देवारण्य योजना से मध्य प्रदेश सरकार औषधि उत्पादन को देगी बढ़ावा

मध्य प्रदेश राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना ‘देवारण्य’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार आयुष औषधियों के उत्पादन से सम्बंधित एक वैल्यू चेन का निर्माण करना चाहती है।

बता दें की इंदौर एवं भोपाल में आयुष विभाग के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बन रहे हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 360 से ज्यादा नए आयुष सेंटर्स भी बनाये जा रहे हैं। इसके माध्यम से राज्य में बहुत सारे रोजगार भी पैदा होंगे।

देवारण्य के अंतर्गत कृषि आयुष विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उत्पादक संगठन, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, पर्यटन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मिलकर मिशन मोड में कार्य करेंगे।

स्रोत: वेब दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>