सोयाबीन की फसल में सल्फर की उपयोगिता

  • सोयाबीन उत्पादन के लिए सल्फर बहुत आवश्यक होता है। 
  • सल्फर सोयबीन की फसल में प्रोटीन एवं तेल के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।
  • सल्फर पत्तियों में पर्णहरित के निर्माण में सहायक होता है।
  • सल्फर पौधों में एंजाइमों की क्रियाशीलता को बढ़ता है।
  • सल्फर की कमी के लक्षण सबसे पहले नई पत्तियों पर दिखाई देते हैं जो की नाइट्रोजन देने के बाद भी बने रहते है।
  • नई पत्तियां इसकी कमी के कारण पीली पड़ जाती हैं।
  • फसलें अपेक्षाकृत देर से पकती हैं एवं बीज ढंग से परिपक्व नहीं हो पाते हैं।
  • सोयबीन के पौधों में स्थित गाठें ढंग से विकसित नहीं हो पाती हैं। इसके कारण प्राकृतिक नाइट्रोजन प्रक्रिया पर विपरीत असर पड़ता है।
Share

See all tips >>