महिला किसानों को मुफ्त मिलेंगे मोठ के बीज, साथ ही किया जाएगा प्रशिक्षण

देशभर में खरीफ फसल की तैयारी शुरू होने वाली है। किसान भाई अपने क्षेत्र और जलवायु के हिसाब से खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई करेंगे। अच्छी पैदावार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज होने जरूरी हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार ने राज्य की महिला किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है।

प्रदेश सरकार ने महिला किसानों को मोठ के बीज निः शुल्क देने का फैसला लिया है, ताकि फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सके। ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ के तहत राज्य की लघु व सीमांत महिला किसानों को मोठ के प्रमाणित बीज की मिनीकिट्स मुफ्त में दी जाएगी। 

योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा जिन महिलाओं के पास सिंचाई सुविधा उपलब्ध है, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके साथ ही खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। राज्य सरकार ने योजना को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>