नई लहसुन की बिक्री शुरू, जानें शुरुआती भाव क्या रहे मंदसौर मंडी में?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 18 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 18 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ऐसे करें लंबे समय तक प्याज भंडारण, नहीं आएगी कंद सड़न की समस्या

Best Desi Jugaad for long time onion storage

बहुत सारे किसान प्याज की उपज प्राप्ति के बाद इसे बेचने के बजाय इसका भंडारण कर के रखना चाहते हैं ताकि जब प्याज के रेट बढे तब वे इसका अच्छा दाम ले सकें। पर भंडारण करने में भी किसानों को काफी खर्च करना पड़ जाता है। बहरहाल वीडियो में एक किसान ने भंडारण का देशी तरीका बताया है जिसमे कोई बड़ा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

राजस्थान से मध्य प्रदेश तक भारी वर्षा के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

एक के बाद एक आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर अच्छा हिमपात देंगे। उत्तर भारत सहित मध्य और पूर्वी भारत में बारिश संभव है। अगले कुछ दिनों तक पंजाब हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान के कुछ जिलों में दिन में तापमान बहुत कम रहेंगे तथा घना कोहरा छाया रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन, प्याज, लहसुन भाव में आज कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

गाजर घास नियंत्रण के प्रभावी उपाय

Know the measures of Congress grass control
  • किसान भाइयों, गाजर घास एक खरपतवार है, जिसका वैज्ञानिक नाम पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस है, इसे कैरट ग्रास, कांग्रेस घास और क्षेत्रीय भाषा में सफेद टोपी, चटक चांदणी आदि नामों से भी जाना जाता है।

  • यांत्रिक विधि द्वारा, नम जमीन में, इस खरपतवार को फूल आने से पहले हाथ से या खुरपी से उखाड़कर, इकट्ठा करके जला देने से काफी हद तक इसका नियंत्रण किया जा सकता है।

  • उखाड़े गये पौधों को 3 से 6 फीट गहरे गड्ढों में गोबर के साथ मिलाकर दबा देने से अच्छी किस्म की खाद तैयार की जा सकती है।

  • इस घास के रासायनिक नियंत्रण के लिए 2,4 डी @ 40 मिली/पंप उपयोग करें। जब गाजर घास के पौधे 3-4 पत्तों की अवस्था में हो छिड़काव कर सकते हैं। 

  • गैर फसली क्षेत्र में ग्लाइफोसेट 41% एसएल @ 225 मिली प्रति पंप की दर से साफ पानी में मिलाकर छिड़काव करें। बेहतर परिणाम के लिए इसमें 250 ग्राम अमोनियम सल्फेट मिला सकते है।

  • जैविक नियंत्रण के लिए बीटल कीट जो गाजर घास को अच्छी तरह नष्ट करने में सक्षम होते हैं और अन्य उपयोगी फसलों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं डालते। जून से अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में बीटल कीट अधिक सक्रिय रहता है और 1 एकड़ के लिए लगभग 3 से 4 लाख बीटल कीट पर्याप्त रहता है। 

  • केसिया टोरा, गेंदा, जंगली चौलाई जैसे कुछ पौधों की बुवाई मानसून से पहले अप्रैल-मई में करने से गाजर घास ग्रसित क्षेत्र का प्रसारण कम होने लगता है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

कई राज्यों में फिर शुरू होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

उत्तर मध्य और पूर्वी भारत में छाया घना कोहरा अब कम होने लगेगा तथा दिन के तापमान बढ़ेंगे। एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर बारिश और हिमपात देते रहेंगे। एक बार फिर बारिश की गतिविधियां राजस्थान और पंजाब से शुरू होकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक जाएंगी। उत्तर राज्यों में फिर शुरू होगी वर्षा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मात्र 319 रुपये में घर लाएं बाइक, TVS कंपनी का बढियाँ ऑफर

TVS company's best offer Bring home a bike for just Rs 319

प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी TVS Motors के एक खास ऑफर के अंतर्गत आप TVS Apache बाइक सिर्फ 319 रुपये महीने पर घर ला सकते हैं। अगर आप बढियाँ परफॉर्मेंस वाली दमदार TVS Apache RTR 160 4V खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास इसके लिए पूरे पैसे नहीं हैं तो आपके पास एक शानदार EMI ऑप्शन है।

TVS Apache के ऑफिसियल फेसबुक पेज के पोस्ट के माध्यम से बताया गया है की आप Apache RTR 160 मात्र 319 रुपये की मासिक किस्त पर ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इसकी खरीदारी पर 8000 रुपये तक की अच्छी बचत भी कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी हेतु आप अपने क्षेत्र के नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

जीरो खर्च पर करें निराई गुडाई, इसमें न लगेगा पेट्रोल न डीजल

Do weeding at zero cost

वीडियो के माध्यम देखें की कैसे आप इस ख़ास मशीन के माध्यम से जीरो खर्च में कर सकेंगे निराई-गुडाई का पूरा काम।

वीडियो स्रोत: रविज़ोन फार्मिंग लीडर

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में रस चूसक कीटों का प्रबंधन

Management of sucking pests in cucurbitaceae crops
  • किसान भाइयों एवं बहनों कद्दू वर्गीय फसलों में मुख्यतः लौकी, करेला, गिलकी, तुरई, कद्दू, परवल, पेठा एवं खीरा आदि इसी वर्ग में आते हैं। 

  • मौसम में हो रहे परिवर्तनों के कारण इन फसलों में रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स, माहू, हरा तेला, मकड़ी, सफेद मक्खी आदि पत्तियों, कोमल बेलों व फूलों का रस चूसकर बहुत नुकसान पहुंचाते है। इनका सही समय पर प्रबंधन आवश्यक है –

  • थ्रिप्स:- प्रोफेनोफोस 50% ईसी @ 500 मिली या एसीफेट 75% एसपी @ 300 ग्राम या लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% सीएस @ 200 मिली या फिप्रोनिल 5% एससी @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • माहू/हरा तेला:- एसीफेट 50 % + इमिडाक्लोप्रिड 1.8% एसपी @ 400 ग्राम या  एसिटामिप्रीड 20 % एसपी @ 100 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।   

  • सफेद मक्खी:- डायफैनथीयुरॉन 50% डब्ल्यूपी @ 250 ग्राम या फ्लोनिकामिड 50% डब्ल्यूजी @ 60 ग्राम या एसिटामिप्रीड 20 % एसपी @ 100 ग्राम/एकड़ की दर छिड़काव करें। 

  • मकड़ी:- प्रॉपरजाइट 57% ईसी @ 400 मिली या स्पाइरोमेसिफेन 22.9% एससी @ 250 मिली या एबामेक्टिन 1.9 % ईसी @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share