प्याज, तरबूज, गेहूँ, लहसुन जैसी सभी फसलें घर बैठे बेचें, खुद करें खरीददारों से बात

रबी फसलों की कटाई के समय पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी फैलने लगी है। कई क्षेत्रों में पिछले साल की तरह फिर लॉक डाउन लग गया है। पर कोरोना की इस दूसरी लहर में आपकी उपज बिक्री में कोई बाधा ना आये इसके लिए ग्रामोफ़ोन हर संभव कार्य कर रहा है। ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार के माध्यम से आप घर बैठे अपनी फसल के खरीददार ढूंढ सकते हैं और सौदा तय कर सकते हैं।

आप अपनी फसल की बिक्री सूची बना सकते है जिसे देख कर खरीददार स्वयं आपको सम्पर्क करेंगे। इसके साथ ही आप ग्राम व्यापार पर मौजूद बहुत सारे भरोसेमंद खरीददारों से स्वयं संपर्क कर सकते हैं और अपनी फसल का सौदा तय कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह आप बड़ी ही अपनी फसल के लिए सही खरीददार ढूंढ सकते हैं और डायरेक्ट बात कर सही भाव भी घर बैठे तय कर सकते हैं। देर ना करें ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से अपनी फसल का सौदा जल्द तय करें।

Share

See all tips >>