोलने का आदेश देने के बाद भी फिलहाल मंडी बंद है क्योंकि मंडी में काम करने वाले लोग फिलहाल कोरोना संक्रमण के और थमने का इंतजार कर रहे है। ऐसे में खबर आ रही है की आने वाले समय में लहसुन के भाव में तेजी आ सकती है। वीडियो में देखें लहसुन में तेजी आने की वजहों को।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में आज भी है बारिश की संभावना, कल से थम जायेगी बारिश की गतिविधियां

Weather report

अरब सागर में उठे तूफ़ान का असर अब धीरे धीरे कम हो रहा है। हालाँकि इसके कारण आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना है। कल से मध्य प्रदेश में मौसम साफ़ हो जायेगा और बारिश की गतिविधि थम जाएगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कपास पोषण किट से कपास को दें बेहतर प्रारंभिक विकास

Cotton Poshan Kit
  • कपास की फसल की अच्छी पैदावार एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है कपास पोषण किट।

  • यह किट कपास की फसल की प्रारम्भिक वृद्धि अवस्था में सभी प्रकार के आवश्यक पोषक तत्वों को उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  • ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी उपचार एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।

  • मिट्टी उपचार के लिए इस किट का 7.25 किलो/एकड़ (केलबोर, मैक्समायको, मेक्सरुट) की दर से एवं ड्रिप के लिए 1.1 किलो प्रति एकड़ (एक्सपोलरर ग्लोरी, एग्रोमिन गोल्ड, मैक्सरुट, वीगरमेक्स जेल) की दर से उपयोग किया जा सकता है।

  • कपास पोषण किट का उपयोग, फसल के अंकुरण के पश्चात दूसरी वृद्धि अवस्था तक किया जा सकता है।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

फसलों के लिए काफी लाभदायक होता है बोरान, जानें इसके फायदे

Importance of Boron For Crops
  • फसलों को वृद्धि करने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

  • इन पोषक तत्वों में बोरान एक प्रमुख आवश्यक पोषक तत्व है जो फसलों के लिए काफी लाभदायक होता है।

  • बोरान का उपयोग करने से फल फटता नहीं है।

  • बोरान पौधों में जल शोषण की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है।

  • यह पौधों में परागण एवं प्रजनन क्रियाओं में सहायक की भूमिका निभाता है।

  • बोरान पौधों में कैल्शियम एवं पोटेशियम के अनुपात को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

  • बोरान के प्रयोग से दलहनी फ़सलों की जड़ ग्रंथियों का विकास सुचारू रूप से होता है।

  • यह दलहनी फसलों की फलियों को स्वस्थ बनाने और फलियों में दाने की संख्या बढ़ाने का काम करता है।

  • कंद वाली फसलों में बोरान कंद को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

आज हल्की बारिश की संभावना, कल से मध्य प्रदेश का मौसम हो जायेगा साफ़

Weather Forecast

अरब सागर में आये समुद्री तूफ़ान ताऊ ते के कारण पिछले दिनों मध्य प्रदेश में काफी बारिश देखने को मिली। आज यानि 19 मई को हल्की बारिश के साथ कल से मध्य प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम साफ़ होने की संभावना है और बारिश बंद हो सकती है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

budget bikes 2021

मोटरबाइक कंपनियां भारत में कई बजट-केंद्रित बाइक लेकर आई हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। ये बाइक 50000 से 70000 रु के अंदर आ जाती हैं और लम्बे समय तक चलती भी हैं।

1. हीरो सुपर स्प्लेंडर: यह बाइक स्प्लेंडर का एक उन्नत व शक्तिशाली संस्करण है। इसका मोटर 125cc और यह 10.73hp की पावर एवं 10.6nm का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर 95 किमी/घंटे की शीर्ष गति से चलता है। इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी है। यह ₹57450 से ₹61000 के रेंज में आसानी से मिल जाता हैं।

2. बजाज पल्सर 125 नियॉन: यह बाइक डिस्क-ब्रेक एवं ड्रम-ब्रेक दोनों संस्करण में मिलता है। इसका मोटर 125cc और यह 11.8hp की पावर एवं 11nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है जो इसे बाकी बाइक से अलग बनाता है। यह पल्सर श्रृंखला में उपलब्ध सबसे सस्ता पल्सर है और यह ₹63000 से ₹70000 के रेंज में मिलता है।

3. हीरो ग्लैमर: इस बाइक में एक बड़ी हेडलाइट काउल, मल्टी-कलर्ड बॉडी ग्राफिक्स, बॉडी-कलर्ड रियर-व्यू मिरर और 2-टोन फ्रंट मडगार्ड है। इसका मोटर 124.7cc का है और इसमें 55kmpl का माइलेज है। यह 95 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति से चलती है। यह ₹60000 से ₹65000 के रेंज में मिलता है।

4. होंडा सीबी शाइन: इसमें 125cc का मोटर है और 10.5hp की पावर एवं 11nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह ₹57000 से ₹60000 के रेंज में मिलता है।

5. होंडा लिवो: यह 109.19cc इंजन द्वारा संचालित है और 8.6NM टॉर्क के साथ 8.2bhp की पावर जनरेट करता है। यह 6-स्पोक एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक प्रदान करता है। यह ₹56000 से ₹59000 के रेंज में मिलता है।

स्रोत: फिनकैश डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: सस्ते में मिल जायेगी रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक, होगी 1 लाख की बचत

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

ऐसी ही अन्य जानकारियों के साथ साथ कृषि से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्र से शेयर करें।

Share

कपास की इन उन्नत बीज किस्मों का करें चयन और पाएं बम्पर उत्पादन

Select these advanced seed varieties of cotton and get bumper production

कपास की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए इसकी खेती में इसके उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग बहुत जरूरी होता है। आइये जानते हैं कपास की कुछ उन्नत किस्म के बीजों के बारे में।

Rasi RCH 659 BG II: कपास की इस किस्म से मजबूत पौधा तथा बड़े आकार के बॉल (गुलर/डोडे) होते हैं जिसका वज़न 5.5 से 5.9 ग्राम तक होता है। इस किस्म की फसल अवधि 145-160 दिनों की होती है। मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन वाली यह एक अच्छी संकर किस्म है जो भारी मिट्टी में आसानी से लगाई जा सकती है। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 4 फुट एवं पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर एवं मई- जून माह में बुआई के लिए यह उपयुक्त किस्म है।

Rasi – Neo: यह मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन वाली संकर किस्म है। यह मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं हल्की से मध्यम मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी गुणवत्ता और व्यापक अनुकूलन वाली किस्म है। इस किस्म की फसल अवधि 140-150 दिनों की होती है। यह रस चूसक कीट जैसे एफिड, तेला, सफेद मक्खी आदि के प्रति सहनशील होती है। इसमें बॉल बड़े आकार के तथा 5.5 से 5.9 ग्राम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी और पौधे की पौधे से दूरी 5×1.5 या 4×2 या 4×2.5 फीट रखनी होती है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

Nuziveedu – Bhakti: यह किस्म 155-160 दिन की होती है तथा मध्यम सिंचाई एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी होती है। इसमें रसचूसक कीटों के प्रति सहनशीलता होती है और अमेरिकन बोलवर्म तथा गुलाबी बोलवर्म के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी होती है। इसके बॉल मध्यम आकार के एवं 5 ग्राम तक वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति की पंक्ति से दूरी और पौधे की पौधे से दूरी – 3×1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली यह किस्म मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Prabhat seed – Super Cot PCH-115Bt-II: यह किस्म 140-150 दिनों की होती है और मध्यम सिंचित व भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए उपयुक्त है। इसका तना सख्त और पौधा लंबा होता है तथा यह मध्य भारत क्षेत्र के लिए अनुशंसित हैं। यह किस्म रस चूसक कीट के प्रति प्रतिरोधक होती है। इसके बॉल बड़े आकार के एवं 5.5 – 6 ग्राम तक वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति की पंक्ति से और पौधे की पौधे से दूरी – 4×1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली यह किस्म मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Rasi – Magna: यह 140-150 दिनों की तथा मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए एक अच्छी किस्म है। इसमें रस चूसक कीट के प्रति सहिष्णुता होती है और इसके बॉल बड़े आकार के तथा 6.59 ग्राम से कम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे की दूरी 5×1.5 या 4 x 2 फीट रखनी होती है। इस किस्म में अधिक कपास प्राप्त होता है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली किस्म है एवं मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Kaveri – Jadoo: यह किस्म 155-170 दिनों की तथा सिंचित व असिंचित क्षेत्र एवं हल्की मध्यम मिट्टी वाले खेतों के लिए एक अच्छी किस्म है। यह सूखे और रस चूसक कीटों के प्रति सहनशील और गुलाबी सुंडी, अमेरिकन सुंडी के प्रति प्रतिरोधक होता है। इसके बॉल (डोडे) मध्यम आकार के तथा 6 से 6.5 ग्राम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे से दूरी – 4×1.5 फीट रखनी होती है। इसमें 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर रखनी होती है एवं यह मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त होती है।

Aditya – Moksha BG2: यह किस्म 140-150 दिनों की तथा सिंचित व असिंचित क्षेत्र एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी होती है। इसके बॉल बड़े आकार के एवं 6 से 7 ग्राम वजनी होते हैं। इसका पौधा सीधा व तना खड़ा होता है अतः कम दूरी में बुआई लिए उत्तम है। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे की दूरी – 4×2.5 फीट रखनी होती है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

ANKUR | 3028 BG: इस संकर किस्म में पौधे की वृद्धि स्तंभ प्रकार होती है एवं उत्पादन अच्छा होता है। यह रस चूसक कीट के प्रति प्रतिरोधी एवं नज़दीक की बुआई के लिए उपयुक्त होती है। यह लबे रेशे और प्रतिकूल स्थिति में भी अधिक उपज देने वाली किस्म है। मानसून की बारिश में बुआई के लिए यह अनुकूलित किस्म है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं यह मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।

Share

खेतों में सफेद लट का प्रकोप होने के ये होते हैं मुख्य कारण

white grub outbreak

  • खरीफ के मौसम में फसल एवं खेतो में सफ़ेद लट का प्रकोप काफी होता है।

  • इसके प्रकोप का कारण गर्मियों के समय ख़ाली खेत में उपयोग किये जाने वाला कच्चा गोबर है।

  • जिस गोबर का उपयोग किया जाता है वह पूरी तरह पकी हुई नहीं होती है।

  • इस गोबर में बहुत से हानिकारक कीट एवं कवक पाए जाते हैं जो की सफेद लट के आक्रमण का कारण होते है।

  • इस तरह के गोबर के ढेर पर सफ़ेद लट अवश्य अंडे देती है एवं जब गोबर को खेत में डाला जाता है तो सफ़ेद लट मिट्टी में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाने लगती है।

  • इस कीट के प्रकोप से बचाव के लिए गोबर को पूरी तरह सड़ाकर ही उपयोग करें, या गोबर की खाद का खाली खेत में भुरकाव के बाद डिकम्पोज़र का उपयोग अवश्य करें।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share