मध्य प्रदेश में इस दिन शुरू होगा अन्नोत्सव, मिलेगा मुफ्त राशन

मध्य प्रदेश में आने वाले 7 अगस्त को अन्नोत्सव कार्यक्रम शुरू होने वाली है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य की 25435 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से लोगों को मुफ्त राशन बांटे जाएंगे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को 5 किलो चावल या फिर गेहूँ प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के रूप में दो महीने का राशन एक साथ मिलेगा। इस योजना का लाभ प्रवासी लोग भी ले सकते हैं।

बता दें की कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू हुई थी। इससे देश की बड़ी आबादी को मुफ्त राशन देने की घोषणा हुई थी। फिलहाल यह योजना नवंबर 2021 तक लागू है।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>