- लीफ माइनर के वयस्क गहरे रंग के होते हैं।
- यह कीट गिलकी की पत्तियों पर आक्रमण करता है।
- इससे पत्तियों पर सफेद रंग की टेढ़ी-मेढ़ी धारियां बन जाती हैं।
- यह धारियाँ इल्ली के द्वारा पत्ती के अंदर सुरंग बनने के कारण होता है।
- इससे फसल की बढ़वार रुक जाती है एवं पौधे छोटे रह जाते हैं।
- कीट से ग्रसित पौधों में फल एवं फूल लगने की क्षमता पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
- इसके नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 50% EC @ 500 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC@ 80 मिली/एकड़ या सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD@ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
खीरे की फसल में लीफ माइनर (पत्ती सुरंगक) का करें नियंत्रण
- इसका वयस्क रूप एक हल्के पीले रंग की मक्खी होती है जो पत्तियों पर अंडे देती है।
- इससे पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है तथा अधिक प्रकोप होने पर पत्तियाँ सूख कर गिर जाती हैं।
- लीफ माइनर से प्रभावित पौधों में फलन की समस्या आती है जिससे उपज में कमी आ जाती है।
- इसके नियंत्रण हेतु एबामेक्टिन 1.8% EC @ 160 मिली या साइपरमैथ्रिन 4% EC + प्रोफेनोफॉस 40% EC 400 मिली के साथ जैविक बिवेरिया बेसियाना 5% WP 500 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
तोरई की फसल में पत्ती सुरंगक का प्रकोप
- इसका वयस्क रूप एक हलके पीले रंग की मक्खी होती है जो पत्तियों पर अंडे देती है।
- इससे पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है तथा अधिक प्रकोप होने पर पत्तियाँ सूख कर गिर जाती है।
- इस कीट से प्रभावित पौधों पर फलन की समस्या देखने को मिलती है जिससे उपज में कमी आ जाती है।
- खरपतवार को खेत और उसके आसपास से हटाएँ हटाएँ।
इसकी रोकथाम हेतु एबामेक्टिन 1.8% ईसी @ 160 मिली/एकड़ या साइपरमैथ्रिन 4% ईसी + प्रोफेनोफॉस 40% ईसी 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Shareलीफ माइनर कीट को नियंत्रित कर खरबूजे का उत्पादन बढ़ाएं
- आक्रमण की शुरुआती अवस्था में प्रभावित पौधे को खेत से बाहर निकाल दें या नष्ट कर दें।
- वेपकील (एसिटामप्रिड) @ 100 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें या
- कॉन्फीडोर (इमिडाक्लोप्रिड) @ 100 एमएल/एकड़ का छिड़काव करें या
- बिलीफ (थाइमिथोक्सम 12.6% + लेम्ब्डासाइहलोथ्रिन 9.5% ZC) @ 100 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें या
- एबासिन (एबामेक्टिन 1.8% ईसी) @ 150 एमएल का छिड़काव करें।
खरबूजे की फसल में लीफ माइनर कीट की पहचान
- वयस्क कीट छोटे काले और पीले मक्खियों के जैसे दिखाई देते हैं।
- लार्वा अपने विकास के पूरा होने पर पत्ती से बाहर निकलते हैं और उसके बाद मादा कीट पत्ती के ऊतक के भीतर अंडे देने के लिए पत्ती में भेदन करती हैं।
- इसके परिणामस्वरूप पौधे का विकास रूक जाता है और बल्ब की उपज कम हो जाती है।
- प्रभावित पौधे की पत्तियों मे सुरंग दिखाई देती है।
Chemical management of leaf miner on garlic crop
- आक्रमण की शुरुआती अवस्था में प्रभावित पौधे को खेत से बाहर निकाल दे या नष्ट कर दे |
- वेपकील (एसिटामप्रिड) @ 100 ग्राम /एकड़ का छिड़काव करे या
- कॉन्फीडोर (इमिडाक्लोप्रिड) @ 100 एमएल/एकड़ का छिड़काव करे या
- एविडेंट (थाइमिथोक्सम) @ 5 ग्राम/पंप का छिड़काव करे या
एबासिन (एबामेक्टिन 1.8% ईसी) @ 150 एमएल का छिड़काव करे |
ShareIdentification of leaf miner
- वयस्क कीट छोटे काले और पीले मक्खियों के जैसे दिखाई देते है।
- लार्वा अपने विकास के पूरा होने पर पत्ती से बाहर निकलते हैं उसके बाद मादा कीट पत्ती के ऊतक भीतर अंडे देने के लिए पत्ती को पंचर करती हैं।
- परिणामस्वरूप पौधे का विकास रूक जाता है और बल्ब की उपज कम हो जाती है |
- प्रभावित पौधे की पत्तियों मे सुरंग दिखाई देती है।
Share
Control of leaf miner in pea
- इसके लिए दैहिक कीटनाशक जैसे डेल्टामेथ्रिन 2.8% ईसी @ 200 मिली/एकड़ या
- ट्रायजोफॉस 40% ईसी @ 350-500 मिली/ एकड़ या
- डायमिथोएट 30% EC @ 400 मिली/एकड़ या
- करटोप हाइड्रो क्लोराइड 50% SP @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से स्प्रे |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share
Leaf miner in pea
- वयस्क गहरे रंग के होते है ।
- इस कीट का मैगट मटर की पत्तियों पर आक्रमण करता है ।
- पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है ।
- पौधे छोटे रह जाते है ।
- कीट से ग्रसित पौधों की फलन एवं फूलन क्षमता पर विपरित प्रभाव पड़ता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareControl of leaf miner in cowpea
- इस कीट के लार्वा पत्तियों को अंदर से, टेडे़-मेढ़ आकृति में खाते है।
- माइनर का आक्रमण होने पर पत्तियों पर सफेद रंग की चमकदार धारियों का निर्माण ऊपरी सतह पर होता है।
- कीट से ग्रसित पौधों की फलन एवं फूलन क्षमता पर विपरित प्रभाव पड़ता है।
- दैहिक कीटनाशक जैसे डेल्टामेथ्रिन 2.8% ईसी @ 200 मिली/एकड़ या ट्रायजोफॉस 40% ईसी @ 350-500 मिली/ एकड़ की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share