बंगाल की खाड़ी के नए तूफ़ान से पूर्वी व मध्य भारत में बारिश की संभावना

Weather Update

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने वाला है जो सशक्त होकर डिप्रेशन या समुद्री तूफान में परिवर्तित हो सकता है। प्रभाव से भारत के पूर्वी तटों के साथ-साथ पूर्वी भारत तथा मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु केरल, अंदमान और निकोबार दीप समूह तथा कर्नाटक सहित रायलसीमा में तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आ सकती है तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops may increase next week, see expert review

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज बाजार में आ रहा है गजब का उछाल, देखें साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस देसी जुगाड़ यंत्र से कपास की फसल को उखाड़ना होगा आसान

It will be easy to uproot the cotton crop with this indigenous Jugaad

इस वीडियो के माध्यम से देखें, की कैसे इस सस्ते देसी जुगाड़ यंत्र से आप कपास की फसल को आसानी से उखाड़ सकते हैं।

स्रोत: यूट्यूब

ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इस मशीन से सिर्फ 50 रूपये में करें 1 बीघा सोयाबीन की कटाई

Harvest 1 bigha of soybean with this machine in just Rs 50

सोयाबीन कटाई का जबरदस्त जुगाड़। इस मशीन से एक बीघा सोयाबीन काटिए सिर्फ 50 रूपये में। देखें वीडियो।

स्रोत: यूट्यूब

ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

 

Share

बंगाल की खाड़ी में तूफान की आहट, इन क्षेत्रों में अलर्ट

Storm in the Bay of Bengal, alert in these areas

बंगाल की खाड़ी के पूर्वी भागों में जल्द ही निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा जो सशक्त होकर डिप्रेशन बन सकता है उसके तूफान में बदलने की संभावनाएं भी प्रबल होती जा रही है। इसका प्रभाव उड़ीसा तथा आंध्रप्रदेश के तटों पर सबसे अधिक रहेगा। उत्तर पश्चिम मध्य तथा पूर्वी भारत से मानसून विदाई के मोड़ पर।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आज प्याज भाव में तूफानी तेजी दर्ज की गई, देखें इंदौर मंडी का क्या रहा हाल?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 9 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share

नए सोयाबीन के भाव ने पकड़ी रफ्तार, देखें मंदसौर मंडी का क्या रहा हाल?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस योजना की मदद से एक साथ मिल सकते हैं 4000 रूपये

With the help of this scheme, you can get Rs 4000

अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पिछली किस्त नहीं मिली है तो आपको अगली यानी दसवीं किश्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी। यानी किसानों को ₹4000 सीधे उनके खाते में मिलेंगे।

बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। आपको बस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आवेदन करना है। यदि आपके द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको अक्टूबर महीने में ही दसवीं और नौवीं दोनों किश्त मिल जायेगी। इसका मतलब हुआ की आपके खाते में एकसाथ 4000 रूपये चले जाएंगे।

स्रोत: दैनिक जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

प्याज और लहसुन की फसल में कैल्शियम का होता है ख़ास महत्व

Importance of calcium in onion and garlic crop
  • प्याज़ एवं लहसुन की फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है कैल्शियम तत्व।

  • यह प्याज़ एवं लहसुन के पौधों में जड़ों की स्थापना और बढ़वार के साथ-साथ फसल की जल्दी वृद्धि में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

  • यह प्याज़ एवं लहसुन के पौधे की ऊँचाई और ताक़त भी बढ़ाता है।

  • सभी प्रकार की बीमारियों और अजैविक तनाव जैसे कि ठंड लगना या लवणता के खिलाफ प्याज़ एवं लहसुन के बल्बों की रक्षा करने में मददगार होता है।

  • कैल्शियम की कमी से पत्ती की लंबाई कम रहती है और बिना पीलेपन के ही मर जाती है।

  • कैल्शियम प्याज एवं लहसुन के विकास और भंडारण की गुणवत्ता के लिए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोषक तत्व है।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share