बैंगन में फोमोप्सिस ब्लाइट रोग के लक्षण एवं प्रबंधन के उपाय

👉🏻किसान भाइयों, बैंगन की फसल में रोग का कारक फोमोप्सिस वेक्संस नामक फफूंद है, जो की आम तौर पर बैंगन की फसल को निशाना बनाता है।

👉🏻रोग के लक्षण पत्ती, तना और फल पर दिखाई देते हैं। 

👉🏻पत्तियों पर छोटे धूसर से भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं, जो धीरे धीरे पूरी पत्ती पर फैल जाते हैं। अधिक संक्रमण की स्थिति में पत्तियाँ झुलस जाती हैं। 

👉🏻इसके साथ ही रोग के लक्षण फल और तने पर भी दिखाई देते हैं। फलों पर धंसे हुए भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। जो आपस में जुड़कर पूरे फल को प्रभावित करते हैं। 

👉🏻जिसके परिणामस्वरूप फल सड़कर गिरने लगते हैं। 

रोकथाम के उपाय:-

👉🏻जटायु (क्लोरोथालोनिल 75% डब्ल्यूपी) @ 400 ग्राम या कोनिका (कासुगामायसिन 5% +  कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम + सिलिको मैक्स (स्टीकर) @ 50 मिली प्रति एकड़ के हिसाब से 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।

👉🏻जैविक उपचार – मोनास-कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस) @ 250 -500 ग्राम/एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>