किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे रबी फसलों के 10 हजार क्विंटल बीज

Farmers will get 10 thousand quintal seeds of Rabi crops on subsidy

रबी सीजन की शुरुआत अब होने ही वाली है इसी को देखते हुए राज्य सरकार अपनी तरफ से योजनाएं बना रही हैं ताकि फसलों की उत्पादकता बढ़ाई जा सके। राज्य सरकारे अपनी तरफ से खाद, उन्नत बीज आदि की व्यवस्था करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में रबी फसलों से अच्छी उपज प्राप्ति हेतु रबी उत्पादकता गोष्ठी-2021 आयोजित होने वाला है।

राज्य के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही की तरफ से इस गोष्ठी के बारे में जानकारी दी गई। इसी दौरान कृषि मंत्री ने यह भी बताया की राज्य के किसानों को रबी सीजन 2021-22 के लिए 50 हजार क्विंटल बीज वितरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत 10 हजार क्विंटल बीज प्रदेश कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडारों की तरफ से वितरित किये जाएंगे वहीं बाकी के बीज निजी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को वितरित किये जाएंगे।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

प्याज की फसल में कटवर्म कीट का प्रबंधन कैसे करें?

Cutworms management in onion
  • इस कीट का लार्वा पीले धूसर रंग के होता है और बाद में भूरे रंग का हो जाता है।

  • इस कीट को स्पर्श करने पर यह कुंडलित अवस्था में चला जाता है।

  • ये कीट रात के समय, आधार स्तर से प्याज के छोटे पौधों को काटता है और दिन के समय छिप जाता है।

  • नव विकसित कीट अधिक संख्या में प्याज के पत्ते पर फ़ीड करते हैं लेकिन बाद में अलग हो कर मिट्टी में प्रवेश करते हैं।

  • इसके नियंत्रण के लिए रोपाई के समय कारबोफुरान 3% GR @ 7.5 किलो/एकड़ की दर से जमीन में मिलाये।

  • कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड 4% G@ 7.5 किलो/एकड़ की दर से जमीन में मिलाएं।

  • क्लोरपायरीफोस 20% EC@ 1 लीटर/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक नियंत्रक के रूप में हर छिड़काव के साथ बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

इस दिन से मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

14 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ बिहार तथा झारखंड में बारिश शुरू होगी जो 18 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश, पूरे मध्यप्रदेश, विदर्भ छत्तीसगढ़ तथा पूर्वी राजस्थान में पहुंच सकती है। किसान भाई इस समय अपनी फसल का ध्यान रखें।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में आज भयंकर तेजी, देखें 12 अक्टूबर को इंदौर मंडी के भाव

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 12 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव में दिखी थोड़ी तेजी, देखे मंदसौर मंडी का आज का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव में आई तूफानी तेजी, देखे मंदसौर मंडी का आज का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मिर्च की फसल में चिनोफोरा ब्लाइट के प्रकोप का ऐसे करें प्रबंधन

How to manage the outbreak of Choanephora Blight in Chili crop
  • यह एक कवक जनित रोग है और इस रोग के लक्षण फूलों और फलों पर दिखाई देते हैं।

  • इसके शुरूआती लक्षण पानी से लथपथ घाव के रूप में पत्तियों पर विकसित होते हैं।

  • सबसे पहले यह एक शाखा पर दिखाई देता है और फिर कुछ समय बाद यह कवक रोग बहुत तेज़ी से पूरे पौधे पर फैल जाता है।

  • इस रोग के निवारण के लिए क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% WP@ 500 ग्राम/एकड़ या मेटिराम 55% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% WG@ 600 ग्राम/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 50% + ट्रायफ्लोक्सीस्त्रोबिन 25% WG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी@ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

प्याज़ की नर्सरी अवस्था में पत्ती धब्बा रोग का नियंत्रण

Leaf spot disease management in onion nursery
  • इस रोग में पत्तियों पर अनियमित आकार के धब्बे बन जाते हैं। ये धब्बे पीले या भूरे रंग के होते हैं।

  • ये धब्बे पत्तियों के शीघ्र पतन का कारण बनते हैं और इन धब्बों के कारण पत्तियो पर भूरे रंग की परत बन जाती है जो कि पौधे के भोजन निर्माण की प्रक्रिया को बाधित करती है।

  • इसके नियंत्रण हेतु थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W@ 300 ग्राम/एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • या फिर कीटाजिन 48% EC@ 200 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्राइकोडर्मा विरिडी@ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में क्यों आ सकती है गिरावट, देखें जानकार की राय

Why there may be a fall in soybean prices

आने वाले दिनों में सोयाबीन का भाव किस प्रकार रह सकता है इस पर जानकार की राय देखें वीडियो के माध्यम से।

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान बढ़ने से मध्य प्रदेश तक दिखेगा असर

Madhya Pradesh Weather Update,

अक्टूबर के महीने में बंगाल की खाड़ी पूरी तरह सक्रिय बनी रहेगी तथा एक के बाद एक निम्न दबाव बनते रहेंगे। अब सागर में भी मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी। अगले 3 या 4 दिनों में मानसून भारत के अधिकांश भागों से विदा हो जाएगा। पूर्वी भारत तथा मध्य भारत में 14 और 15 अक्टूबर को बारिश संभव है।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share