निमेटोड आपकी फसल को पहुंचाएगा नुकसान, जानें बचाव के उपाय

Nematode will harm your crop
  • निमेटोड यानी सूत्रकृमि पतले धागे के समान होते है। इनका शरीर लंबा बेलनाकार व पूरा शरीर बिना खंडों का होता है। फसल के लिए यह परजीवी की तरह होता है, जो मिट्टी या पौधे की उतकों में रहते हैं और जड़ों पर आक्रमण करते हैं। किसान इसकी पहचान आसानी से नहीं कर पाते।

  • निमेटोड से ग्रसित पौधों की जड़ों में गांठे पाई जाती है, जो इनकी मुख्य पहचान है। इनके प्रकोप के कारण रोगग्रस्त पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती है। पौधा मुरझा जाता है और बौना रह जाता है। जड़ें सीधी न होकर, आपस मे गुच्छा बना लेती हैं। पौधों में फूल व फल देरी से लगते हैं और झड़ते भी हैं। फलों का आकार छोटा हो जाता है व इसकी गुणवत्ता कम हो जाती है।

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए जैविक उपचार ही सबसे अच्छा समाधान है। इसके लिए मिट्टी उपचार करना सबसे अच्छा उपाय है।

  • रासायनिक उपचार के रूप में कारबोफुरान 3% GR @ 10 किलो/एकड़ या कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड 4% G@ 7.5 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें।

  • फसल की बुवाई के पूर्व 50-100 किलो FYM में पेसिलोमायसीस लिनेसियस (नेमेटोफ्री) @ 1 किलो/एकड़ की दर से मिलाकर खाली खेत में भुरकाव करें।

  • जब भी इस उत्पाद का उपयोग करें, इस बात का ध्यान रखें की खेत में पर्याप्त नमी हों।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

उत्तर तथा मध्य भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय बना रहेगा। पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी। पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होगी। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार है। दक्षिण भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

30 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 30 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देवारण्य योजना से मध्य प्रदेश सरकार औषधि उत्पादन को देगी बढ़ावा

Remove term: Devaranya Yojana Devaranya Yojana

मध्य प्रदेश राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना ‘देवारण्य’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार आयुष औषधियों के उत्पादन से सम्बंधित एक वैल्यू चेन का निर्माण करना चाहती है।

बता दें की इंदौर एवं भोपाल में आयुष विभाग के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बन रहे हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 360 से ज्यादा नए आयुष सेंटर्स भी बनाये जा रहे हैं। इसके माध्यम से राज्य में बहुत सारे रोजगार भी पैदा होंगे।

देवारण्य के अंतर्गत कृषि आयुष विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उत्पादक संगठन, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, पर्यटन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मिलकर मिशन मोड में कार्य करेंगे।

स्रोत: वेब दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिले में बारिश की संभावना है। वहीं गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल से आगे बढ़ते हुए झारखंड बिहार तथा दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा जिसके कारण राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी। दक्षिणी राज्यों में मानसून अगले कुछ दिनों तक कमजोर बना रहेगा तथा बारिश की संभावना काफी कम है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मक्का की फसल में बढ़ रहा है एफिड प्रकोप, ऐसे करें नियंत्रण

How to control Aphid in Maize Crop
  • एफिड के शिशु व वयस्क रूप कोमल नाशपाती के आकार के काले रंग के होते हैं और ये समूह में पत्तियों की निचली सतह पर चिपके रहते हैं साथ ही पत्तियों का रस भी चूसते है।

  • पत्तियों के एफिड ग्रस्त भाग पीले होकर सिकुड़ कर मुड़ जाते हैं। अत्यधिक संक्रमण की अवस्था में पत्तियां सूख जाती है व धीरे-धीरे पूरा पौधा सूख जाता है।इसके अलावा फलों का आकार एवं गुणवत्ता भी कम हो जाती है।

  • माहू के द्वारा पत्तियों की सतह पर मधुरस का स्राव किया जाता है जिससे फंगस का विकास हो जाता है। इसके कारण पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित होती है और अंततः पौधे की वृद्धि रुक जाती है।

  • इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL @ 100 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्राइड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

29 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 29 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

किसानों को जल्द मिलेंगे 2000 रुपये, चेक करें पीएम किसान योजना में अपना स्टेटस

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 9वीं किस्त अब जल्द ही आने वाली है। यह क़िस्त अगस्त महीने में किसी भी दिन किसानों को मिल जायेगी। देश भर के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में यह क़िस्त ट्रांसफर की जायेगी।

अगर आप इस योजना के पात्र किसान हैं तो अपना स्टेटस चेक कर लें और यह निश्चित कर लें की आपके आवेदन में कोई त्रुटि तो नहीं है।

अपना स्टेटस चेक करने के लिए :

  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।

  • लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  • इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

स्रोत : टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन में एन्थ्रेक्नोज रोग के लक्षण व नियंत्रण के उपाय

Symptoms and control of anthracnose disease in soybean
  • एन्थ्रेक्नोज रोग का संक्रमण सोयाबीन के पौधे की फली पर अनियमित आकार के धब्बे के रूप में नजर आते हैं। यह रोग आमतौर पर परिपक्वता के समय, सोयाबीन के तने पर देखा जाता है। एन्थ्रेक्नोज सोयाबीन के ऊतकों के मरने का कारण बनती है। यह रोग आमतौर पर विकासशील तने और पत्तियों को संक्रमित करता है। इसके लक्षण, पत्तियों, तने, फल या फूलों पर विभिन्न रंगों के धब्बे या घाव (ब्लाइट) के रूप में देखे जा सकते हैं।

  • इस रोग के प्रकोप से बचने के लिए खेतों को साफ रखे एवं उचित फसल चक्र अपनाएँ। बुआई से पहले बीजों को कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63%WP से, 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें।

  • फसल में इस रोग का प्रकोप हो जाए तो इसके निवारण के लिए मैनकोज़ेब 75% WP @ 500 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 4 00 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ या ट्राइकोडर्मा विरिड @ 500 ग्राम/एकड़ के रूप में उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में आज भी हैं तेज बारिश के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, सहित पूर्वी राजस्थान में भी तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में भी मूसलाधार बारिश की संभावना बन रही है। दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून कमजोर बना रहेगा। पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share