राजस्थान एमपी सहित कई राज्यों में अब होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

22 और 23 जनवरी के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत अच्छा स्नोफॉल हो सकता है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है। मुंबई, नासिक में भी छिटपुट वर्षा संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसानों को हर माह मिलेगा 3000 रूपये, कराएं फ्री रजिस्ट्रेशन

Farmers will get a pension of ₹3000 from this scheme

सरकार द्वार चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से किसानों को हर महीने 3000 रूपये पेंशन के तौर पर मिलते हैं। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद किसान को पेंशन दिया जाता है।

18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उम्र के आधार पर मासिक रूप से अंशदान करना होता है। यह अंशदान मासिक 55 रुपये से 200 रुपये तक हो सकता है।

इस योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु किसान को कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा जहाँ किसान को आधार कार्ड तथा खसरा खतियान की छाया प्रति ले जानी होगी। साथ ही 2 पासपोर्ट साइज की फोटो व बैंक के पासबुक की भी जरुरत पड़ती है। बता दें की इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी प्रकार का फीस देने की जरुरत नहीं होती है।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कपास बिकी 13000 के भी पार, देखें कहाँ मिल रहा है ऐसा भाव?

Cotton sold even beyond 13000

कपास के भाव पर वीडियो के माध्यम से देखें ख़ास रिपोर्ट

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

किसान के बेटे ने बनाया कमाल का जुगाड़, मिला बड़े उद्योगपति का साथ

Remove term: jugaadu Kamlesh jugaadu Kamlesh

किसान भाइयों को खेती की गतिविधियों को करते समय कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई किसान इन समस्याओं को दूर करने के लिए अक्सर जुगाड़ तकनीक की मदद से कोई ऐसा अविष्कार कर देते हैं जिससे उनका काम आसान हो जाता है। ऐसे ही कई खोज किसान परिवार जन्में महाराष्ट्र के रहने वाले कमलेश भी करते रहते हैं। अपने इन्हीं जुगाड़ की मदद से आज उन्हें पूरा देश पहचानने लगा है। उनका एक जुगाड़ सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम शार्क टैंक इंडिया में दिखाया गया जिसे हर किसी ने पसंद किया।

कमलेश का यह जुगाड़ स्प्रे पंप की भारी टंकी को पीठ पर लादने की समस्या को दूर कर देता है जिससे किसान को ज्यादा श्रम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। दरसल इस जुगाड़ में स्प्रे पम्प एक रिक्शे में फिट किया गया है जो बड़ी ही आसानी से स्प्रे का काम करता है। वीडियो के माध्यम से देखें यह जुगाड़ कितना कारगर है।

कमलेश के इस जुगाड़ को देख कर एक बड़े उद्योगपति ने उन्हें अपना पार्टनर बना लिया है और उनके लिए अपना सपोर्ट दिखाया है।

कृषि क्षेत्र से संबंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन पर क्लिक कर के इस लेख को अपने मित्रों से शेयर करना ना भूलें।

Share

नए लहसुन के क्या चल रहे हैं भाव, देखें नीमच मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

फसलों का सुपर टॉनिक है नोवामैक्स, देखें कैसे पहुँचाता है फसलों को लाभ?

Novamaxx

  • नोवामैक्स एक उच्च गुणवत्ता वाला फसल पोषण उत्पाद है जो आपकी सभी फसलों के लिए अनुशंसित है। इसका उपयोग छिड़काव के रूप में करना चाहिए।

  • नोवामैक्स फसल की प्रतिरक्षा में सुधार करके सूखे व ठंढ की स्थिति के साथ कीड़ों के हमले जैसी तनाव की स्थितियों का सामना करने में मदद करता है।

  • यह जड़ों के विकास के माध्यम से पोषक तत्वों और पानी की पूर्ति करके पौधे की चयापचय प्रक्रियाओं में सुधार करता है।

  • यह मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार और पौधे में नाइट्रोजन, जिंक व प्रोटीन की मात्रा में वृद्धि करता है।

  • यह कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण को बढ़ाता है जो पौधे के विकास के लिए उपयोगी होते हैं।

  • यह प्रकाश संश्लेषण की दर को बढ़ाता है जो फसल वृद्धि के लिए उपयोगी होता है।

  • यह फूलों, फलों व दानों के बनने में मदद करता है और परिपक्वता की दर में वृद्धि करता है जिसके परिणामस्वरूप अच्छी उपज प्राप्त होती है।

Share

मशरूम की खेती कर लाखों कमाएं

Earn millions by cultivating mushrooms
  • किसान भाइयों, पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजार में मशरूम की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। जिस हिसाब से बाजार में मांग है उस हिसाब से इसका उत्पादन नहीं है, ऐसे में किसान मशरूम की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

  • मशरूम की खेती के लिए एक कमरा ही पर्याप्त रहता है। जिस किसान के पास जगह की कमी है वो इस खेती को अपनाकर अच्छा लाभ कमा सकते है।

  • विश्व में मशरूम की लगभग 10000 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 70 प्रजातियां ही खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं।

  • भारतीय वातावरण में मुख्य रूप से पांच प्रकार के खाद्य मशरूमों की व्यवसायिक खेती की जाती है। जिसमे मुख्य रूप से, सफेद बटन मशरूम, ढींगरी मशरूम, दूधिया (मिल्की) मशरूम, पैडी स्ट्रॉ मशरूम, शिटाके मशरूम है।

  • ढिंगरी मशरूम जो आयस्टर मशरूम के नाम से लोकप्रिय है। अधिकतर लोग, आयस्टर मशरूम को खाना पसंद करते है l ढिंगरी मशरूम की खेती के लिए उचित समय सितम्बर महीने से 15 नवंबर तक रहता है। 

  • अपने उच्च पोषण एवं औषधीय गुणों के कारण मशरूम की उपयोगिता भोजन और औषधि दोनों में ही अधिक है।

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, देखें मौंसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

वर्षा की गतिविधियां अब राजस्थान से शुरू होकर उत्तर पूर्वी राज्यों तक पहुंचेंगी। पहाड़ों पर मध्यम से भारी हिमपात होगा। पंजाब हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में ओले भी गिर सकते हैं। मुंबई नासिक तथा बोलने में भी बारिश की संभावना है। दिन और रात के तापमान में हल्की वृद्धि संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 20 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव 14000 पार, देखें मंदसौर मंडी में क्वालिटी अनुसार भाव

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share