देखें इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा व आगामी अनुमान

Mandi Bhaw

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आया इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमाना, सब्सिडी पर करें खरीदी

electric vehicles

लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ आजकल काफी बढ़ गया है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको बता दें की आप अब सब्सिडी पर ये खरीददारी कर सकते हैं।

सरकार ने फ्रेम – 2 पॉलिसी लागू की है। इसके गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना जैसे राज्यों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदी पर सब्सिडी दी जा रही है। यह योजना अब राजस्थान में भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसे मध्य प्रदेश समेत देश के बाकि राज्यों में भी शुरू कर दिया जायेगा।

राजस्थान राज्य सरकार के अनुसार इलेक्ट्रिक गाडी खरीदने पर जो न्यूनतम सब्सिडी दी जाएगी वो होगी 5000 रुपये की और यह राशि वैसे एलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगी जिसका बैटरी बैकअप 2 KWH का होगा। वहीं 5 KWH वाले बैटरी बैकअप के लिए 20000 रुपये सब्सिडी मिलेगी।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather article

अगस्त का पहला सप्ताह बारिश से भरपूर रहेगा। पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। बिहार तथा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बारिश जारी रहेगी। पहाड़ी क्षेत्रों पर लैंडस्लाइड की संभावना बनी हुई है। दक्षिण भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

31 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 31 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अदरक, प्याज, लहसुन आदि फसलों के बीज देगी मध्य प्रदेश सरकार

One District – One Product

केंद्र सरकार ने साल 2020 में “एक जिला-एक उत्पाद” कार्यक्रम शुरू किया था। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से सब्जियों, मसालों व फलों की खेती एवं भंडारण आदि पर ध्यान दिया जाता है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश जिलों का चयन कर लिया है। इसके तहत किसानों को उन्नत बीज दिलाने के लिए उद्यानिकी विभाग ने कमर कस ली है।

किसानों को इन फसलों के उन्नत बीज उपलब्ध करवाने के लिए उद्यानिकी विभाग फल, सब्जी और मसाला फसलों की उन्नत किस्म के बीजों को खरीदेगा और किसानों को उपलब्ध करवाएगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि “किसानों को जिस प्रजाति और किस्म का बीज चाहिए है । वह उपलब्ध कराया जाएगा।”

“एक जिला एक उत्पाद” के अंतर्गत आने वाले जिले

  • अदरक – बड़वानी, टीकमगढ़, निवाड़ी

  • लहसुन – मंदसौर, रतलाम

  • हरी मिर्च – खरगौन

  • हल्दी – रीवा एवं शहडोल

  • धनिया – गुना और नीमच

  • सीताफल – अलीराजपुर, धार, सिवनी

  • आम – अनुपपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली एवं उमरिया

  • अमरुद – भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर, श्योपुर

  • केला – बहरानपुर

  • संतरा – आगर – मालवा, राजगढ़

  • आंवला – पन्ना

  • प्याज – हरदा, खण्डवा, शाजापुर, विदिशा और उज्जैन

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में इस दिन शुरू होगा अन्नोत्सव, मिलेगा मुफ्त राशन

Anotsav will start in Madhya Pradesh on this day

मध्य प्रदेश में आने वाले 7 अगस्त को अन्नोत्सव कार्यक्रम शुरू होने वाली है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य की 25435 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से लोगों को मुफ्त राशन बांटे जाएंगे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को 5 किलो चावल या फिर गेहूँ प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के रूप में दो महीने का राशन एक साथ मिलेगा। इस योजना का लाभ प्रवासी लोग भी ले सकते हैं।

बता दें की कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू हुई थी। इससे देश की बड़ी आबादी को मुफ्त राशन देने की घोषणा हुई थी। फिलहाल यह योजना नवंबर 2021 तक लागू है।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

निमेटोड आपकी फसल को पहुंचाएगा नुकसान, जानें बचाव के उपाय

Nematode will harm your crop
  • निमेटोड यानी सूत्रकृमि पतले धागे के समान होते है। इनका शरीर लंबा बेलनाकार व पूरा शरीर बिना खंडों का होता है। फसल के लिए यह परजीवी की तरह होता है, जो मिट्टी या पौधे की उतकों में रहते हैं और जड़ों पर आक्रमण करते हैं। किसान इसकी पहचान आसानी से नहीं कर पाते।

  • निमेटोड से ग्रसित पौधों की जड़ों में गांठे पाई जाती है, जो इनकी मुख्य पहचान है। इनके प्रकोप के कारण रोगग्रस्त पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती है। पौधा मुरझा जाता है और बौना रह जाता है। जड़ें सीधी न होकर, आपस मे गुच्छा बना लेती हैं। पौधों में फूल व फल देरी से लगते हैं और झड़ते भी हैं। फलों का आकार छोटा हो जाता है व इसकी गुणवत्ता कम हो जाती है।

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए जैविक उपचार ही सबसे अच्छा समाधान है। इसके लिए मिट्टी उपचार करना सबसे अच्छा उपाय है।

  • रासायनिक उपचार के रूप में कारबोफुरान 3% GR @ 10 किलो/एकड़ या कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड 4% G@ 7.5 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें।

  • फसल की बुवाई के पूर्व 50-100 किलो FYM में पेसिलोमायसीस लिनेसियस (नेमेटोफ्री) @ 1 किलो/एकड़ की दर से मिलाकर खाली खेत में भुरकाव करें।

  • जब भी इस उत्पाद का उपयोग करें, इस बात का ध्यान रखें की खेत में पर्याप्त नमी हों।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

उत्तर तथा मध्य भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय बना रहेगा। पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी। पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होगी। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार है। दक्षिण भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

30 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 30 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देवारण्य योजना से मध्य प्रदेश सरकार औषधि उत्पादन को देगी बढ़ावा

Remove term: Devaranya Yojana Devaranya Yojana

मध्य प्रदेश राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना ‘देवारण्य’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार आयुष औषधियों के उत्पादन से सम्बंधित एक वैल्यू चेन का निर्माण करना चाहती है।

बता दें की इंदौर एवं भोपाल में आयुष विभाग के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बन रहे हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 360 से ज्यादा नए आयुष सेंटर्स भी बनाये जा रहे हैं। इसके माध्यम से राज्य में बहुत सारे रोजगार भी पैदा होंगे।

देवारण्य के अंतर्गत कृषि आयुष विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उत्पादक संगठन, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, पर्यटन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मिलकर मिशन मोड में कार्य करेंगे।

स्रोत: वेब दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share