पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया बड़ा बदलाव

Major change made to prevent fraud in PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसानों को लाभ हो रहा है। पर कई जगहों पर इस योजना का पैसा अपात्र किसानों को भी चला जा रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब इस योजना को लेकर एक नया बदलाव होने जा रहा है।

पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसानों को फायदा आसानी से मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी ग्राम पंचायतों में योजना के लाभार्थियों की सूची लगाने का निर्देश दिया है। यह कार्य सभी राज्य सरकार को करना ज़रूरी होगा।

इससे वैसे सभी नकली किसान जो अब तक इस योजना का लाभ उठा रहे थे अब नहीं उठा पाएंगे। सरकार के इस नए निर्णय से गांव के हर व्यक्ति को यह जानकारी मिल जायेगी की योजना का लाभ कौन-कौन उठा रहा है और इससे फर्जीवाड़ा करने वाले की पहचान भी आसानी से हो जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मूंग में बुआई के समय उर्वरक प्रबंधन व समृद्धि किट का उपयोग

Moong Samriddhi Kit
  • मूंग की बुआई के समय अच्छे अंकुरण के लिए जो तत्व बहुत आवश्यक होते हैं वे सभी तत्व मिट्टी उपचार के रूप में मूंग की बुआई के समय दिए जाते हैं।
  • DAP @ 40 किलो/एकड़ + MOP @ 20 किलो/एकड़ + ज़िंक सल्फेट @ 5 किलो की दर से मिट्टी में मिलाकर बुआई से पहले खाली खेत में भुरकाव करें।
  • इसके साथ ग्रामोफ़ोन लेकर आया है मूंग स्पेशल ‘सॉइल समृद्धि किट’ जो आपकी फसल का सुरक्षा कवच बनेगा।
  • इस किट में आपको वो सबकुछ एक साथ मिलेगा जिसकी जरूरत मूंग की फसल को होती है।
  • इस किट में पीके बैक्टीरिया का कंसोर्टिया, राइज़ोबियम बैक्टीरिया, ट्राइकोडर्मा विरिडी, ह्यूमिक एसिड, समुद्री शैवाल, अमीनो एसिड एवं मायकोराइज़ा शामिल है।
Share

पीएम किसान योजना की आठवीं क़िस्त जल्द आने वाली है, चेक करें स्टेटस

Eighth installment of PM Kisan Yojana is coming soon, check status

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद दी जाती हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को सालाना 6 हजार रूपये दिए जाते हैं। इस 6 हजार रूपये को 2-2 हजार रूपए के 3 किस्तों में किसानों को भेजा जाता है।

अब तक इस योजना के अंतर्गत 7 किस्तें जमा हुई हैं और अब आठवीं किस्त का इंतजार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी आठवीं क़िस्त मार्च महीने के अंत तक जारी की जायेगी।

इस योजना के अंतर्गत अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर मौजूद फार्मर कार्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलने के बाद अपना आधारकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर को सत्यापित करें। इसके बाद आपको पता चल जाएगा की आपके खाते में पैसे आए या नहीं ।

स्रोत : किसान जागरण

Share

प्याज समृद्धि किट के उपयोग से 5 एकड़ में प्राप्त हुई प्याज की 1000 क्विंटल उपज

success Story

प्याज हर भारतवासी के रसोई में हमेशा मौजूद रहता है इसी कारण इसकी खपत सालों भर होती रहती है। प्याज की खेती करने वाले किसान भाई अगर प्याज की फसल को अच्छा पोषण दें तो उत्पादन को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही किया मध्य प्रदेश के ग्राम साकरी के निवासी श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी जी ने।

पिछले वर्ष वीरेंद्र जी ने अपनी प्याज की फसल को बेहतर पोषण देने के लिए ग्रामोफ़ोन के प्याज समृद्धि किट का इस्तेमाल किया। प्याज समृद्धि किट इस्तेमाल करने से उन्हें अपनी प्याज की फसल से जबरदस्त उत्पादन प्राप्त हुआ। 

पहले जहाँ वीरेंद्र जी अपने 5 एकड़ के खेत से लगभग 160 क्विंटल प्रति एकड़ का प्याज उत्पादन लेते थे वहीं ग्रामोफ़ोन प्याज समृद्धि किट के उपयोग के बाद यह उत्पादन बढ़ कर 200 क्विंटल प्रति एकड़ हो गई। इसका मतलब हुआ की वीरेंद्र जी ने अपने 5 एकड़ के खेत में 1000 क्विंटल जबरदस्त उपज प्राप्त की। 

वर्तमान में प्याज की खेती करने वाले किसान भाई वीरेंद्र जी की ही तरह अपनी फसल में प्याज समृद्धि किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रामोफ़ोन ने प्याज के अलावा लहसुन, गेहूँ, चना, मटर आदि अन्य कई फसलों के लिए विशेष समृद्धि किट तैयार करवाए हैं। आप अपनी इन फसलों में भी किट का इस्तेमाल कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। समृद्धि किट ऑर्डर करने के लिए आप या तो टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्डकॉल करें या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप के बाजार सेक्शन में जाकर ऑर्डर करें।

Share

शुरू हो गया है किसान फोटो उत्सव दोबारा, इस बार मिलेंगे इनाम जीतने के कई मौके

Remove term: Kisan Photo Utsav Dobara Kisan Photo Utsav Dobara

इंतजार की घड़ियाँ हुई खत्म ग्रामोफ़ोन वापस लेकर आ गया है ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ जिसमें भाग लेकर आप जीत सकते हैं एवरेडी की टॉर्च, एमब्रेन कंपनी का पावरबैंक और हजारों रूपये के ग्रामकैश। इस उत्सव में आपको अपने खेत, खलिहान, उपज, मवेशी, गांव, परिवार की ज्यादा से ज्यादा फोटो ‘ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप’ के समुदाय सेक्शन में पोस्ट करनी है।

आपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर हजारों तस्वीरें पोस्ट की होंगी अब कुछ ऐसा ही काम आपको ग्रामोफ़ोन एप पर भी करना है।

ग़ौरतलब है की वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में किसान फोटो उत्सव का पहला संस्करण हुआ था जिसमें हजारों किसान भाइयों ने भाग लिया और दर्जनों आकर्षक पुरस्कार जीते थे। इस उत्सव का दूसरा संस्करण ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ पिछली बार से बहुत ज्यादा बड़ा और व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया है। इस बार यह उत्सव पिछली बार के 10 दिन के बजाय पूरे 20 दिन (05 मार्च से 25 मार्च) तक चलेगा और इस दौरान दो दर्जन से अधिक किसानों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार।

इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए 4 स्टेप्स फॉलो करें:

उत्सव की पूरी अवधि के दौरान आपको अपने खेत, खलिहान, उपज, मवेशी, गांव, परिवार की ज्यादा से ज्यादा फोटो पोस्ट करनी है।

20 दिन चलने वाले इस उत्सव के दौरान हर दूसरे दिन टॉप पर रहने वाले किसान जीतेंगे एवरेडी की टॉर्च। इसके साथ ही 25 मार्च यानी उत्सव के आखिरी दिन टॉप पर रहने वाले 15 किसानों को मिलेगा एमब्रेन कम्पनी का हाई क्वालिटी का पावरबैंक। इस उत्सव विजेताओं के अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य 75 किसानों को मिलेगा 200 रूपये का ग्राम कैश।

विजेता संख्या इनाम
हर दूसरे दिन किसान विजेता 10 एवरेडी की टॉर्च
प्रतियोगिता के अंत में विजेता 15 एमब्रेन कम्पनी का हाई क्वालिटी का पावरबैंक
ग्रामोफ़ोन स्टार्स 75 Rs 200 ग्रामकैश

यही नहीं इन 100 विजेताओं को मिलेगा बम्पर इनाम के रूप में मोबाइल फ़ोन जीतने का एक और मौका जिसकी जानकारी सभी पात्र किसानों को फ़ोन कॉल के माध्यम से ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ की अवधि खत्म होने के बाद दी जायेगी।

तो अब देर किस बात की, अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से तुरंत डाउनलोड करें ग्रामोफ़ोन एप और ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

 

Share

4 मार्च को क्या रहे इंदौर मंडी में फसलों के भाव?

Mandi Bhaw

 

फसल न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
डॉलर चना 3500 7950
गेहूँ 1671 2101
चना मौसमी 4150 5900
सोयाबीन 500 500
मक्का 1277 1365
मसूर 3000 5205
मूंग 5850 5850
उड़द 5195 5195
बटला 39460 4410
तुअर 4500 4500
धनिया 5100 8200
मिर्ची 3010 14210
Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर बना हुआ है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तामपान लगातार बढ़ रहा है। इसमें दक्षिणी मध्य प्रदेश के साथ-साथ विदर्भ मराठवाड़ा और तेलंगना के कुछ भागों में तापमान काफी बढ़ गया है। आने वाले दिनों में भी तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर रहने की संभावना है। इसके साथ ही इन सभी राज्यों में तापमान शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलेगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

भिंडी की फसल में सरकोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग का प्रबंधन कैसे करें

How to manage cercospora leaf spot disease in okra crop
  • इस रोग के शुरूआती लक्षण निचली पत्तियों पर दिखाई देते हैं और पत्तियों का रंग भूरा हो जाता है।
  • इस रोग के कारण पत्तियां बेलनाकार हो कर गिर जाती हैं।
  • इस रोग के निवारण के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 500 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

मध्य प्रदेश बजट 2021-22 हुआ पेश, जानें किसानों के लिए क्या रहा खास

Madhya Pradesh budget 2021-22

वित वर्ष 2021-22 का बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार 2 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश कर दिया। इसमें कृषि तथा इससे सम्बंधित अन्य क्षेत्रों के लिए 35 हजार 353 करोड़ रुपये की रकम निर्धारित की गई है। 

कृषि क्षेत्र हेतु बजट में क्या रहा ख़ास? 

  • अनाज खरीदी हेतु मुख्यमंत्री फसल उपार्जन सहायता योजना शुरू करने की हुई घोषणा। 
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वार्षिक तौर पर किसानों को 4 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • ब्याज मुक्त फसल ऋण के प्रावधान की घोषणा।
  • उथले तथा मध्यम गड्ढों वाली करीब 75 हजार हेक्टेयर जमीन के विकास के लिए प्रोजेक्ट शुरू होगा। 
  • फलदार वृक्षों तथा औषधीय पौधों को बढ़ावा दिया जाएगा। 
  • प्रमाणित बीज की पैकिंग पर अब होलोग्राम लगाने की अनिवार्यता होगी।
  • “एक जिला एक उत्पाद” अभियान के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जायेगा।

स्रोत: किसान समाधान

Share