पशुओं की मृत्यु पर 30 हजार रुपये तक का अनुदान देगी सरकार

Grant of up to 30 thousand rupees on the death of animals

कृषि के अलावा किसान पशुपालन से भी अच्छी आमदनी प्राप्त करते हैं। परंतु कई बार बीमारी, मौसम या दुर्घटना आदि की वजह से किसानों को अपने मवेशियों को खोना पड़ जाता है। मवेशियों के मौत की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने किसानों की इस समस्या को समझा और पशुपालकों को पशु की मृत्यु के बाद क्षतिपूर्ति हेतु एक योजना चलाई है।

इस योजना के अंतर्गत संक्रामक रोगों या फिर अप्राकृतिक कारणों से होने वाली पशुओं की मृत्यु पर अनुदान दिया जाता है। इसके अंतर्गत दुधारू पशु की मृत्यु पर 30000 रुपये दिए जाते हैं। भार उठाने वाले पशु की मृत्यु पर 25000 रुपये दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना सेमवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन की 60-70 दिन की फसल अवस्था में ये आवश्यक छिड़काव जरूर करें

Do this necessary spraying at the 60-70 day crop stage of soybean
  • बुआई के 60-70 दिन बाद सोयाबीन की फसल में फली बनने वाली अवस्था होती है, इस समय पॉड ब्लाइट और पॉड बोरर का प्रकोप मुख्यतः देखा जाता है। इसके नियंत्रण के लिए निम्न छिड़काव कर सकते हैं।

  • क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC 60 मिली/एकड़ या फ्लूबेंडामाइड 20% डब्ल्यूजी @ 100 ग्राम/एकड़ + स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट आईपी 90% डब्ल्यू/डब्ल्यू + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड आईपी 3% डब्ल्यू/डब्ल्यू @ 20 ग्राम/एकड़ या कासुगामाइसिन 3% एसएल @ 400 मिली/एकड़ + टेबुकोनाजोल 10% + सल्फर 65% डब्ल्यूजी @ 400 ग्राम/एकड़ छिड़काव कर सकते हैं।

  • जैविक नियंत्रण में मेटाराइजियम @ 1 किग्रा या बेवेरिया बेसियाना + मेटाराइजियम @ 1 किग्रा/एकड़ की दर से 15 दिनों के अंतराल पर स्प्रे करें। इससे रस चूसक कीट, गर्डल बीटल और पत्ती खाने वाले कैटरपिलर के प्रकोप से बचा जा सकता है।

  • इस समय फली में दाना अच्छा बनने के लिए जल घुलनशील उर्वरक 0:0:50 @ 800 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव कर सकते हैं।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में इस तारीख तक ही एमएसपी पर मूंग बेच पाएंगे किसान

Farmers will be able to sell moong at MSP till this date in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने का कार्य जल्द पूरा कर लें क्योंकि जल्द ही ये प्रक्रिया सम्पन्न होने वाली है। अगर बिक्री की प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही हो तो कृषि और खरीद अधिकारियों से मिलें और समस्याओं का समाधान कर जल्द बिक्री सम्पन्न करें।

बता दें की मध्य प्रदेश में एमएसपी पर मूंग की बिक्री का कार्य 15 सितम्बर को खत्म हो जाएगा। इसलिए किसानों को बिक्री का कार्य जल्द कर लेना चाहिए। गौरतलब है की इस बार मध्य प्रदेश 247000 मीट्रिक टन मूंग खरीदने का एलान सरकार ने किया है।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share

धान में ब्लास्ट रोग के लक्षणों को पहचानें और करें बचाव

Identify and prevent the symptoms of Blast disease in paddy
  • इस रोग के लक्षण पौधे के सभी ऊपरी हिस्से जैसे पत्ते, पत्ती कॉलर, नोड्स, गर्दन और पेनिकल आदि पर दिखाई देते हैं।

  • इसके प्रारंभिक लक्षण के रूप में पौधों के ऊपर भूरे-हरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं। छोटी धारिया पत्तियों पर दिखाई देती हैं और बाद में ये आपस में मिल जाती हैं जिससे धब्बो का आकार बड़ा हो जाता है। इन धब्बो का केंद्र स्लेटी रंग का दिखाई देता है।

  • पुराने धब्बे अण्डाकार या स्पिंडल के आकार के होते हैं जो भूरे से सफ़ेद रंग के होते हैं तथा इनके किनारे नेक्रोटिक दिखाई देते हैं। इनपर कई अनियमित धब्बे आपस में मिलकर पैच बनाते हैं।

  • नोडल संक्रमण की वजह से संक्रमित नोड पर दरार हो जाती है तथा कॉम टूट कर गिर जाता है।

  • आंतरिक संक्रमण भी पौधे के आधार पर से शुरू होता है, जिससे बाली सफेद होने लगती है। इसके लक्षण बोरर या पानी की कमी के जैसे दिखाई देते हैं।

  • इंटर्नोड पर भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं तथा रोग की गंभीर अवस्था में पेनिकल गिरने लगते हैं।

  • यदि इंटर्नोड का संक्रमण धान की दूधिया अवस्था से पहले होता है, तो कोई दाना नहीं बनता है, लेकिन यदि संक्रमण बाद में होता है, तो खराब गुणवत्ता के दाने बनते हैं।

  • इसके प्रबंधन के लिए टेबुकोनाज़ोल 50% + ट्रायफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन 25% WG 150 ग्राम/एकड़ या ट्रायसायक्लोज़ोल 70% WP 120 ग्राम/एकड़ या आइसोप्रोथायोलीन 40% EC 300 मिली/एकड़ का छिड़काव करें।

  • जैविक प्रबंधन के लिए सूडोमोनास फ्लोरोसेंस 250 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी रहने की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के उत्तर तथा पूर्वी जिलों में भारी बारिश के आसार। एक-दो स्थानों पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य जिलों में मूसलाधार बारिश संभव है। दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा तथा उत्तराखंड में तेज बारिश के आसार हैं। महाराष्ट्र तथा पूर्वी गुजरात में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश जारी रहेगी। पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय बना रहेगा।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

19 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 19 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अपने घर पर सब्सिडी पे लगाएं सोलर पैनल, जल्द करें आवेदन

Install solar panels on your home on subsidy

अक्षय उर्जा के विकल्पों को सरकार की तरफ से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। बता दें की सोलर पैनल से ना सिर्फ सस्ती बिजली मिलती है प्रदूषण भी कम होता है और पर्यावरण संरक्षण बेहतर तरीके से होता है। सोलर पैनल लगाने पर महज 4 साल में इसपर लगने वाली लागत निकल जाती है। साथ ही साथ इस पैनल से आप 25 वर्ष तक काम ले सकते हैं।

घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने इच्छुक लोग सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल https://solarrooftop.gov.in पर जा सकते हैं। इसके आवेदन के लिए आप अपने क्षेत्र से डिस्कॉम या बिजली कार्यालय जा कर सम्पर्क कर कर सकते हैं |

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

महाबचत के बस दो दिन शेष – जीतें स्प्रे पंप, तिरपाल, मिक्सर व छाता

Gramophone Azadi Sale

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामोफ़ोन सभी किसान भाइयों के लिए आज़ादी सेल महाबचत पर खरीदी का मौका लेकर आया था। बहरहाल अब इस आजादी सेल में बाद दो दिन बचे हैं। इसका मतलब यह हुआ की आप इस महामौके का फायदा सिर्फ कल यानी 20 अगस्त तक ही उठा सकते हैं। इस सेल में किसान भाइयों को मिल रहा है महा डिस्काउंट के ढेर सारे ऑफर्स और लकी ड्रॉ में शानदार इनाम जीतने का मौका।

ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल के महा लकी ड्रॉ के अंतर्गत 10000 रूपये और उससे ज्यादा की खरीदी करने वाले किसान भाइयों को मिलेगा शानदार उपहार जीतने का मौका।

लकी ड्रॉ में 25 लकी किसानों को मिलने वाले उपहार इस प्रकार हैं

  • महा विजेता किसान को सालों साल चलने वाला ‘सभी पंपों का पापा’ मैजेस्टिक डबल मोटर बैटरी पंप मिलेगा

  • दूसरे विजेता किसान को मिलेगा शानदार मिक्सर ग्राइंडर।

  • तीसरे विजेता किसान जीतेगा सालों साल चलने वाली HyTarp आर्मी ग्रीन तिरपाल।

  • 22 किसान भाई जीतेंगे मजबूत और आकर्षक छाता।

ग्रामोफ़ोन आजादी सेल के ख़ास ऑफर्स इस प्रकार हैं।

ऑफर 1: ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल में मैजेस्टिक बैटरी पंप पर महा डिस्काउंट !!

  • खरीदें 4500 रूपये का डबल मोटर मैजेस्टिक बैटरी पंप सिर्फ 3060 रूपये में।

  • खरीदें 4000 रूपये का 2 in 1 मैजेस्टिक बैटरी पंप सिर्फ 2890 में।

ऑफर 2: नए किसान भाइयों के लिए

  • नए किसान भाइयों के लिए शानदार ऑफर: पहली बार 1000 रूपये की खरीदारी करने पर किसान भाइयों को मिलेगा एक आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

ऑफर 3: सिर्फ एप इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें लैमनोवा 1 लीटर और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवामैक्स 1 लीटर और पाएं आकर्षक ट्रेवल बैग बिलकुल फ्री।

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवालक्सम 200 मिली और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

ऑफर 4: खेती प्लस

  • जुड़ें अपने ‘फसल डॉक्टर – खेती प्लस’ से और पाएं अगले सीजन की फसल कार्यमाला बिलकुल फ्री।

इन ऑफर्स के अलावा 10000 की खरीदी पर किसान भाई को सुनिश्चित 320 रूपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। किसान भाइयों को लकी ड्रा में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए एक ही आर्डर में 10000 या अधिक का आर्डर करना होगा। यह आजादी सेल 12 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी।

नियम व शर्तें लागू।

ग्रामोफ़ोन आजादी सेल में महाबचत की खरीदी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Share

मोजेक विषाणु से सोयाबीन की फसल को होगा भारी नुकसान

Mosaic virus can cause heavy damage to soybean crop

सोयाबीन की फसल में लगने वाले मोजैक वायरस की घातकता हम इस बात से समझ सकते हैं की इसके कारण फसल के उपज में 8 से 35% तक का नुकसान हो सकता है।

इस वायरस को फैलाने वाला वाहक रस चूसक कीट ‘सफेद मक्खी’ होती है। मोजैक वायरस के लक्षण सोयाबीन की फसल की किस्मों के अनुसार भिन्न – भिन्न हो सकते हैं। इसके प्रकोप के कारण पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं एवं पत्तियो पर पीले- हरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। अपूर्ण विकास के कारण पत्तियाँ विकृत भी हो जाती हैं तथा नीचे की ओर मुड़ी हुए दिखाई देती हैं। इसके कारण पौधे का विकास सही से नहीं हो पाता है एवं फली अच्छे से नहीं बन पाती है। इन सब कारणों से उत्पादन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैl

इसके नियंत्रण के लिए सबसे पहले रस चूसक कीटों को नियंत्रित करना जरूरी होता है।

  • इसके लिए पहले स्प्रे में – थायनोवा 25 100 ग्राम प्रति एकड़

  • दूसरे स्प्रे में – नोवासेटा 100 ग्राम प्रति एकड़ और कासु बी 300 मिली प्रति एकड़

  • या फिर आप दूसरे स्प्रे में स्ट्रेप्टोसायक्लीन @ 20 ग्राम प्रति एकड़

  • तीसरा स्प्रे: मारकर @ 300 मिली प्रति एकड़ और शीथमार @ 300 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करे।

  • ध्यान रहे की इन तीनों छिड़काव के मध्य 5 से 7 दिन का अंतराल जरूर रखेंl

  • इसके अलावा सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण के लिए नोवासेटा 100 ग्राम/एकड़

  • या फिर मारकर @ 300 मिली/एकड़

  • या फिर पेजर @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • इसके जैविक नियंत्रण के लिए कालचक्र @ 1 किलो/एकड़

  • या फिर बवे कर्ब 250 ग्राम एकड़ की दर से छिड़काव करें।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के आसार, जानें देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम

weather article

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश में भारी बारिश के आसार है। महाराष्ट्र में भी अगले 2 दिनों के दौरान तेज बारिश की संभावना है। बिहार पश्चिम बंगाल झारखंड तथा ओडिशा में मध्यम वर्षा हो सकती है। 24 घंटे बाद तेलंगाना में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। पूर्वी राजस्थान तथा पूर्वी गुजरात में कई स्थानों पर अच्छी बारिश परंतु पश्चिमी जिले अभी भी सूखे रहेंगे। दक्षिणी कर्नाटक तमिलनाडु तथा रायलसीमा में 21 अगस्त से बारिश में वृद्धि होगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share