- इस कीट के लार्वा पत्तियों को अंदर से, टेडे़-मेढ़ आकृति में खाते है।
- माइनर का आक्रमण होने पर पत्तियों पर सफेद रंग की चमकदार धारियों का निर्माण ऊपरी सतह पर होता है।
- कीट से ग्रसित पौधों की फलन एवं फूलन क्षमता पर विपरित प्रभाव पड़ता है।
- दैहिक कीटनाशक जैसे डेल्टामेथ्रिन 2.8% ईसी @ 200 मिली/एकड़ या ट्रायजोफॉस 40% ईसी @ 350-500 मिली/ एकड़ की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share